शादी की सालगिरह पर कपल तरह-तरह के सरप्राइज प्लान करते हैं। कोई खूबसूरत डेट की तैयारी करता है, तो कोई कैंडल लाइट डिनर पर जाने का मन बनाता है। इन तरीकों से मैरिड कपल अपनी सालगिरह को और भी ज्यादा यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि कोरोना के कारण लोग बाहर जाने से परहेज कर रहे हैं, ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की प्लानिंग कर सकती हैं।
इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ बजट फ्रेंडली आइडियाज के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को और भी ज्यादा खास बना सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं आपकी एनिवर्सरी के लिए डिफरेंट और खास डेकोरेशन आइडियाज-
बैलून आपके सिंपल से रूम में कलर ऐड करते हैं। इसलिए घर पर एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए खूबसूरत गुब्बारे खरीदना बिल्कुल न भूलें। कमरे को रोमांटिक वाइब्स देने के लिए आप रेड और व्हाइट कलर के बैलून चुन सकती हैं, जिससे रूम का थीम और भी ज्यादा खूबसूरत दिखे। आप चाहें तो वॉल पर बैलून के साथ प्लास्टिक रिबन और हैप्पी एनिवर्सरी वाले बैनर भी यूज कर सकती हैं।
अगर आप किसी फ्लैट में रहती हैं और अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए जगह खोज रही हैं, तो ऐसे में आप घर की बालकनी को भी चुन सकती हैं। बालकनी में डेकोरेशन करना बेहद आसान होता है, इसके अलावा खुली जगह पर मोंमेट और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। आप अपनी बालकनी को बैलून और लाइट्स की मदद से आसानी से तैयार कर सकती हैं, मात्र इन दो चीजों की मदद से आपकी बालकनी सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो जाएगी।
बाजार में अलग-अलग रंग की लाइट्स आसानी से मिल जाती हैं। इस तरह की लाइट्स खूबसूरत होने के साथ-साथ अफॉर्डेबल भी होती हैं, ऐसे में आप डेकोरेशन के लिए लाइट्स का इस्तेमाल जरूर करें। हमेंशा थीम के हिसाब से लाइट का कलर चुनें और पतले वायर की लाइट्स का ही इस्तेमाल करें। रोमांटिक वाइब्स देने के लिए आप रेड, पिंक या ब्लू कलर की लाइट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
घर पर एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए आप कैनोपी टेंट भी तैयार कर सकती हैं। इस तरह के टेंट डेकोरेशन के लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं, आप कैनोपी टेंट को कमरे के अंदर या बालकनी एरिया में बना सकती हैं। कैनोपी टेंट को बनाने के लिए आप घर के पर्दों या पुरानी साड़ी मदद से ले सकती हैं। टेंट के अंदर के एरिया को आप कुशन और लाइट्स से डेकोरेट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना
कैंडल आपके रूम को कोजी और रोमांटिक वाइब्स देती हैं, इसलिए आप रूम में कैंडल की डेकोरेशन करना बिल्कुल ना भूलें। आप चाहें तो डेकोरेशन के लिए घर पर ही सेंटेड कैंडल बना सकती हैं, इसके अलावा बाजार में तरह-तरह की कैंडल बड़ी आसानी से मिल जाएंगी। जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं। घर पर अगर पुरानी कैंडल्स रखी हों तो आप उनकी मदद से अपने घर के फ्लोर को भी डेकोरेट कर सकती हैं। इससे आपका रूम और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें-इन आसान डेकोर आईडियाज की मदद से अपने रूम को बनाएं कलरफुल
अगर आप फैमली के साथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं, तो उसके लिए आप सिंपल और डीसेंट डेकोरेशन थीम फॉलो कर सकती हैं। परिवार को ध्यान में रखते हुए आपको लिविंग रूम को सजावट के लिए चुनना चाहिए।
तस्वीरें किसी भी खूबसूरत मोमेंट को याद करने का जरिया होती हैं। ऐसे में आप एनिवर्सरी के मौके पर फोटोज का इस्तेमाल सजावट के लिए कर सकती हैं। आप चाहें तो इंटरनेट पर मिलने वाली तरह-तरह की डिजाइन से फोटो को दीवारों पर लगा सकती हैं।
तो ये थे कुछ बजट फ्रेंडली आइडियाज, जिनकी मदद से आप अपने घर पर ही यादगार वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- partypropz.com, amazon.com, floweraura.com and cloudfront.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।