Heavy Furniture के नीचे के फर्श की इन स्मार्ट तरीके से करें सफाई

Heavy Furniture के कारण कई बार उसके नीचे के फ्लोर की सफाई ठीक से नहीं हो पाती है। ऐसे में आज हम आपकी इसी परेशानी को कम करने की टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से इनकी सफाई कर सकती हैं।

 
clever cleaning hacks for narrow places under the furniture

महिलाओं के जीवन में हर दिन कोई न कोई चुनौती का आना लगा रहता है। इनमें घर की साफ-सफाई भी शामिल है। खासकर वैसे जगहों की सफाई करना जहां हाथ भी नहीं पहुंच पाता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं, घर के उस स्पेस की जहां हैवी फर्नीचर रखे हैं। हैवी फर्नीचर को हिलाना ही काफी मुश्किल होता है। ऐसे में उसके नीचे जमी धूल, गंदगी और मकड़ी के जाले साफ करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो आप इस आर्टिकल में बताए स्मार्ट टिप्स को फॉलो करके हैवी फर्नीचर को हिलाए बिना ही नीचे के फर्श को आसानी से साफ कर सकती हैं।

हैवी फर्नीचर के नीचे के फर्श की सफाई कैसे करें?

What is the easiest to clean floor

झाड़ू में बांधे एक लंबी डंडी

वैसे तो पलंग या सोफे के नीचे लोग झाड़ू से भी सफाई करते हैं। लेकिन, यह पूरे हिस्से को ठीक से साफ नहीं कर पाता है। ऐसे में झाड़ू को अगर आप थोड़ा लंबा कर देंगे, तो यह आपके काम को आसान बना सकता है। इसके लिए झाड़ू में एक लंबी डंडी को बस अच्छे से बांध लेना है, ताकि यह खुले नहीं। इसके बाद बेड या किसी भी फर्नीचर के नीचे कोनों-कोनों तक आराम से आप फ्लोर को साफ कर सकती हैं।

सोफे के नीचे सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर की लें मदद

clever cleaning hacks under the bed

फर्नीचर के नीचे जमी धूल और मकड़ी के जालों को साफ करने के लिए आप एक लंबे, पतले नोजल वाले वैक्यूम क्लीनर का उपयोग कर सकती हैं। वैक्यूम क्लीनर के नोजल को हर कोनों पर घुमा कर, फर्नीचर के नीचे के जगहों की सफाई कर सकती हैं। अगर उसकी स्टिक छोटी पड़ रही है, तो आप इसमें कोई लंबा पाइप अटैच कर सकती हैं।

फ्लोर साफ करने के लिए डस्टर का करें इस्तेमाल

पंख वाले डस्टर या माइक्रोफाइबर डस्टर फर्नीचर के नीचे जमी धूल को साफ करने का एक आसान तरीका है। आप डस्टर को लकड़ी के डंडे या झाड़ू के साथ बांधकर उसको यूज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-सफाई करते समय पहले डस्टिंग करें या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल, जानें सही तरीका

बेकिंग सोडा और सिरका से करें गंदे जगहों की सफाई

easiest way to clean floor under heavy furniture

एक स्प्रे बोतल में 1 कप पानी, 1/2 कप सफेद सिरका और 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा का मिश्रण बनाकर भर लें। इसे फर्नीचर के नीचे के फर्श पर स्प्रे करें और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर, माइक्रोफाइबर कपड़े या स्पंज से फर्श को पोंछ लें। फर्नीचर के नीचे पहुंचने के लिए आप एक लंबे डंडे में भी माइक्रोफाइबर कपड़े को बांधकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP