घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये 4 तरह के डिजाइनर पर्दे, मेहमान करेंगे वाहवाही

पर्दे आपके घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। ऐसे इन पर्दों का चुनाव अपने कमरे को ध्यान में रखकर करना चाहिए। 

curtain and its types

हम सभी अपने घर को बेहद खूबसूरत बनाना चाहते हैं। इसलिए हम घर की सजावट का हर सामान बहुत सोच-समझकर चुनते हैं। घर के पर्दे भी इन्हीं सजावट की चीजों में से एक हैं। बेहतर पर्दे न ही केवल घर में रोशनी लेकर आते हैं, बल्कि आपकी आखों को भी आराम और सुकून देते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको अलग-अलग तरह के पर्दों के बारे में बताएंगे। जो आपके घर की खूबसूरती बढ़ा देंगे। तो देर किस बात की आइए जानते हैं, इन अलग-अलग प्रकार के पर्दों के बारे में-

शियर पर्दे

different types of curtains

हल्के और रौशन दार पर्दों को Sheer Curtain कहा जाता है। इन पर्दों का कपड़ा बेहद मुलायम होता है, जिससे कमरों में धूप आसानी से आ सकती हैं। अगर आप किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर रहते हैं, तो इस तरह के पर्दे हवा को आसानी से कमरे तक आने देते हैं।

ब्लैकआउट पर्दे

know different types of curtains

मोटे फैब्रिक वाले पर्दों को Blackout Curtain कहा जाता है। अगर आप अपने कमरे में पूरी तरह से अंधेरा रखना चाहते हैं, तो इस तरह के पर्दे बड़े काम के होते हैं। ये ज्यादातर डार्क कलर में आते हैं। इस कारण इनमें रौशनी क्रॉस नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें-पर्दों पर लग गए हैं दाग तो साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

वैलेंस पर्दे

इस तरह के पर्दे आकार बेहद छोटे होते हैं। इन्हें पर्दे की रॉड के ऊपर लगाया जाता है। वैलेंस पर्दों को खासतौर पर खिड़कियों पर लगाया जाता है।

लेस पर्दे

what are lace curtains

आपने लेस की ड्रेस या फैशन आइटम्स देखें होंगे। लेकिन आजकल लेस वाले पर्दे भी काफी चलन में हैं। ये पर्दे काफी हद तक पारदर्शी होते हैं। कमरों की सजावट के लिए लेस वाले ज्यादा बेहतर होते हैं, लेकिन इससे कोई प्राइवेसी नहीं रहती है।

इसे भी पढ़ें- परदे खरीदते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान, नहीं होगी कोई गलती

ब्लाइंड पर्दे

what is blind curtain

आपने हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल लाइन में पर्दे देखे होगें। ये मोटे होने के साथ-साथ आपको मनचाही रोशनी देते हैं। साथ ही इस तरह ज्यादातर मोटे कपड़े या प्लास्टिक के होते हैं। आप इन पर्दों को अपने ऑफिस या सिटिंग एरिया में लग सकते हैं।

तो ये थे मार्केट में आने वाले तरह-तरह के डिजाइनर पर्दे, जो आपके घर की प्राइवेसी और खूबसूरती को बरकरार रखते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP