शादी की सालगिरह पर कपल तरह-तरह के सरप्राइज प्लान करते हैं। कोई खूबसूरत डेट की तैयारी करता है, तो कोई कैंडल लाइट डिनर पर जाने का मन बनाता है। इन तरीकों से मैरिड कपल अपनी सालगिरह को और भी ज्यादा यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि कोरोना के कारण लोग बाहर जाने से परहेज कर रहे हैं, ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की प्लानिंग कर सकती हैं।
इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ बजट फ्रेंडली आइडियाज के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को और भी ज्यादा खास बना सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं आपकी एनिवर्सरी के लिए डिफरेंट और खास डेकोरेशन आइडियाज-
इस तरह करें वॉल की सजावट-
बैलून आपके सिंपल से रूम में कलर ऐड करते हैं। इसलिए घर पर एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए खूबसूरत गुब्बारे खरीदना बिल्कुल न भूलें। कमरे को रोमांटिक वाइब्स देने के लिए आप रेड और व्हाइट कलर के बैलून चुन सकती हैं, जिससे रूम का थीम और भी ज्यादा खूबसूरत दिखे। आप चाहें तो वॉल पर बैलून के साथ प्लास्टिक रिबन और हैप्पी एनिवर्सरी वाले बैनर भी यूज कर सकती हैं।
बैलून डेकोरेशन टिप्स-
- आपको सोशल मीडिया पर कई सारे थीम डेकोरेशन मिल जाएंगे, आप चाहें तो इन थीम्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
- आजकल एयर बैलून काफी ट्रेंड में हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर की ऊपर वाली दीवार य फ्लोर को आसानी से डेकोरेट कर सकती हैं।
बालकनी में करें सरप्राइज प्लान-
अगर आप किसी फ्लैट में रहती हैं और अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए जगह खोज रही हैं, तो ऐसे में आप घर की बालकनी को भी चुन सकती हैं। बालकनी में डेकोरेशन करना बेहद आसान होता है, इसके अलावा खुली जगह पर मोंमेट और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। आप अपनी बालकनी को बैलून और लाइट्स की मदद से आसानी से तैयार कर सकती हैं, मात्र इन दो चीजों की मदद से आपकी बालकनी सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो जाएगी।
बालकनी डेकोरेशन टिप्स-
- आप चाहें तो अपनी बालकनी में सिटिंग एरिया बनाकर कैंडल लाइट डिनर के लिए प्लान कर सकती हैं।
- बालकनी को अपने डेकोरेशन के लिए तभी चुनें जब आपका फ्लैट ऊपर फ्लोर पर हो। इसके अलावा डेकोरेशन के लिए एक वॉल आपकी बालकनी में खाली होनी चाहिए, जिससे सजावट करने में आसानी हो।
लाइटिंग्स का करें इस्तेमाल-
बाजार में अलग-अलग रंग की लाइट्स आसानी से मिल जाती हैं। इस तरह की लाइट्स खूबसूरत होने के साथ-साथ अफॉर्डेबल भी होती हैं, ऐसे में आप डेकोरेशन के लिए लाइट्स का इस्तेमाल जरूर करें। हमेंशा थीम के हिसाब से लाइट का कलर चुनें और पतले वायर की लाइट्स का ही इस्तेमाल करें। रोमांटिक वाइब्स देने के लिए आप रेड, पिंक या ब्लू कलर की लाइट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लाइटिंग डेकोरेशन टिप्स-
- आप चाहें तो डेकोरेशन के लिए नेट पर दिखने वाली डिजाइन्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
- आजकल कॉपर वायर से बनी लाइटिंग्स ज्यादा फेमस हैं, आप चाहें तो सजावट में उनका इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
कैनोपी टेंट से बनाएं खूबसूरत सिटिंग एरिया-
घर पर एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए आप कैनोपी टेंट भी तैयार कर सकती हैं। इस तरह के टेंट डेकोरेशन के लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं, आप कैनोपी टेंट को कमरे के अंदर या बालकनी एरिया में बना सकती हैं। कैनोपी टेंट को बनाने के लिए आप घर के पर्दों या पुरानी साड़ी मदद से ले सकती हैं। टेंट के अंदर के एरिया को आप कुशन और लाइट्स से डेकोरेट कर सकती हैं।
कैनोपी टेंट डेकोरेशन टिप्स-
- कैनोपी टेंट बनाने के लिए हल्के रंग के पर्दे या साड़ियों का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे लाइट और डेकोरेशन कम रोशनी में भी बेहतर दिखे।
- सेलिब्रेशन के अलावा आप इस तरह के कैनोपी टेंट को अपने रेगुलर सिटिंग एरिया के तौर पर यूज कर सकती हैं।
फ्लोर पर कैंडल की मदद से करें डेकोरेशन-
कैंडल आपके रूम को कोजी और रोमांटिक वाइब्स देती हैं, इसलिए आप रूम में कैंडल की डेकोरेशन करना बिल्कुल ना भूलें। आप चाहें तो डेकोरेशन के लिए घर पर ही सेंटेड कैंडल बना सकती हैं, इसके अलावा बाजार में तरह-तरह की कैंडल बड़ी आसानी से मिल जाएंगी। जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं। घर पर अगर पुरानी कैंडल्स रखी हों तो आप उनकी मदद से अपने घर के फ्लोर को भी डेकोरेट कर सकती हैं। इससे आपका रूम और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा।
कैंडल डेकोरेशन टिप्स-
- आप चाहें तो हार्ट शेप में कैंडल को फ्लोर पर डेकोरेट कर सकती हैं।
- फ्लोर के आप कैंडल्स को टेबल पर भी सजा सकती हैं।
फैमली के साथ सेलिब्रेशन के लिए इस तरह करें डेकोरेशन
अगर आप फैमली के साथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं, तो उसके लिए आप सिंपल और डीसेंट डेकोरेशन थीम फॉलो कर सकती हैं। परिवार को ध्यान में रखते हुए आपको लिविंग रूम को सजावट के लिए चुनना चाहिए।
लिविंग रूम डेकोरेशन टिप्स-
- आप लाइट्स और बैलून की मदद से सिंपल और खूबसूरत डेकोरेशन कर सकती हैं।
- घर पर रखे शो-पीस का इस्तेमाल आप सजावट के लिए किया जा सकता है।
फोटोज की मदद से करें रूम का डेकोरेशन-
तस्वीरें किसी भी खूबसूरत मोमेंट को याद करने का जरिया होती हैं। ऐसे में आप एनिवर्सरी के मौके पर फोटोज का इस्तेमाल सजावट के लिए कर सकती हैं। आप चाहें तो इंटरनेट पर मिलने वाली तरह-तरह की डिजाइन से फोटो को दीवारों पर लगा सकती हैं।
फोटो डेकोरेशन टिप्स-
- मार्केट में कुछ लाइटिंग्स ऐसी भी आती हैं, जिनके साथ आप फोटो भी हैंग कर सकती हैं। इस तरह की लाइट्स आपके रेगुलर दिनों में भी रूम डेकोर के लिए काम आती हैं।
- आप चाहें तो कपड़े वाले रिबन की मदद से फोटोज को हैंग कर सकती हैं। डेकोरेशन के लिए आप अपनी शादी के बाद से लेकर अभी तक के सभी खूबसूरत तस्वीरों को यूज कर सकती हैं।
तो ये थे कुछ बजट फ्रेंडली आइडियाज, जिनकी मदद से आप अपने घर पर ही यादगार वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit- partypropz.com, amazon.com, floweraura.com and cloudfront.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों