DIY: घर में रखी पुरानी डलिया से बनाएं फ्लावर पॉट

Reuse Ideas: सब्जी और फल रखने वाली डलिया की मदद से आप अपने घर को डेकोरेट करने के लिए फ्लावर पॉट बना सकती हैं। यहां जानिए कैसे?

what can I do with old gift baskets

DIY: डलिये या बास्केट का इस्तेमाल लगभग हर किचन में सब्जी और फलों आदि को रखने के लिए किया जाता है। यह देखने में भले ही एक मामूली चीज लगता है। पर, लोग इसे कई तरह से इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, एक समय ऐसा भी आता है, जब ये डलिया टूट जाती है या फिर खराब हो जाती है। ऐसी स्थिति में लोग इसे फेंक देते हैं। हालांकि, आप इसका उपयोग घर मे किसी और तरीके से भी कर सकती हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। आप घर में मौजूद डलिया से एक खूबसूरत फ्लावर पॉट बना सकती हैं।

डलिया से फ्लावर पॉट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

DIY ideas for craft

  • टूटी या पुरानी प्लास्टिक की डलिया
  • कैंची
  • ग्लू
  • आर्टिफिशियल फ्लावर
  • कलरफुल पेपर
  • दवा की खाली बोतल

डलिये से कैसे बनाएं फ्लावर पॉट? (How To Make Flower Pot With Old Basket)

home made decoration items  from waste material

  • डलिये की मदद से फ्लावर पॉट बनाने के लिए आपको सबसे पहले घर में मौजूद पुरानी या खराब हुई बास्केट को लेना है।
  • अब, बास्केट के ऊपरी हिस्से को काट कर हटा लें।
  • इसके बाद, जाली वाले एरिया को कैंची की मदद से पतले-पतले काट कर एक जगह इकट्ठा कर लें।
  • फिर, सारे कटे हुए मटेरियल को एक जगह एक प्वॉइंट पर जमा करके पकड़ लें।
  • इसे पतले धागे या फिर रबर की सहायता से बांध लें। चूंकि, बास्केट गोल शेप की थी। ऐसे में इसकी कटिंग भी कर्वी दिखेगी।
  • अब, दवा की खाली छोटी बोतल को लेकर ऊपर तैयार किए गए बास्केट के टुकड़े को डाल देना है।
  • इसके बाद, उस बोतल को सजाने के लिए आप चाहें तो कलरफुल पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • पॉट तैयार है, अब आपको आर्टिफिशियल फ्लावर को लेकर इसमें थोड़ी-थोड़ी गैप पर चिपका देना है।
  • बस फ्लावर पॉट पूरी तरह से बनकर तैयार है। आप इसे घर में कहीं पर भी रखकर डेकोरेशन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • डलिये से फ्लावर पॉट तैयार करने से पहले इसमें जमी गंदगी को धोकर साफ कर लें।
  • कैंची से काटते वक्त इधर-उधर न देखें। पूरे ध्यान से कटिंग करें।
  • अच्छी क्वालिटी की ग्लू का ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Amazon, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP