शिल्पा शेट्टी ने बातों ही बातों में याद दिला दी कपिल शर्मा के इन 'धमाकेदार ट्वीट्स' की

केवल लोगों को अपनी बातों से हंसाने का ही टैलेंट नहीं रखते हैं कपिल शर्मा, बल्कि कपिल में है एक और हुनर जिसके कारण कई बार हो चुका है बवाल। 

The  Kapil  Sharma  Show  cast

कॉमेडी किंग के नाम से चर्चित कपिल शर्मा का टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' काफी चर्चित है। इस शो में हर हफ्ते एक नई सेलिब्रिटी को इनवाइट किया जाता है और होस्‍ट कपिल शर्मा द्वारा उससे मजेदार सवाल पूछे जाते हैं। शो के दौरान कपिल शर्मा सेलिब्रिटी की टांग खींचने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं, मगर इस बार लगता है कुछ उल्टा ही हो गया है।

दरअसल, इस बार बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी इस शो में मेहमान बन कर पहुंची। आपको बता दें कि शिल्पा इस वक्त रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में जज की भूमिका निभा रही हैं। शो में एंट्री के साथ ही शिल्‍पा ने कपिल की टांग खिंचाई शुरू कर दी।

शिल्‍पा ने बातों ही बातों में कपिल शर्मा के कुछ ऐसे संवेदनशील ट्वीट्स की याद दिला दी, जिन पर काफी हल्ला मचा था। हुआ कुछ यूं कि कपिल ने शिल्पा से कहा, 'आज शिल्‍पा सबसे बड़े टैलेंटेड व्यक्ति की खोज में निकली हैं और हमारे शो में पहुंच गईं।' तब ही शिल्‍पा ने ऑडियंस से कहा, 'जी हां, कपिल शर्मा बेहद टैलेंटेड हैं। यह व्यक्ति कॉमेडी तो अच्छी कर ही लेता है, मगर साथ ही इसमें एक और टैलेंट है और वह है शानदार ट्वीट्स करने का।'

शिल्पा की इस बात पर कपिल शर्मा ने कहा, 'जी हां, मुझमें यह भी टैलेंट है मगर मैंने आजकल ट्वीट्स करने बंद कर दिए हैं।' इस पर शिल्‍पा चुप नहीं रहीं और तुरंत ही बोल उठीं, 'ऐसा क्यों किया आपने वाइन शॉप तो खुली हैं।'

इसे जरूर पढ़ें: जानें कपिल शर्मा से जुड़े 5 रोचक तथ्‍य

जाहिर है, शिल्‍पा का इशारा कपिल के उस ट्वीट की ओर था, जो बताया जाता है कि उन्होंने नशे में किया था। फिलहाल, एक नहीं बल्कि कपिल शर्मा कई बार इस तरह की ट्वीट्स कर चुके हैं, जिन पर बवाल मच चुका है या फिर उन्हें ट्रोल किया गया है। आज हम आपको कपिल शर्मा के कुछ ऐसे ही ट्वीट्स के बारे में बताते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कपिल शर्मा का ट्वीट

वर्ष 2016 की बात है, जब कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ट्वीट करते हुए लिखा 'मैं पिछले 5 वर्षों से 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स भर रहा हूं। इसके बावजूद मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख रुपए की रिश्वत देनी पड़ रही हैं।' बाद में खबर आई थी की यह ट्वीट कपिल ने नशे में किया था। इस ट्वीट को लेकर आज भी कपिल की टांग खींची जाती है।

सुनील ग्रोवर से ट्विटर पर मांगी माफी

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर से कपिल शर्मा के रिश्‍ते कुछ खास नहीं है, यह बात तो जगजाहिर है। सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा का शो भी एक बार इसी वजह से छोड़ चुके हैं। मगर जब दोबारा सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ा तब कपिल शर्मा ने उनसे ट्विटर पर माफी मांगी थी। वर्ष 2017 में हुई इस घटना के बाद कपिल ने ट्वीट किया था, 'पाजी, आप हर्ट हुए हैं, तो मुझे माफ कर दीजिएगा, आप जानते हैं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं, इस घटना से मैं भी दुखी हूं।'


कपिल के इस ट्वीट पर सुनील ग्रोवर ने भी उन्हें ट्विटर पर ही जवाब दिया था। सुनील ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'भाई जी, हां आपने मेरे को बहुत अधिक हर्ट किया है। आपके साथ काम करके काफी कुछ सीखा है। आप से एक गुजारिश है कि इंसान को इज्जत देना सीखें। हो सकता है कि सब आपकी तरह सफल न हो पाएं, मगर यदि सब आपकी तरह ही टैलेंट हो जाते हैं तो आपको कौन पूछेगा। इसलिए हर किसी के लिए सम्मान का भाव रखें। अगर आप गलत हैं और कोई आपको सही कर रहा है, तो उसे अपशब्‍द न कहें।'

Top  Controversies  Of  Kapil  Sharma

सलमान खान के लिए किया कपिल शर्मा ने ट्वीट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से जुड़ा 'काले हिरण के शिकार का मामला' काफी पुराना है। इस पर जब वर्ष 2018 में जोधपुर की एक निचली अदालत ने उन्हें सजा सुनाई थी, तब सलमान खान के सपोर्ट में कपिल शर्मा ने एक ट्वीट किया था। उनका ट्वीट इस प्रकार था-

'मैंने बहुत सारे ऐसे महाराजा टाइप लोग देखे हैं जो बड़े फख्र से बताते हैं कि हमने शेर का शिकार किया… मैं मिला हूं उनसे। सलमान बहुत लोगों की मदद करता है.. अच्छा आदमी है.. मुझे नहीं पता उन्होंने ये किया है या नहीं। लेकिन उनके अच्छे पक्ष को देखा जाना चाहिए। घटिया सिस्टम, मुझे अच्छा काम करने दो।'

हालांकि, अब यह ट्वीट कपिल शर्मा के अकाउंट से डिलीट हो चुका है। मगर इस पर उन्‍हें बहुत अधिक ट्रोल किया गया था।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इसी तरह और भी एंटरटेनमेंट से जुड़े आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP