आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो अपनी वाइफ का बर्थडे ही भूल जाते होंगे या फिर वाइफ का बर्थडे याद नहीं रहता होगा। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें अपनी वाइफ का बर्थडे याद तो होगा लेकिन बर्थडे वाले दिन गिफ्ट ले जाना भूल जाते होंगे। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि अगर आप कभी भी अपनी वाइफ के बर्थडे पर उनके लिए गिफ्ट ले जाना भूल जाएं तो वो कौन से ऐसे 3 तरीके हैं जिनके जरिये आप उन्हें खुश कर सकते हैं और उनकी नाराजगी से बच सकते हैं।
भूल गए हैं वाइफ का बर्थडे गिफ्ट तो करें ट्रिप प्लान
अगर आपनी वाइफ के बर्थडे पर आप उनके लिए गिफ ले जाना भूल गए हैं तो ऐसे में आप उन्हें सरप्राइज के तौर पर एक ट्रिप पर ले जा सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो कोई टूर भी प्लान कर सकते हैं। इससे वह खुश हो जाएंगी और उन्हें पता भी नहीं चलेगा कि आप गिफ्ट लाना भूल गए हैं।
भूल गए हैं वाइफ का बर्थडे गिफ्ट तो दें ग्रीटिंग कार्ड
अगर आप वाइफ के बर्थडे पर उनके लिए गिफ्ट ले जाना भूल गए हैं तो किसी भी शॉप से एक ग्रीटिंग कार्ड जरूर खरीद लें और साथ ही, गिफ्ट न ला पाने के लिए उनसे दिल से माफ़ी मांगे। इससे आपकी वाइफ तक आपकी भावना पहुंचेगी और वो आप गुस्सा होने के बजाय आपसे खुश हो जाएंगी।
भूल गए हैं वाइफ का बर्थडे गिफ्ट तो जाएं डिनर डेट
अगर आप वाइफ के बर्थडे पर उनके लिए गिफ्ट ले जाना भूल गए हैं तो किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में अपनी वाइफ के साथ डिनर डेट प्लान करें। इससे आपकी वाइफ का गुस्सा उतर जाएगा और उन्हें आपके साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा। यकीनन इससे आपकी वाइफ को अच्छा फील होगा।
अगर आप भी वाइफ के बर्थडे पर गिफ्ट ले जाना भूल जाते हैं तो इन 5 कामों को करके आप आसानी से अपनी वाइफ की नाराजगी से बच सकते हैं और उन्हें खुश कर सकते है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
iamge credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों