शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। रेजर का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है और इसमें किसी तरह का दर्द भी नहीं होता है। अमूमन लोग इसके लिए डिस्पोजेबल रेजर का इस्तेमाल करते हैं। जिन्हें इस्तेमाल के बाद यूं ही फेंक दिया जाता है। यह हम सभी को अधिक सुविधाजनक लगता है।
हालांकि, अगर आप गौर करें तो यह पाएंगे कि डिस्पोजेबल रेजर कहीं ना कहीं आपकी पॉकेट में भी होल करते हैं। इतना ही नहीं, एनवायरनमेंट के लिए भी इन्हें अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप इन डिस्पोजेबल रेज़र को शेव करने के बाद कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करें।
जिससे आपका पूरा पैसा आसानी से वसूल हो जाए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डिस्पोजेबल रेजर को इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-
क्राफ्टिंग में आएगा काम
डिस्पोजेबल रेज़र को आप अपने क्राफ्टिंग प्रोजेक्ट्स में काम में ला सकती है। इसके लिए आप रेजर ब्लेड को ध्यान से हटाएं और इसे क्राफ्टिंग एक्टिविटीज जैसे मॉडल मेकिंग या पेपर व कार्डबोर्ड पर किसी डिजाइन को कट करने व शेप देने के लिए इस्तेमाल करें। वहीं, आप प्लास्टिक हैंडल का उपयोग करके क्राफ्टिंग के दौरान कोई छोटा स्ट्रक्चर बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Reuse Tips: खराब हो गए प्लास्टिक के गमलों को फेंके नहीं , ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
गार्डनिंग में आएगा काम
डिस्पोजेबल रेजर गार्डनिंग के दौरान भी आपके काफी काम आ सकता है। मसलन, इसकी मदद से आप गार्डनिंग टूल्स को मेंटेंन कर सकते हैं। ये प्रूनिंग कैंची जैसे टूल्स के किनारों को साफ करने और उन्हें लंबे समय तक शॉर्प बनाए रखने में मददगार हो सकते हैं। इतना ही नहीं, आप डिस्पोजेबल रेज़र के प्लास्टिक हैंडल पर परमानेंट मार्कर की मदद से मार्क करें और उसे प्लांट मार्कर के रूप में इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- Reuse Ideas: घर में पुरानी बीयर की बोतलों को छुपाने या फेंकने का है झंझट? घर के कामों में इस तरह से आसानी से करें इस्तेमाल
क्लीनिंग में आएगा काम
डिस्पोजेबल रेजर क्लीनिंग में भी आपकी मदद कर सकता है। रेजर के ब्लेड किसी भी सतह से जिद्दी गंदगी, स्टिकर या चिपकने वाले अवशेषों को हटाने में काम में आ सकते हैं। कई बार रिनोवेशन या रिपेयरिंग के दौरान पेंट के छींटें आदि लग जाते हैं, आप उन्हें हटाने के लिए भी डिस्पोजेबल रेज़र का उपयोग कर सकते हैं। (बोतल के ढक्कन को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज)
इमरजेंसी टूल किट
डिस्पोजेबल रेज़र कई स्थितियों में आपके काफी काम आ सकता है। मसलन, आप उनका उपयोग कार्डबोर्ड, प्लास्टिक पैकेजिंग, या कपड़े से बनी आइटम्स को कटाने के लिए कर सकते हैं, अगर आपको चाकू या कैंची आसानी से नहीं मिल रही हैं। इस तरह कई जगहों पर आप डिस्पोजेबल रेजर को इस्तेमाल में ला सकती हैं।
करें आर्टिस्टिक शेविंग
हो सकता है कि डिस्पोजेबल रेजर का इस्तेमाल करने के बाद आप दोबारा उसे अपनी स्किन पर यूज ना करना चाहती हों, लेकिन इसकी मदद से आर्टिस्टिक शेविंग तो की ही जा सकती है। मसलन, आप साबुन, मिट्टी, या यहां तक कि फलों और सब्जियों से सावधानीपूर्वक डिजाइन बनाने और उन्हें तराशने के लिए रेजर का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप थोड़ा क्रिएटिव होना चाहते हैं तो ऐसे में रेजर यकीनन आपके बेहद काम आ सकता है।(पुराने सोफा कवर से बनाएं ये कमाल की चीजें)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों