जाह्नवी कपूर के लिए इस साल होगा रक्षाबंधन बेहद खास, पहली बार अपने बड़े भाई अर्जुन को बांधेंगी राखी

श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी को उनके भाई अर्जुन कपूर ने संभाला था हालांकि श्रीदेवी के टाइम पर अर्जुन कपूर, जाह्नवी और खुशी कपूर की आपस में ज्यादा गहरा रिश्ता नहीं था।

janhvi kapoor arjun kapoor

श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी को उनके भाई अर्जुन कपूर ने संभाला था हालांकि श्रीदेवी के टाइम पर अर्जुन कपूर, जाह्नवी और खुशी कपूर की आपस में ज्यादा गहरा रिश्ता नहीं था लेकिन उन्होंने श्रीदेवी की मौत के बाद भड़े भाई होने का फर्ज निभाया। ऐसा हम नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर ने कहा है कि श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन कपूर ने उन्हें काफी हद तक संभाला है।

janhvi kapoor arjun kapoor

इस साल जाह्नवी कपूर के लिए होगा स्पेशल रक्षाबंधन

इस साल जाह्नवी कपूर के लिए स्पेशल रक्षाबंधन होगा। पहली बार वो अपने भाई अर्जुन कपूर को राखी बांधेगी। यह साल जाह्नवी कपूर के लिए बहुत ज्यादा स्पेशल है क्योंकि उनकी पहली फिल्म ‘धड़क’ भी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

janhvi kapoor arjun kapoor

जाह्नवी कपूर ने कहा, “इस बार रक्षा बंधन का इंतजार मुझे बेसब्री से है क्योंकि पहली बार अर्जुन भैया को राखी बांधूगी। पिछले कई महीनों में जिस तरह से उन्होंने हमें हिम्मत और ताकत दी है हमारे लिए वह बहुत बड़ी बात है। उन्हें तो जो भी हमें देना था उससे कहीं ज्यादा दे दिया है। मां के जाने के बाद जो कठिन समय आया और उस समय में हमारा पूरा परिवार साथ में आ गया।“

janhvi kapoor arjun kapoor

जाह्नवी के लिए खुशी हैं बहुत स्पेशल

जाह्नवी कपूर के लिए उनकी छोटी बहन खुशी बहुत ज्यादा स्पेशल हैं। जाह्नवी का कहना है, “मैं खुशी को बहुत ज्यादा मिस करती हूं। खुशी धड़क में मेरे किरदार की तरह मजबूत और इंडिपेंडंट हैं लेकिन मुझे हमेशा खुशी की बहुत जरूरत होती है। मैं खुशी से बड़ी जरूर हूं लेकिन वह मुझे हर कदम पर संभालती है। जब मैं खाना नहीं खाती तो फोन करके डांटती है, नींद नहीं आती तो मुझे आकर सुलाती है और जब मेरा दिन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं जा रहा होता है तो फोन पर लगातार मुझसे बात करती है।“

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP