हम सभी के घर में कई तरह की चाबियां होती ही हैं। कुछ पुरानी बेकार चाबियों से लेकर घर, अलमारी,गाड़ी व ऑफिस आदि की चाबियों को हम घर में रखते हैं। लेकिन अक्सर यह देखने में आता है कि घरों में चाबी रखने का एक सही स्थान होने के बावजूद हम अपनी चाबियों को अक्सर इधर-उधर रख देते हैं। बाद में, जरूरत पड़ने पर इन्हीं चाबियों को ढूंढने लग जाते हैं। इससे हमें एक ओर बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर वास्तु के अनुसार भी इसे उचित नहीं माना जाता है।
जी हां, घर में चाबियों को रखने के लिए सही स्थान होना आवश्यक है, अन्यथा आपकी किस्मत परताला लगते देर नहीं लगती। वहीं, कुछ स्थान ऐसे होते हैं, जहां पर आपको चाबियां रखने से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको घर की किन जगहों पर चाबियां नहीं रखनी चाहिए
गलत दिशा में ना रखें चाबियां
जब आप घर में चाबियां रख रहे हैं, तो आपको उनके उपयोग के आधार पर ही सही दिशा में चाबीरखनी चाहिए। अक्सर हम सभी चाबियों को एक साथ रख देते हैं। हालांकि, हर चाबी के लिए एक ही दिशा सही नहीं होती है। उदाहरण के लिए, हर दिन इस्तेमाल होने वाली चाबियां जैसे दुकान व ऑफिस की चाबी को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना काफी अच्छा माना जाता है। वहीं, अगर आप तिजोरी की चाबी को उत्तर-पश्चिम की दिशा में रखते हैं तो इससे आपका सारा खजाना व धन धीरे-धीरे खाली होना शुरू हो जाएगा। ऐसी चाबियों के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा काफी अच्छी मानी जाती है, ताकि धन-संपदा में बरकत होती रहे।
इसे भी पढ़ें-घर में चाबियां रखते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान
पूजा स्थान में ना रखें चाबियां
कई बार ऐसा होता है कि हम बिना की-चेन की चाबियों या फिर छोटे साइज की चाबियों को अक्सर पूजास्थान में रख देते हैं। जिससे वे चाबियां कहीं गुम ना हो जाए। लेकिन वास्तव में आपको चाबियों को पूजा स्थान में नहीं रखना चाहिए। अगर आप पूजा स्थान में चाबियों को रखती हैं तो इससे आपका मन पूजा में नहीं लगेगा। साथ ही, उस स्थान की पॉजिटिव एनर्जी भी प्रभावित होगी।
इसे भी पढ़ें-Expert Tips: आमदनी बढ़ाने के लिए लाफिंग बुद्धा को घर में इन जगहों पर रखें
ब्रह्म स्थान में ना रखें चाबियां
चाबियों को कभी भी घर के ब्रह्म स्थान में नहीं रखना चाहिए। अधिकतर चाबियां मेटल की बनी होती हैंऔर जब इन्हें घर के ब्रह्म स्थान में रखा जाता है तो इससे वहां पर नेगेटिविटी पैदा होती है। ऐसा माना जाता है कि इसका असर घर में रह रहे लोगों के आपसी संबंधों पर पड़ता है। इससे उनके बीच प्यार में कमी आ सकती है। इसलिए, भूलकर भी घर के ब्रह्म स्थान में चाबियों को ना रखें।
ईशान कोण में ना रखें चाबियां
चाबियों को घर के ईशान कोण में भी ना रखने की सलाह दी जाती है। दरअसल, चाबियां गंदी होती हैंऔर उन पर लोगों के बार-बार गंदे हाथ लगते रहते हैं। इन चाबियों को कभी कोई साफ भी नहीं करता है। ऐसे में अगर इन्हें ईशान कोण में रखा जाता है, तो उसके भी दूषित होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा, चाबियां मेटल की बनी होती हैं और ईशान कोण में अक्सर मेटल से बनी चीजों को रखने से परहेज करना चाहिए।
तो अब आप भी इन जगहों पर चाबी रखने से बचें और घर में किसी तरह का वास्तुदोष पैदा ना होने दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों