आप में से कई लोगों ने सुना होगा कि घर से कीड़े दूर रखने के लिए बगीचे या घर की बालकनी में गेंदे के फूल का पौधा जरूर लगाना चाहिए। गेंदे के फूल देखने में खूबसूरत लगने के साथ पूजा में भी इस्तेमाल में लाये जाते हैं। यही नहीं बालों और चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी इन फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ तरह की मिठाइयां बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किचन में भी किया जाता है। यही नहीं ये पौधा घर में बहुत आसानी से उगाया जा सकता है और बहुत कम देखभाल करने के बाद भी इसकी ग्रोथ बहुत तेजी से होती है।
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं गेंदे के फूल से तैयार होने वाले कीटनाशक स्प्रे के बारे में। इस स्प्रे को आप बहुत आसानी से घर पर तो बना ही सकती हैं, साथ ही यह प्राकृतिक स्प्रे आपको किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना ही कीड़ों को दूर भगाने में मदद भी करता है।
गार्डन के कीड़ों को भगाए
कई माली पौधों पर नेमाटोड और अन्य कीटों को पीछे हटाने के लिए टमाटर के पास गेंदे के पौधे लगाते हैं। गेंदे के पेड़ और फूल के आस-पास कभी-कभार घुन या एफिड को छोड़कर बहुत कम कीट मिलते हैं। यह माना जाता है कि मैरीगोल्ड्स या गेंदों की तीखी गंध बगीचे में जाने से कई कीटों को हतोत्साहित करती है जिससे वो दूर भाग जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके सूखे हुए फूल से घर पर उगाएं गेंदे का पौधा
कैसे बनाएं गेंदे के फूल से कीटनाशक स्प्रे
आप घर में मक्खियों, मच्छरों, शतावरी भृंग, टमाटर हॉर्नवॉर्म और पत्ती काटने वाले कीटों को दूर भगाने के लिए एक मैरीगोल्ड स्प्रे बना सकते हैं। यह घर का बना कार्बनिक बग स्प्रे आपके घर के भीतर और पौधों पर लागू किया जा सकता है और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है।
कैसे बनाएं गेंदे के फूल से कीटनाशक स्प्रे
आवश्यक सामग्री
- बेकिंग सोडा -1 चम्मच
- गेंदे के फूल की पंखुड़ियां -2 कप
- लहसुन - 10 कलियां
- पानी -आवश्यकतानुसार
- स्प्रे बोतल -1
बनाने का तरीका
- सबसे पहले गेंदे की पंखुड़ियों को अच्छी तरह धोकर मिक्सर में पेस्ट बनाएं।
- एक जार में इस पेस्ट को रखें और इसे 2 दिनों के लिए एक शांत अंधेरे स्थान पर रख दें। बीच-बीच में इस हिलाते रहें।
- 2 दिन बीत जाने के बाद इस मिश्रण में लहसुन का पेस्ट और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- तरल को अंतिम रूप देने के लिए इस मिश्रण को किसी कपड़े से छान लें।
- तैयार लिक्विड को एक स्प्रे बोतल में डालें और लगभग 6 कप पानी डालकर पतला करें।
- रेफ्रिजरेटर में मैरीगोल्ड स्प्रे स्टोर करें। इसे कम से कम 2 सप्ताह तक रखना चाहिए।
इस्तेमाल का तरीका
- तैयार कीटनाशक स्प्रे को घर के कोनों में स्प्रे कर दें। इसकी गंध से मच्छर और मक्खियां दूर भाग जाएंगी।
- गार्डन में यदि किसी पौधे की पत्तियों पर कीड़े हो रहे हों तब भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
- ध्यान रखें कि इस स्प्रे का इस्तेमाल किसी सफ़ेद कपड़ों में करने से बचें अन्यथा इसमें दाग लग सकता है।
- यह कीटनाशक स्प्रे पूरी तरह से प्राकृतिक है। इसलिए इसका बच्चों पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
इस तरह आसानी से आप घर पर गेंदे के फूलों से कीटनाशक स्प्रे तैयार करके कीड़े मकोड़ों को दूर भगा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: free pik and unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों