आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस एक ऐसी चीज बना चुका है, जिसकी जरूरत हर किसी को है। लेकिन, हममें से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें शायद नहीं पता होता है कि उनकी पॉलिसी क्या कवर करती है? कई बार लोग 5 लाख रुपये तक कवर करने वाली हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ले लेते हैं और उन्हें लगता है कि अब सब ठीक है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आपको हार्ट अटैक या कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो जाए, तो क्या आपका हेल्थ इंश्योरेंस इलाज के लिए सभी खर्चों को कवर करेगानियमित
आमतौर पर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कुछ हद तक हॉस्पिटल के बिलों को भरने में आपकी मदद कर सकती है, लेकिन कैंसर, हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों में महंगी दवाएं, फॉलो-अप और हॉस्पिटल में कई बार भर्ती होना भी शामिल होता है। ऐसे में नॉर्मल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके काम नहीं आ सकती है। ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान क्या-क्या कवर करता है। अगर आप कम से कम 24 घंटे के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं, तो यह आपके खर्चो को उठाने में सक्षम होता है। इसमें कमरे का किराया, ICU फीस, डॉक्टर की फीस, सर्जरी का खर्च, दवाइयों का खर्च शामिल होता है। लेकिन, सीरियस इलिनेस की बात आती है, तो यह तस्वीर थोड़ी अलग हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने जा रही हैं? इन बातों का रखें ध्यान, इलाज के समय नहीं होगी परेशानी
ऐसे में, क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस(critical illness insurance) काम आता है, जिसमें अस्पताल के बिल का भुगतान ही नहीं, बल्कि लिस्टेड गंभीर बीमारियों के ट्रीटमेंट के लिए एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है। इस अमाउंट में हॉस्पिटल में भर्ती होने, इलाज में हुए खर्चे को कवर किया जाता है।
अगर आपके पास 20 लाख रुपये का CI कवर है और आपको पता चलता है कि मुझे कैंसर हो गया है, तो बीमा कंपनी आपको 20 लाख रुपये का भुगतान करती है। आप अपनी जरूरत के अनुसार, उसे इलाज, दवाओं, ट्रैवल, अपनी EMI या दैनिक खर्चों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अनुसार, बीमा कंपनियों को गंभीर बीमारियों की सूची दी गई है। जिसके अंतर्गत CI प्लान को बनाया जाता है, जिसमें कैंसर, पहला हार्ट अटैक, ओपन-हार्ट सर्जरी, डायलिसिस की आवश्यकता वाले किडनी फेलियर, स्ट्रोक, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, अल्जाइमर और परमानेंट पैरालिसिस जैसी बीमारियां शामिल होती हैं। हालांकि यह लिस्ट अलग-अलग बीमाकर्ताओं के लिए अलग-अलग हो सकती है, लेकिन टॉप 10-20 गंभीर बीमारियों को हमेशा CI द्वारा कवर किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कौन-सा है? सही पॉलिसी चुनने के आसान टिप्स
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।