हम सभी के लिए हमारा घर सबसे सुकून दायक जगह है। चाहें कितना भी घूम लें, कहीं भी चले जाएं लेकिन लॉन्ग वीकेंड और वेकेशन के बाद हम अपने घर लौट ही आते हैं। हमें जो चीज प्यारी होती है उनकी देखभाल करना भी जरूरी है ऐसे में घर की देखभाल और मेंटेनेंस करना भी आवश्यक है। छोटे घर और कमरे को सजाना किसी चुनौती से कम नहीं है। सबसे ज्यादा दिक्कत तो तब होती है जब हमें यह समझ नहीं आता है कि किस चीज को कहां रखें जिससे घर का लुक अच्छा और बड़ा दिखेगा। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे आप अपने छोटे लिविंग रूम को बड़ा दिखा सकते हैं।
फर्नीचर
ऐसे फर्नीचर का चुनाव करें जो पोर्टेबल हो, इसके अलावा इस बात का खास ध्यान रखें कि फर्नीचर कम स्पेस घेरने वाला हो और जिसकी बाजू न हो। अपने लिविंग रूम को बड़ा दिखाने के लिए आप कम स्पेस घेरने वाले फोल्डिंग फर्नीचर रख सकते हैं, इसे जरूरत के बाद यूज करके फोल्ड कर सकते हैं।
सजावट के सामान
जगह घेरने वाले सजावट के सामान रखने के बजाए हैंगिंग शोकेस रखें। साथ ही आप पर्दे, सिलिंग, हैंगिंग वॉल आर्ट से भी अपने लिविंग रूम को डेकोरेट कर सकते हैं। इन सभी चीजों के अलावा आप विंडो फ्रेम से भी लिविंग रूम को सजाएं, ये कमरे की खूबसूरती को बढ़ाएंगे ।
लाइट शेड और कलर से पेंट करें
डार्क कलर के पेंट से कमरे का रंग गहरा हो जाता है जिससे स्पेस कम दिखाई देता है। ऐसे में लाइट और पेस्टल कलर का चुनाव करें, जिससे आपका लिविंग रूम को लाइट लगे। आप चाहें तो डार्क एंड लाइट पेंट का कॉम्बिनेशन रख सकते हैं यानी कमरे के एक दीवार के रंग को डार्क और बाकी तीन को लाइट रखें, इससे भी रूम काफी खूबसूरत लूक देगा।
इसे भी पढ़ें: छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज
मर्फी डेस्क
मर्फी डेस्क का चलन बहुत पुराना हो चुका है। लेकिन इसे लिविंग रूम को ऐसथेटिक लूक और जगह बचाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जगह कम घेरने के लिए आजकल इस डेस्क इस्तेमाल किया जा रहा है। ज्यादातर इस डेस्क का इस्तेमाल स्टडी टेबल, कपड़े आयरन करने के लिए किया जाता है।
हैंगिंग टेबल
लिंविंग रूम में टेबल रखने की जगह नहीं है तो आप खूबसूरत लकड़ी के टुकड़े और मेक्रम से बने हैंगिग झूले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस झूले और टेबल में आप सजावट के सामान भी रख सकते हैं। यह दीवार में टांगने के बाद रूम का एक्स्ट्रा जगह नहीं लेगा। साथ ही कमरे का लुक भी काफी खूबसूरत दिखेगा।
इसे भी पढ़ें: मैप भी सजा सकता है आपका घर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
इन तरीकों को अपनाकर आप भी अपने छोटे लीविंग रूम को बड़ा दिखा सकती हैं, तो कैसी लगी आपको ये ट्रिक हमें कमेंट कर जरूर बताएं। इस आर्टिकल को लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही आइडियाज और ट्रिक के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों