herzindagi
interview of dharmendra wife prakash kaun

धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने उनकी और हेमा मालिनी की शादी को लेकर कही थी ये बातें

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को लेकर पहली पत्नी प्रकाश कौर ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे। जानिए क्या कहा था प्रकाश कौर ने इस शादी के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2020-08-13, 15:31 IST

प्रकाश कौर और धर्मेंद्र का रिश्ता बहुत ही अनोखा रहा है। इन दोनों की शादी आज़ादी मिलने के कुछ साल बाद ही हो गई थी और 1954 में शादी के मायने जानने से पहले ही अगर आपकी शादी हो जाए तो यकीनन ऐसी कई चीज़ें होती हैं जिन्हें आप नहीं जानते। जब भी प्रकाश कौर का नाम सामने आया है तब सनी देओल और बॉबी देओल की मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी के तौर पर आया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रकाश कौर की भी एक कहानी है और वो आज भी अपने पति धर्मेंद्र के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकती हैं। 

आज हम बात करते हैं प्रकाश कौर की जो अपने पति के फैसले को स्वीकार कर चुकी हैं और शुरुआत से ही वो अपने पति के हर फैसले का समर्थन करती आई हैं। 

prakash kaur and dharmendra

इसे जरूर पढ़ें- हेमा के करीब जाने के लिए धरम जी ने दी थी रिश्वत, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की 9 Rare तस्वीरों के साथ जानिए कुछ फैक्ट्स

धर्मेंद्र की बुराई नहीं है बर्दाश्त-

प्रकाश कौर ऐसी पत्नी हैं जो अपने पति की बुराई बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं। 1981 में स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने कहा था, "कोई भी आदमी मेरी जगह हेमा को चुनेगा, मेरे पति ने ऐसा किया तो क्या गलत था। कैसे कोई मेरे पति को वुमेनाइजर कह सकता है। आधी इंडस्ट्री यही कर रही है। सभी हीरो अफेयर कर रहे हैं और दूसरी बार शादी कर रहे हैं।'

प्रकाश कौर ने हमेशा ये कहा है कि उनके पति ने भले ही हेमा मालिनी से शादी की हो, लेकिन उन्होंने कभी अपने बच्चों और पहली पत्नी से मुंह नहीं मोड़ा। इसका सबूत तो धर्मेंद्र और प्रकाश की 65वीं सालगिराह की तस्वीर ही देती है जो कुछ समय पहले वायरल हुई थी। 

prakash kaun and dharamendra kids

हेमा मालिनी को लेकर भी प्रकाश के दिल में नहीं कोई मैल-

प्रकाश कौर ने इसी इंटरव्यू में हेमा मालिनी के बारे में भी कहा था। उन्होंने कहा, 'मैं हेमा को भी समझ सकती हूं। मैं जानती हूं कि वो किन परिस्थितियों से गुजर रही हैं। मैं अगर हेमा की जगह होती तो ये कभी न कर पाती। एक महिला के तौर पर मुझे हेमा की भावनाएं समझ आती हैं, लेकिन एक पत्नी और एक मां के तौर पर मैं हेमा की भावनाओं को सही नहीं कह सकती।'

 

इसे जरूर पढ़ें- धर्मेंद्र ने किया था कुछ ऐसा कि होते-होते रह गई थी हेमा मालिनी-जितेंद्र की की शादी  

हमेशा जरूरत पड़ने पर धर्मेंद्र रहते हैं साथ-

 प्रकाश कौर ने इसी इंटरव्यू के एक हिस्से में कहा था कि, 'मैं खुद के लिए खड़ा होना सीख रही हूं, लेकिन मुझे खुद को प्रोटेक्ट करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए मेरे पति हैं। मुझे इस बात की फिक्र नहीं कि लोग मेरे और मेरे पति के रिश्ते के बारे में क्या कहते हैं। वो हमेशा घर आते हैं, बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं और ये काफी है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो मेरे लिए आ रहे हैं या बच्चों के लिए।' 

जब धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर और चार बच्चों के होते हुए भी हेमा मालिनी से शादी की थी तब इस रिश्ते को बहुत लोगों ने गलत कहा था। धर्मेंद्र और हेमा ने इस्लाम कबूल किया था ताकि धर्मेंद्र को अपनी पहली पत्नी को तलाक न देना पड़े। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी आज भी बॉलीवुड की सबसे विवादित शादियों में से एक है। इसे लेकर कई महीनों तक बातें चलती रही थीं और प्रकाश कौर के इस इंटरव्यू के अलावा ऐसा कुछ भी नहीं है जो उन्हें लाइम लाइट में लाता हो। इस इंटरव्यू को लेने वाले जर्नलिस्ट का कहना था कि प्रकाश कौर बहुत ही साधारण हैं और उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो स्टार वाइफ हैं।  

 

धर्मेंद्र ने हमेशा ये कोशिश की है कि उनकी दोनों पत्नियों को कोई कमी न हो। धर्मेंद्र अपने सभी बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और यही कराण है कि प्रकाश कौर को धर्मेंद्र से शिकायत नहीं रहती।  

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।