आप में से कई लोगों ने सुना होगा कि घर से कीड़े दूर रखने के लिए बगीचे या घर की बालकनी में गेंदे के फूल का पौधा जरूर लगाना चाहिए। गेंदे के फूल देखने में खूबसूरत लगने के साथ पूजा में भी इस्तेमाल में लाये जाते हैं। यही नहीं बालों और चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी इन फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ तरह की मिठाइयां बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किचन में भी किया जाता है। यही नहीं ये पौधा घर में बहुत आसानी से उगाया जा सकता है और बहुत कम देखभाल करने के बाद भी इसकी ग्रोथ बहुत तेजी से होती है।
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं गेंदे के फूल से तैयार होने वाले कीटनाशक स्प्रे के बारे में। इस स्प्रे को आप बहुत आसानी से घर पर तो बना ही सकती हैं, साथ ही यह प्राकृतिक स्प्रे आपको किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना ही कीड़ों को दूर भगाने में मदद भी करता है।
कई माली पौधों पर नेमाटोड और अन्य कीटों को पीछे हटाने के लिए टमाटर के पास गेंदे के पौधे लगाते हैं। गेंदे के पेड़ और फूल के आस-पास कभी-कभार घुन या एफिड को छोड़कर बहुत कम कीट मिलते हैं। यह माना जाता है कि मैरीगोल्ड्स या गेंदों की तीखी गंध बगीचे में जाने से कई कीटों को हतोत्साहित करती है जिससे वो दूर भाग जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके सूखे हुए फूल से घर पर उगाएं गेंदे का पौधा
आप घर में मक्खियों, मच्छरों, शतावरी भृंग, टमाटर हॉर्नवॉर्म और पत्ती काटने वाले कीटों को दूर भगाने के लिए एक मैरीगोल्ड स्प्रे बना सकते हैं। यह घर का बना कार्बनिक बग स्प्रे आपके घर के भीतर और पौधों पर लागू किया जा सकता है और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है।
इसे जरूर पढ़ें: इसे जरूर पढ़ें: क्या आप जानती हैं पौधों के लिए भी लाभकारी है हल्दी
इस तरह आसानी से आप घर पर गेंदे के फूलों से कीटनाशक स्प्रे तैयार करके कीड़े मकोड़ों को दूर भगा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: free pik and unsplash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।