herzindagi
never give these things to others astro tips

Astro Tips: इन 6 चीजों को कभी भी दूसरों की हथेली में न रखें, घर हो जाएगा बर्बाद

अगर आप अपने घर की खुशहाली चाहती हैं, तो आपको ज्योतिष में बताई कुछ चीजों को सीधे ही दूसरों की हथेली में नहीं रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-09-07, 13:09 IST

आपने घर के बड़ों को कई बार कहते हुए सुना होगा कि किसी दूसरे के हाथ में मिर्च रखी, तो समझो हुई लड़ाई। अरे पति को रूमाल देना ही था, तो उसके हाथ में रखने की क्या जरूरत थी वो खुद भी तो उठा सकता था, अब देखना दोनों में अनबन हो कर ही रहेगी।

ऐसी न जाने कितनी अलग तरह की बातें आपने अपनी दादी या नानी के मुंह से कई बार सुनी होंगी। लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि इन बातों का वास्तव में ज्योतिष में भी बड़ा महत्व है। दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी कई चीजें हैं जो एक दूसरे से हथेली में न तो लेनी चाहिए और न ही देनी चाहिए।

किसी दूसरे के हाथ में रखी गई इन चीजों से आपके घर में कलह क्लेश तो हो ही सकती है और आपका धन भी व्यर्थ में व्यय हो सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं जो बाहर वाले की हथेली में रखने की मनाही होती है।

किन चीजों को दूसरों की हथेली में न रखें

ज्योतिष शास्त्र में रोज़मर्रा की बातों को लेकर कई सुझाव दिए जाते हैं और हर एक बात का अपना अलग महत्व है। ऐसे न जाने कितने काम हैं जिनकी मनाही होती है और उसे करने से घर में धन हानि हो सकती है। आइए ऐसी 6 चीजों के बारे में जानते हैं जो किसी की हथेली में रखने से दुर्भाग्य आ सकता है।

लाल या हरी मिर्च

hatheli me mirch na rakhen

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी व्यक्ति को सीधे लाल या हरी मिर्च हाथ में नहीं देनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि अगर आपने किसी व्यक्ति की हथेली में मिर्च दे दी तो उससे कुछ ही दिनों में अनबन हो जाएगी। उनका रिश्ता मिर्च की तरह ही तीखा हो जाता है। इसलिए भूलकर भी किसी की हथेली में मिर्च न रखें।

इसे जरूर पढ़ें: मंगलवार के दिन लाल मिर्च के ये टोटके आजमाएं, मिलेगी कर्ज से मुक्ति और नौकरी के बनेंगे योग

किसी दूसरे की हथेली में न रखें रुमाल

why should not give these things to others

रुमाल को लेकर हमारे ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं जिनका प्रभाव हमारे जीवन में भी पड़ता है। ज्योंतिष में ऐसी मान्यता है कि यदि आप किसी दूसरे के हाथ में रुमाल रखते हैं, तो ये आपके घर के आर्थिक जीवन पर असर डाल सकता है। इसके साथ ही, यह पति पत्नी के बीच संबंधों को खराब करने का कारण भी बनता है।

किसी दूसरे की हथेली में न रखें नमक

do not give salt to others

ज्योतिष के अनुसार नमक न तो कभी किसी से लेना चाहिए और न ही किसी को देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यदि नमक (नमक के टोटके) किसी की हथेली पर रखा गया तो घर में दरिद्रता आ सकती है। वहीं यदि कोई नमक हथेली में लेता है तो वो दूसरे का कर्जदार हो जाता है।

हथेली में न रखें रोटी

शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख है कि रोटी कभी भी किसी को हाथ से नहीं देनी चाहिए। यदि आप रोटी को दूसरे की हथेली पर रखते हैं तो आपके घर में कभी भी बरकत नहीं रहती है।

इसे जरूर पढ़ें: खाने की थाली में एक साथ 3 रोटियां रखना है अशुभ, जानें क्या कहता है शास्त्र

हथेली में न रखें सरसों

do not give mustard to others

ऐसा माना जाता है कि सरसों कभी भी किसी दूसरे की हथेली में रखकर नहीं देनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि सरसों हथेली में देने से घर की लक्ष्मी दूसरे के घर चली जाती है और आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है।

हथेली में न रखें पानी

अगर आप किसी व्यक्ति को पानी पिला रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें कि उसकी हथेली(हथेली पर X का निशान शुभ या अशुभ)में पानी डालकर न पिलाएं। ऐसा करने से आप उस व्यक्ति के कर्जदार हो जाएंगे और कर्ज उतार पाना मुश्किल होगा।

ज्योतिष में बताई इन चीजों को कभी भी दूसरे व्यक्ति की हथेली में न रखें जिससे आपके घर की समृद्धि बनी रहे और मन व्यर्थ की उलझनों में पड़े। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।