herzindagi
How you make bottle planter

Easy Hacks: घर पर रखी इन पुरानी चीजों से बनाएं गमला

कैंची या क्राफ्ट नाइफ का इस्तेमाल करके, सावधानी से प्लास्टिक बोतल को बीच से काट लें, लगभग 1/3 या 1/2 के बीच, जिस पर फूलदान की ऊंचाई आधारित हो सके। 
Editorial
Updated:- 2024-03-15, 11:15 IST

प्लास्टिक बोतल से हाथ से बनाई गई फूलदान बनाना एक आसान DIY प्रोजेक्ट है। इन स्टेप्स का पालन करके आप एक फूलदान बना सकते हैं। आप भी अपने घर पर थोड़े से सामान और क्रिएटिविटी की मदद से खूबसूरत गमले बना सकते हैं। तो आइए देखते हैं, प्लास्टिक की बोतल से गमला बनाने के ये आसान तरीके।

पुरानी चीजों से गमला बनाते समय अपनाएं ये तरीके

गमला बनाने के लिए इकट्ठा करें जरूरत की सामग्री

  • प्लास्टिक बोतल
  • कैंची या क्राफ्ट नाइफ
  • अपनी पसंद के हिसाब से एक्रिलिक पेंट या स्प्रे पेंट
  • पेंट ब्रश अगर आप एक्रिलिक पेंट का इस्तेमाल करने वाले हैं
  • अपनी पसंद से रिबन, मोती या स्टिकर जैसी सजावटी सामग्री इकट्ठा कर सकते हैं
  • मिट्टी, पौधा या बीज

Can I use plastic bottles as plant pots

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: घर में मौजूद इन चीजों में उगाएं पौधें, नहीं करना पड़ेगा गमले खरीदने के लिए खर्च

काटें और रंगें (Simple Cut & Paint)

  • चाहें तो बोतल का लेबल हटाएं और इसे साबुन और पानी से अच्छी तरह धो लें। फिर पूरी तरह से सूखने दें।
  • अब कैंची या क्राफ्ट नाइफ का इस्तेमाल करके, सावधानी से प्लास्टिक बोतल को बीच से काट लें, लगभग 1/3 या 1/2 के बीच, जिस पर फूलदान की ऊंचाई आधारित हो सके। 
  • अब 10 से 15 इंच की एक छड़ी ले लिजिए, जिसका मुंह बोतल की लकड़ी में बैठाया जा सके।
  • अगर लकड़ी का साइज फिट नहीं हो रहा है, तो आप एक छोर पर कपड़े से लपेट सकते हैं।
  • इसके बाद नीचे उसी बोतल के पिछले हिस्से में मिट्टी भर के छड़ी को गाड़ दें।
  • यहां आप बोतल के ऊपरी हिस्से में हर तरफ से छेद कर लें।
  • फिर इसमें सूखी और उपजाऊ मिट्टी डाल लें।
  • अब इस मिट्टी में काई गुलाब यानी Moss Rose का पौधा लगा लें।
  • आप पाएंगे कुछ ही दिनों में ये प्यारा सा गमला आपके गार्जन की खूबसूरती बढ़ा देगा।

Can use plastic bottles as plant pots

इसे भी पढ़ें: खाली दूध के पैकेट को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

सजाने के लिए आप प्लास्टिक पॉट की बाहरी ओर को एक्रिलिक पेंट या स्प्रे पेंट के साथ रंग सकते हैं। रंग सूखने दें। वहीं, इसमें और ज्यादा सजावट के लिए रिबन, मोती या स्टिकर के साथ सजा सकते हैं। गमले को पेंट करें। आप एक समान रंग, पैटर्न या मार्करों के साथ डिजाइन भी बना सकते हैं।

अगर आपकी प्लास्टिक बोतल में पहले से पानी निकलने के लिए पर्याप्त छेद नहीं हैं, तो जरूर किसी नुकीली वस्तु का इस्तेमाल करके पॉट के निचले हिस्से में कुछ छोटे छेद बना सकते हैं। यह आपके पौधे के ग्रोथ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

plastic bottles as plant pots

इसके अलावा घर पर रखी इन पुरानी चीजों से बनाएं गमला 

  • टूटी हुई चाय की केतली: टूटी हुई चाय की केतली को पेंट करें और मिट्टी से भरकर गमले में बदल दें।
  • पुराने जूते: पुराने जूतों को मिट्टी से भरकर गमले में बदल दें। आप जूतों को रंग भी सकते हैं।
  • टिन के डिब्बे: टिन के डिब्बों को पेंट करें और मिट्टी से भरकर गमले में बदल दें।
  • पुराने टायर: पुराने टायरों को पेंट करें और मिट्टी से भरकर गमले में बदल दें।
  • लकड़ी के बक्से: लकड़ी के बक्से को पेंट करें और मिट्टी से भरकर गमले में बदल दें।
  • पुराने कपड़े: पुराने कपड़ों से गमले बनाने के लिए आप मैक्रैम या बुनाई जैसी तकनीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये सिर्फ शुरुआत करने के लिए कुछ ही तरीके हैं। रचनात्मक बनने और अपने हाथों से गमला तैयार करने के लिए दिए गए तरीकों को अपना सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

Image credit: Freepik/Diy tutriols

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।