Diwali 2022: दिवाली का त्योहार पूरा भारत में बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पर्व के दौरान मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हम तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं।
माना जाता है कि मां लक्ष्मी उसी हर में निवास करती हैं जहां सफाई होती है। ऐसे में आप भी इस दिवाली अपने घर की अच्छे से साफ-सफाई जरूर करें। हमारे घर में कुछ ऐसी चीजें जरूर होती हैं जो अशुभ होती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।
टूटा सामान
हम अक्सर घर मके टूटे सामान का इस्तेमाल करके भी काम चलाते रहते हैं लेकिन टूटा सामना घर के लिए शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में फर्नीचर से लेकर टूटेहुई साइकिल जैसे हर सामान को घर से बाहर निकाल दें।
इसे भी पढ़ेंः Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश
खराब बर्तन
खराब और गंदे बर्तनों को भी हम बहुत बार संभाल कर रखते हैं। अगर आपने भी रसोई में खराब और जले बर्तन संभाल कर रखे हुए हैं तो उन्हें तुरंत फेंक दें। खराब बर्तनों कोरसोई में रखना अच्छा नहीं माना जाता है।
खंडित मूर्ति
मंदिर की सफाई करते वक्त या पूजा के दौरान अगर आपसे कोई मूर्ति टूट गई है तो उसे भी दिवाली की साफ-सफाई के दौरान निकाल दें। मंदिर में रखी हरमूर्ति पूरी होनी चाहिए क्योंकि खंडित मूर्ति रखना अशुभ माना जाता है।
खराब जूते चप्पल
घर के बाहर या अंदर चप्पलों का ढेर लगाकर रखना भी उचित नहीं माना जाता है। बेहतर यही है कि आप खराब जूतें-चप्पलों को सफाई करते वक्त फेंक दें। वहीं अगर आपकुछ जूतों को कम पहनते हैं तो उन्हें भी अच्छे से साफ करके और संभाल कर रखें।
कूड़ा कर दें घर से बाहर
कुछ लोग घर में ढेर सारा कूड़ा इकट्ठा करने के बाद में एक साथ फेंकते हैं। ऐसा करना भी गलत है। रोजाना आपके घर से जितनी भी कूड़ा निकले उसे साथ के साथ फेंकदें। कम शब्दों में समझें तो ऐसी कोई भी चीज जो घर को गंदा बनाएं उसे घर में ना रखें।
इसे भी पढ़ेंःDiwali 2022:आखिर क्यों गणेश लक्ष्मी पूजन में चढ़ाया जाता है खील और बताशे का प्रसाद?
इन बातों का ध्यान रख आप दिवाली पर मां लक्ष्मी को आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं। साथ ही अगर आप दिवाली से जुड़ा कोई और उपाय जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Pinterest, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों