बॉलीवुड के गलियारों से कब कैसी खबर सामने आ जाए इसका कुछ नहीं पता। कुछ घंटो पहले दीया मिर्जा से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल दीया मिर्जा की भतीजी का निधन हो गया है। इस बारे में खुद दीया मिर्जा ने जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी भतीजी तान्या काकड़े का निधन कार एक्सीडेंट के दौरान हुआ है। कहा जा रहा है कि वो अपने दोस्तों के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट से घर की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान उनका एक्सिडेंट हुआ और उनकी मृत्यु हो गई। इस खबर से न केवल तान्या का परिवार बल्कि बॉलीवुड के सितारे भी बहुत दुखी हैं। आप भी जानें दीया मिर्जा ने पोस्ट शेयर कर अपनी भतीजी तान्या के बारे में क्या कहा है।
View this post on Instagram
तान्या काकड़े के निधन के बाद दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने तान्या की फोटो शेयर करके कैप्शन में लिखा "मेरी भतीजी.. मेरी बच्ची.. मेरी जान...अब इस दुनिया में नहीं रही। तुम जहां भी रहो, तुम्हें शांति और प्यार मिले... आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगी। ओम शांति।" कहा जा रहा है कि दीया मिर्जा अपनी भतीजी के बहुत करीब थीं। ऐसे में तान्या की अचानक हुई मृत्यु से उन्हें बहुत बुरा लगा है। दीया के फैंस उनकी भतीजी के लिए लगातार कमेंट सेक्शन में कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं नामी स्टार्स ने भी शोक प्रकट किया है। (क्या सच में मुगल बादशाह अपनी बेटियों की नहीं करते थे शादी?)
इसे भी पढ़ेंःगौरी खान की वजह से परदेस फिल्म के इस गाने की शाहरुख़ ने नहीं की थी शूटिंग
इस दुख की घड़ी ने दीया मिर्जा के साथ ढेर सारे कलाकार खड़े हुए हैं। उनके पोस्ट पर रिद्धिमा कपूर साहनी, ईशा गुप्ता, स्मृति खन्ना, गौहर खान, भावना पांडे और राहुल देव जैसे कई कलाकारों ने सांत्वना प्रकट की है। एक इंटरव्यू के दौरान तान्या ने बताया था कि वो मजबूत महिलाओं को देखकर बड़ी हुई हूं। तान्या ने कहा था कि उन्होंने अपनी मां, नानी, अम्मा, दीपा दादी और दीया मिर्जा से बहुत कुछ सीखा है।
इसे भी पढ़ेंःनीता अंबानी सहित पूरे अंबानी परिवार में हैं ये अजीब आदतें
तान्या काकड़े को इंस्टाग्राम पर 23 हजार लोग फॉलो करते हैं। फोटोज में वो दीया मिर्जा की तरह काफी खूबसूरत लग रही हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Dia Mirza, Tanya Kakde/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।