यूं तो हर दिन भारत मां के आशिर्वाद से शुरू होता है लेकिन कुछ दिन थोड़े खास होते हैं। जैसे जल्द ही 26 जनवरी आने वाली है। ऐसे में अभी से ही लोगों के मन में परेड देखने की उत्सुकता शुरू हो गई है। ना सिर्फ 26 जनवरी बल्कि 15 अगस्त के दिन भी भारत का हर नागरिक देश भक्ति में डूबा होता है।
15 अगस्त और 26 जनवरी से याद आया कि क्या आप इन दोनों दिनों के बीच का अंतर बता सकते हैं? जी हां, बहुत से लोगों को गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के बीच का अंतर नहीं पता है। तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में।
सालों की गुलामी के बाद 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। इस वजह से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं, 26 जनवरी, 1950 को हमारे देश में संविधान लागू किया गया था। इस वजह से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। दोनों राष्ट्रीय पर्व के खास मौके पर नेशनल फ्लैग फहराया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः Independence Day Quotes in Hindi: दिल में देशभक्ति का जज्बा जगाना है तो अपनों को भेजें ये देशभक्ति मैसेज
View this post on Instagram
आमतौर पर हम लोग यही समझते हैं कि गणतंत्रत और स्वतंत्रता दिवस पर झंडे को एक ही तरीके से फहराया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि असल में ऐसा बिल्कुल नहीं है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडे को नीचे से रस्सी के जरिए खींचकर फहराया जाता है जिसे ध्वजारोहण कहते हैं।
वहीं 26 जनवरी के मौके पर तिरंगा ऊपर ही बंधा होता है जिसे झंडा फहराना कहते हैं। साथ ही 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं। वहीं 26 जनवरी को राष्ट्रपति झंडा फहराता है। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से ध्वजारोहण किया जाता है। वहीं गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर झंडा फहराया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः 15 अगस्त को सिर्फ आजादी ही नहीं बल्कि और भी यादें जुड़ी हैं इसके साथ, आप भी जानें
15 अगस्त के दिन परेड का आयोजन नहीं होता है। इस दिन नई दिल्ली के लाल-किले पर देश के प्रधानमंत्री के द्वारा झंडा फहराया जाता है। वहीं 26 जनवरी पर सैनिकों, अर्धसैनिक बलों परेड होती है। इस परेड में अलग-अलग सेवा के सैनिक सुंदर प्रस्तुति करते दिखते हैं।
उम्मीद है आपको अब दोनों दिनों के बीच का अंतर पता चल गया होगा। ऐसी ही किसी और जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।