बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के लिए हिना खान से कहीं ज्यादा रुपये ले रही हैं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का आगाज जल्द होने जा रहा है। इस बार बिग बॉस को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए इसमें ज्यादातर ऐसी सेलिब्रिटी को घर का हिस्सा बनाया जाएगा जो हमेशा चर्चा में रहते हैं।
खबरों की मानें तो इस बार बिग बॉस में टीवी की चर्चित बहू और हाल ही में शोएब इब्राहिम के साथ शादी कर चर्चा में आई एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी शो में एंट्री ले सकती हैं।
दीपिका की हो सकती है बिग बॉस में एंट्री
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बिग बॉस सीजन 12 के घर का हिस्सा हो सकती हैं। दीपिका को शो में लाने के लिए हिना खान से भी ज्यादा फीस ऑफर की गई है। बिग बॉस के सीजन 11 में टीवी की एक और फेमस बहू हिना खान ने धमाल मचाया था इसलिए उमीद है कि इस बार दीपिका भी कुछ ऐसा करेंगी।
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस सीजन 11 के लिए हिना खान को 7 से 8 लाख रुपये ऑफर किए गए थे। वहीं इस बार दीपिका को डबल फीस 14 से 16 लाख रुपये तक ऑफर किए गए हैं। दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब से पहले संपर्क किया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका अपनी मां के साथ इस शो में आ सकती हैं लेकिन अब दीपिका के आने की खबर को कंफर्म हो गई है।
यहां आपको बता दें कि दीपिका की फिल्म पलटन 7 सितंबर को सिनेमा हॉल्स में रिलीज हो रही हैं। इसके बाद दीपिका बिग बॉस के घर का हिस्सा बनेंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका का बिग बोस के घर का हिस्सा होना बिग बोस को काफी मजेदार बना सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों