herzindagi
Divyanka tripathi yeh hai mohabbatein actress cute video

‘यह है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस दिव्याकां त्रिपाठी का देखें दम, पति विवेक के साथ ऐसा लड़ाया पंजा

‘यह है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस दिव्याकां त्रिपाठी को आपने अब तक बहूरानी के रूप में देखा होगा मगर, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पति विवेक के साथ पंजा लड़ाते हुए नजर आ रही हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-03-28, 19:01 IST

दिव्‍यांका त्रिपाठी यह नाम टीलिविजन इंडस्‍ट्री का सबसे पॉपुलर नाम बन चुका है। एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘यह है मोहब्‍बतें’ से मिली पॉपुलारिटी के बाद दिव्‍यांका त्रिपाठी जैसी बहूरानी की डिमांड असल‍जिंदगी में हर घर में बढ़ गई। टीवी स्‍क्रीन पर दिव्‍यांका को लोगों ने इतना पसंद किया कि असल जिंदगी में भी लोग उनकी लाइफ से जुड़ी बातों को जानने में इंट्रेस्‍ट लेने लगे। खासतौर पर जब से दिव्‍यांका की शादी हुई तब से लोग उनको इंस्‍टाग्राम पर भी फॉलो करने लगे। अपने हसबैंड वि‍वेक दाहिया के साथ दिव्‍यांका हमेशा ही तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं। कभी पति के साथ ट्रिप की तस्‍वीरें तो कभी डिनर डेट की तस्‍वीरें, दिव्‍यांका पोस्‍ट करती रहती हैं। दिव्‍यांका के फैंस भी उनकी इन तस्‍वीरों को देखना खूब पसंद करते हैं। इस बार दिव्‍यांका ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह अपनी पति विवेक के साथ हैं। आए देखते हैं कि वीडियो में क्‍या है। 

इसे जरूर पढ़ें:  दिव्‍यांका त्रिपाठी ने 10 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी यूं की सेलिब्रेट देखें तस्‍वीरें

Divyanka tripathi yeh hai mohabbatein actress cute video

दिव्‍यांका त्रिपाठी का लेटेस्‍ट वीडियो 

गौरतलब है कि दिव्‍यांका त्रिपाठी अब टीवी सीरियल ‘यह हैं मोहब्‍बतें’ को अलविदा कह चुकी हैं। दिव्‍यांका त्रिपाठी अब रियालिटी शो ‘द वॉइस’ में एंकरिंग कर रही हैं। दिव्‍यांका पहली बार किसी शो को होस्‍ट कर रही हैं। इस शो में बहूरानी से काफी हट कर दिव्‍यांका को काफी ग्‍लैमरस दिखाया गया है। शो के दौरान की कई तस्‍वीरें दिव्‍यांका अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। इन तस्‍वीरों में कई बार उनके हसबैंड विवेक भी नजर आते हैं। दिव्‍यांका ने एक वीडियो शेयर किया है।

 

 

 

View this post on Instagram

#ArmWrestlings be like....

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) onMar 26, 2019 at 6:35am PDT

यह वीडियो शो का तो नहीं है मगर, इसमें दिव्‍यांका त्रिपाठी अपने पति के साथ नजर आ रही हैं और दोनों ही एक दूसरे के साथ मजाक मस्‍ती में पंजा लड़ाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों ही बड़े क्‍यूट नजर आ रहे हैं। इससे पहले दिव्‍यांका एक और बेहद क्‍यूट तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं। इस तस्‍वीर में विवेक च्‍यूइंगम से बबल फुला रहे हैं और दिव्‍यांका उसे किस कर रही हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: छोटे कपड़ों से कुछ नहीं होता, सोच बड़ी होनी चाहिए- दिव्यांका त्रिपाठी

Divyanka tripathi yeh hai mohabbatein actress cute video

2000 से भी ज्‍यादा पोस्‍ट हैं 

दिव्‍यांका त्रिपाठी इंस्‍टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। वह अपनी लाइफ से जुड़े लगभग सारे महत्‍वपूर्ण ईवेंट्स को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। दिव्‍यांका ने जब से इंस्‍टाग्राम ज्‍वाइन किया है तब से अब तक वह 2000 से भी ज्‍यादा पोस्‍ट कर चुकी हैं। दिव्‍यांका अपनी बेहद अट्रैक्टिव तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती हैं। हालहि में दिव्‍यांका अपनी फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड गई थीं। यहां की दिव्‍यांका ने कई तस्‍वीरें और विडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए थे। इन तस्‍वीरों पर बहुत सारे लाइक्‍स और कमेंट्स भी आए थे।

 

वैसे दिव्‍यांका ने काफी टीवी सीरियल्‍स में काम किया है मगर उन्‍हें पहचान टीवी सीरियल ‘यह है मोहब्‍बतें’ से मिली है। फिलहाल दिव्‍यांका ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं इन तस्‍वीरों में उन्‍हें 10 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी मनाते हुए साफ देखा जा सकता है। दिव्‍यांका ने अपने घर को गब्‍बारों और गुलाब से सजाया है। 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।