रोशनी के त्यौहार दिवाली पर लोग अपने घर को सजाने के लिए दीयों और लाइट्स का इस्तेमाल खूब करते हैं। लेकिन इस बार आप अपने घर को और भी अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो लालटेन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन दिनों कई ऐसे तरीके हैं जिसकी मदद से आप लालटेन घर पर खुद भी बना सकती हैं। यह लालटेन न सिर्फ दिखने में खूबसूरत होंगे बल्कि घर को यूनिक लुक भी देंगे। हालांकि दिवाली पर हर तरीके की लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आज हम बता रहे हैं कुछ DIY दीवाली लालटेन आइडिया जो त्योहार पर घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
जार लालटेन
जार का इस्तेमाल घर में कई कामों के लिए किया जाता है, ऐसे में आप चाहे तो इसे घर को सजाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक खाली और पुराना जार लें और उसे पेंट कर दें और उसे रिबन या फिर कलरफुल पेपर से डेकोरेट कर दें। जब आप इसे तैयार कर लें तो इसके अंदर एक मोमबत्ती रख दें। आप इस जार को घर में टांग सकती हैं या फिर टेबल पर रख सकती हैं। यह आपके कमरे को न सिर्फ रौशन करेगा बल्कि खूबसूरती भी बढ़ाएगा।
पेपर लालटेन
इन दिनों ऑनलाइन ट्यूटोरियल की मदद से आप पेपर झूमर बना सकती हैं। पेपर की मदद से झूमर तैयार करने के बाद आप उसे फेयरी लाइट्स के जरिए डेकोरेट कर दें। अगर आपके पास फेयरी लाइट्स नहीं है तो ब्लब का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप पेपर हैंगिंग या क्लॉथ हैंगिंग भी खरीद सकती हैं और उनके चारों ओर फेयरी लाइट्स लपेट दें, यह बेहद खूबसूरत दिखेगा।
बॉटल लालटेन
हम अक्सर अपने घर से खाली बॉटल फेंक देते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे घर को डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। खास कर बियर और वाइन बॉटलों को। इसका इस्तेमाल दिवाली के मौके पर घर को सजाने के लिए आसानी से किया जा सकता है। वाइन और बियर बॉटलों के अंदर फेयरी लाइट्स को डाल दें या फिर आप इसे बाहर से भी लपेट सकती हैं। आप चाहें तो इसे ड्राइंग रूम या फिर गार्डन एरिया में रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Happy Diwali 2019: दिवाली पर बच्चों को इन एक्टिविटीज में शामिल कर उनके साथ मजबूत करें अपनी बॉन्डिंग
हुला हूप लालटेन
दिवाली के मौके पर घर को सजाने के लिए कुछ क्रिएटिव तरीके ढूंढ रही हैं तो आप हुला हूप लालटेन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके ऊपर फेयरी लाइट्स को लपेट दें। इन दिनों मार्केट में भी रेडीमेड हुला हूप लालटेन मौजूद हैं जिन्हें फेयरी लाइट्स से डेकोरेट किया जा सकता है। अगर आप लिविंग रूम को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो हुला हूप से डेकोरेट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Diwali Celebration 2020: इस दिवाली अपने बच्चों को ये '4 बातें' जरूर बताएं
ट्री लाइटिंग
घर के अलावा अपने गार्डन स्पेस को भी जरूर डेकोरेट करें। फेयरी लाइट्स और एलईडी की मदद से आप इसे डेकोरेट कर सकती हैं। अगर आपके पास अधिक समय नहीं है तो आप सिर्फ फेयरी लाइट्स पेड़ों पर लपेट दें। फेयरी लाइट्स से आपका गार्डन रौशन हो जाएगा। पेड़ों के अलावा फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल पौधों को डेकोरेट करने के लिए भी किया जा सकता है। यह आपके गार्डन को यूनिक लुक देगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों