herzindagi
Compatibility test according to numerology

Numerology: कैसा होता है नंबर 5 और 8 वाले जातकों का आपसी संबंध

<span style="font-size: 10px;">Numerology: अंकशास्त्री डॉ. गौरव गीते के मुताबिक नंबर 5 और 8 के जातकों के विचारों में विरोधाभास देखने को मिलता है।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-10, 18:22 IST

Numerology: अंकशास्त्र से आप ढेर सारी जानकारी ले सकते हैं। इसकी मदद से आप व्यक्तित्व, करियर, स्वास्थ्य और रिश्ते आदि जैसी बातों को आसानी से जान सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे नंबर 5 और 8 के बीच के रिश्ते के बारे में। स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर मशहूर वीएस एस्ट्रोलॉजी हैंडल के ज्योतिष, अंकशास्त्री डॉ. गौरव गीते के मुताबिक नंबर 5 और 8 के बीच के रिश्ते कोसमझना थोड़ा मुश्किल है। आइए जानते हैं उन्होंने इस विषय के बारे में क्या जानकारी दी।

कू ऐप पर 42 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाले ऐस्ट्रो डॉ. गीते नियमित रूप से अंकशास्त्र, ज्योतिष, हस्तरेखा आदि विषयों पर यूजर्स को जानकारी देते रहते हैं।

कैसा होता है नंबर 5 और 8 का संबंध

  • अंकशास्त्री डॉ. गौरव गीते के मुताबिक, अंक 5 और 8 के बीच शादी के संबंध को देखा जाए तो दोनों के विचारों में विरोधाभास के चलते मुश्किलें नजर आती हैं। इनदोनों नंबर के जातकों के बीच एक सामान बात होती है कि वह किसी नियम को नहीं मानते हैं।
  • 8 नंबर के जातकों के अपने ही नियम होते हैं और 5 नंबर के लोगों को किसी नियम से फर्क नहीं पड़ता है। नंबर 8 अंक वाला व्यक्ति स्वामित्व और प्रभुत्व चाहता है, जबकि अंक 5 पूरी तरह से आजादी।

numerology

इसे भी पढ़ेंःलकी नंबर के अनुसार चुनें करियर, मिलेगी नौकरी में सफलता और होगी धन की वर्षा

कैसा होता है वैवाहिक रिश्ते

विशेष रूप से वैवाहिक रिश्ते के लिहाज से दोनों नंबर के जातकों के लिए शादी का मुश्किल मैच देखने को मिलता है। अगर ये दोनों अंक वाले लोग एक साथ रहने की कोशिश करनेके लिए तैयार हैं तो उन्हें थोड़ी मेहनत की जरूरत होगी।

अंक 5 और 8 के बीच एक स्थायी रोमांटिक संबंध विकसित हो सकता है लेकिन वो केवल तभी संभव है जब दोनों के काम बिल्कुल अलग हो। इन दोनोंअंकों को एक-दूसरे की आजादी और जरूरत को महत्व देना सीखना चाहिए।

पैसों के मामले में कौन है भाग्यशाली

अंक 8 के मुकाबले अंक 5 वाला व्यक्ति भाग्यशाली होता है। अंक 8 के चलते व्यक्ति पैसों से संचालित होता है जो सभी वित्तीय मामलों का जिम्मेदार होता है।पैसों का प्रबंधन करना या पैसा कमाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। इस रिश्ते को चलाने के लिए दोनों व्यक्तियों को बहुत अधिक समझौता और कोशिश करने की जरूरत होती है। (कैसा होता है भाग्‍यांक 4 वाले जातकों का व्‍यक्तित्‍व?)

जानें प्रेम संबंधों के बारे में

अगर बात करें दोनों के बीच के प्रेम संबंधों की तो नंबर 5 का स्वामी बुध है जबकि नंबर 8 का शनि। भौतिक और भावनात्मक होने के बजाय यह पैसों से प्रेरितहोने वाली जोड़ी है। ये दो अंक परस्पर विरोधी हैं लेकिन दोनों एक मजबूत व्यक्तित्व साझा वाले हैं और उन्हें दबाया नहीं जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंःटैरो कार्ड एक्‍सपर्ट से जानें आपकी राशि के लिए कौन सा प्रोफेशन है सबसे अच्छा

अंकशास्त्री डॉ. गौरव गीते ने अंत में एक सलाह भी दी कि किसी भी व्यक्ति को चाहिए कि वह रिश्ते में जाने से पहले केवल अंकशास्त्र ही नहीं बल्कि ज्यादा संतुष्ट होने के लिए अपनी कुंडली का मिलान भी करवा ले।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।