जब भी रवीना टंडन के पूरे बॉलीवुड करियर के सुपरहिट सॉन्ग की बात होती है तो उसमें टिप-टिप बरसा पानी गाने का नाम अवश्य लिया जाता है। यह एक ऐसा गाना था, जिसमें रवीना टंडन का बोल्ड अवतार देखने को मिला था। यह गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया था।
फिल्म से ज्यादा लोगों ने इस गाने को पसंद किया और यह रवीना टंडन के फिल्मी करियर के बेस्ट सॉन्ग में से एक बन गया है। इस गाने में रवीना टंडन के साथ अक्षय कुमार नजर आए थे। उनके ऑन-स्क्रीन रोमांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद ही अक्षय और रवीना की लव स्टोरी भी शुरू हो गई थी।
हालांकि, बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि इस फिल्म व गाने में रवीना नहीं, बल्कि दूसरी एक्ट्रेस काम करने वाली थी। उस अदाकारा को फिल्म के लिए साइन भी कर लिया गया था। लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि यह फिल्म रवीना की झोली में आ गई और साथ ही इसके फेमस सॉन्ग ने लाखों-करोड़ों लोगों को रवीना का दीवाना बना दिया। तो चलिए जानते हैं कि कौन थी वह एक्ट्रेस-
दिव्या भारती थी पहली पसंद
इस फिल्म के लिए रवीना टंडन नहीं, बल्कि दिव्या भारती पहली पसंद थीं। उस दौर में दिव्या भारती सुपरहिट हीरोइन थीं और हमेशा ही उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिला करते थे। उन्हें इस फिल्म के लिए भी साइन किया गया था और साइनिंग अमाउंट मिलने के बाद दिव्या भारती ने फिल्म के लिए पांच दिनों तक शूटिंग भी की थी। हालांकि, बाद में इस फिल्म को रवीना टंडन के साथ पूरा किया गया।
इसे भी पढ़ें:आलिया भट्ट के पास हैं लाखों के बैग और आउटफिट, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
इसलिए किया गया रवीना टंडन को सलेक्ट
यह फिल्म व गाने की सक्सेस रवीना टंडन की किस्मत में थी और इसलिए दिव्या भारती के साथ शूटिंग शुरू होने के बाद भी यह फिल्म रवीना टंडन को मिली। दरअसल, उस फिल्म की शूटिंग 5 दिनों तक करने के बाद दिव्या भारती की आकस्मिक मौत हो गई थी। उनकी इस तरह हुई डेथ से पूरा बॉलीवुड हिल गया था। जिसके बाद इस फिल्म के लिए रवीना टंडन को साइन किया गया।
गाना शूट करने से किया था मना
यह गाना काफी सेन्शुअस था और इसलिए उन्होंने इस गाने को शूट करने से मना कर दिया था। दरसअल, उस गाने में एक-दो सीन ऐसे थे, जिसे करने में रवीना सहज नहीं थीं। उन्हें लग रहा था कि इस गाने को देखने के बाद उनके पिता को अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन बाद में जब मेकर्स ने रवीना को समझाया तो वह इसके लिए तैयार हो गईं। यहां तक कि इस गाने की शूटिंग के दौरान रवीना को तेज बुखार था, लेकिन फिर भी उनके एक्सप्रेशन से करोड़ों फैन्स का दिल जीत लिया।
इसे भी पढ़ें:लाखों में लैंप- डस्टबिन समेत इन महंगी चीजों को बेच रही हैं गौरी खान
रणवीर को सेट से निकलवाया था बाहर
इस गाने से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा यह भी था कि इस गाने की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन ने रणवीर सिंह को सेट से ही बाहर निकलवा दिया था। दरअसल, यह गाना काफी सेन्शुअस था। अमूमन इस तरह के सीन्स की शूटिंग के दौरान बेहद ही लिमिटेड लोगों को सेट पर रहने की अनुमति होती है। लेकिन उस समय गाने की शूटिंग के दौरान एक छोटा बच्चा भी सेट पर था, जिसके कारण रवीना काफी डिस्टर्ब हो रही थीं और ठीक ढंग से एक्सप्रेशन नहीं दे पा रही थीं। ऐसे में उन्होंने उस बच्चे को सेट से बाहर निकलवा दिया था। वह बच्चा और कोई नहीं, बल्कि रणवीर सिंह ही थे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों