मानसून में केरोसिन ऑयल घर के इन 4 कामों को कर सकता है आसान, जानिए कैसे

इस लेख को पढ़ने के बाद बारिश के मौसम में होने वाली घर की कई परेशनियों को केरोसिन ऑयल की मदद से हल कर सकते हैं। 

different uses of kerosene oil during monsoon

पेट्रोल और डीजल के आगे शायद हर कोई केरोसिन ऑयल को भूल चुका है। लेकिन कुछ वर्ष पहले हर घर में यह तेल होता था। आज भी गांव में सबसे अधिक इसी ऑयल को महत्व दिया जाता है। आज भी गांव के कई लोग दीया या लालटेन जलाने के साथ-साथ घर की कई परेशानियों को हल करने के लिए केरोसिन ऑयल का ही इस्तेमाल करते हैं। जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप एक नहीं बल्कि इन 4 बरसाती परेशानियों को हल कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

चीटियों की परेशानी करें दूर

Kerosene Oil Uses During Monsoon for ant

बारिश के मौसम में अगर सबसे अधिक कोई किसी चीज से परेशान रहता है तो वो चीटियों से परेशान रहता है। कभी चीटियां नाली से निकलने लगती हैं तो कभी बाथरूम से, कभी किचन से तो कभी किसी अन्य स्थान से घर में पहुंच जाती हैं। ऐसे में अगर आप बारिश के मौसम में घर में लगने वाली चीटियों से परेशान रहते हैं तो फिर आप केरोसिन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एक लीटर पानी में एक कप केरोसिन ऑयल को डालकर मिक्स कर लीजिए।
  • अब स्प्रे बोतल में भरकर चीटियां लगने वाली जगहों पर छिड़काव कर दें।
  • इस प्रक्रिया को एक से दो बार करें। इससे चीटियां कभी भी नहीं लगेंगी।
  • तेज महक के चलते चीटियां कभी भी घर में नहीं आएंगी।

प्लांट का रखें ध्यान

Kerosene Oil Uses During Monsoon for plant

बारिश के मौसम में सिर्फ चीटियां ही घर में नहीं लगती हैं बल्कि ऐसे कई कीड़े भी लगते हैं जिसकी वजह से पौधे मर जाते हैं। कई बार बारिश के मौसम में पौधे पर सफ़ेद फंगस जाते हैं, इसलिए प्लांट से बरसाती कीड़ों को दूर रखने के लिए आप केरोसिन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले केरोसिन ऑयल और एक लीटर पानी को अच्छे से मिक्स कर दें।
  • अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर पौधे के पासपास अच्छे से छिड़काव कर दें।
  • इससे पौधे के ऊपर किसी भी तरह के कीड़े नहीं लगेंगे।
  • नोट: आप पौधे पर इसका छिड़काव न करें।

जंग की परेशानी को करें दूर

Kerosene Oil Uses During Monsoon for remove rust

बारिश के मौसम में पानी पड़ने की वजह से लोहे की दरवाजा या लोहे की खिड़की में जंग लग जाती है। कई बार जंग लगने की वजह से दरवाजे या खिड़की ठीक से नहीं खुलते हैं। ऐसे में आप इस परेशानी को दूर करने के लिए केरोसिन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे जंग कुछ ही देर में हट सकती है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले जंग वाली स्थान से पानी को अच्छे से पोंछ लें।
  • अब जंग वाली जगह पर केरोसिन ऑयल को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद सैंडपेपर से रगड़े। इससे जंग आसानी से निकल जाएगी।

इन कामों में भी कर सकते हैं इस्तेमाल

बारिश के मौसम में केरोसिन ऑयल की मदद से अन्य कई कामों को भी आसान कर सकते हैं। जैसे-अगर मानसून के मौसम में लकड़ी के फर्नीचर में किसी भी तरह का कीड़ा लग रहा है तो उसे भगाने के लिए आप केसोरिन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नाली से आने वाली बदबू या कीड़े को दूर भगाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks,cldnry.s)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP