शमी का पौधा भारतीय संस्कृति में अध्यात्म और ज्योतिष में गहरा महत्व रखता है। हिंदू धर्म में इसकी पूजा एक पवित्र वृक्ष के रूप में होती है। इसे भगवान शिव का पड़ी पौधा और शनिदेव का प्रमुख पौधा माना जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति भगवान शिव को नियमित रूप से या फिर प्रत्येक सोमवार को शमी की कुछ पत्तियां चढ़ाता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
वास्तु में भी शमी के पौधे को न केवल सकारात्मक ऊर्जा के स्रोत के रूप में देखा जाता है, बल्कि यह ग्रह दोषों, विशेषकर शनि दोष से भी सुरक्षा प्रदान करता है। इस पौधे को घर में रखने के कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं और इनका पालन भी जरूरी माना जाता है। जहां एक तरफ ये पौधा एक निश्चित स्थान पर लगाने की सलाह दी जाती है, वहीं इसे किसी को उपहार में देने से जुड़े कुछ नियम भी बनाए गए हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि शमी का पौधा किसी को उपहार में देना ठीक है या नहीं?
ज्योतिष में शमी के पौधे का महत्व
शमी के पौधे को सकरात्मक ऊर्जा से भरपूर माना जाता है और किसी भी अवसर पर इसकी पूजा की जाती है। हिंदुओं के एक खास पर्व दशहरे के दौरान विजय और समृद्धि का आशीर्वाद मांगने के अनुष्ठान के रूप में शमी के पौधे की पूजा की जाती है। इस पौधे को लेकर ऐसी मान्यता है कि महाभारत काल में पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान अपने हथियार शमी के वृक्ष के नीचे छिपाए थे और इससे उन्हें वनवास से लौटने के बाद जीत मिली थी, तभी से शमी के पौधे का महत्व और ज्यादा बढ़ गया और इसकी पूजा एक पवित्र पौधे के रूप में की जाने लगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शमी के पौधे का संबंध शनिदेव से माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि साढ़े साती या शनि दोष के दौरान इस पौधे की पूजा करने से शनि के दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं। यह पौधा प्रतिकूल ग्रह संरेखण के कारण होने वाली देरी, वित्तीय कठिनाइयों और व्यक्तिगत संघर्षों से राहत दिलाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या शमी का पौधा गमले में लगाना ठीक है? जानें क्या कहता है वास्तु
सुरक्षा और समृद्धि का प्रतीक है शमी का पौधा
शमी के पौधे को एक ऐसे पौधे के रूप में जाना जाता है जो नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करता है और वातावरण में सकारात्मक कंपन को बढ़ावा देता है।
ऐसी मान्यता है कि यह व्यक्तियों को बुरे प्रभावों से बचाता है और उनके जीवन में शांति और प्रचुरता को आकर्षित करता है। यदि आप अपने घर में सही स्थान पर इस पौधे को लगैते हैं और इसकी पूजा नियम से करते हैं तो आपके सभी दोष दूर होने लगते हैं।
क्या शमी का पौधा किसी को उपहार में दिया जा सकता है?
अगर हम शमी के पौधे को किसी को उपहार में देने की बात करें तो इसे उपहार में देना ठीक है। हालांकि इसे जब भी किसी दूसरे को उपहार में दें तो इसके कुछ नियमों का पालन भी जरूरी होता है। हिंदू परंपराओं में ऐसा माना जाता है कि सकारात्मक ऊर्जा वाली कोई भी चीज जब किसी अन्य व्यक्ति को उपहार में दी जाती है तो जीवन में समृद्धि और खुशहाली फैलती है। चूंकि शमी का पौधा शनिदेव से जुड़ा होता है, इसलिए इसे कब और किसे देना चाहिए, इसके बारे में मिश्रित मिली-जुली होती हैं। आइए शमी के पौधे को उपहार में देने के फायदे और नुकसान के बारे में यहां जानें-
शमी का पौधा उपहार में देना कब शुभ माना जाता है?
किसी शुभ अवसर पर जैसे दशहरे पर शमी का पौधा उपहार में देना एक आम परंपरा है। यह पौधा बुराई पर विजय और नई शुरुआत का प्रतीक होता है।
इसी तरह दिवाली में इस पौधे को किसी को उपहार में देना समृद्धि, सुरक्षा और एक नई शुरुआत के आशीर्वाद का प्रतिनिधित्व करता है।
मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति शनि के प्रभाव के कारण चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है, तो शमी का पौधा उपहार में देना उसके लिए एक शुभ संकेत हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि इस पौधे की पूजा करने से शनि के प्रकोप को शांत किया जा सकता है।
नए घर में प्रवेश के समय दें शमी का पौधा
आप अपने किसी मित्र या रिश्तेदार को शमी का पौधा उसके नए घर में प्रवेश के दौरान उपहार में दे सकती हैं। मान्यता है कि किसी व्यक्ति को शमी का पौधा उपहार में देना नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का प्रतीक है और समृद्धि को आमंत्रित करता है। इससे नए घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और समृद्धि बनी रहती है।
इस पौधे को उपहार में देने से आपके घर में भी खुशहाली आती है और सकारात्मकता बनी रहती है। अगर किसी नई दूकान या व्यापार का उद्घाटन हो रहा है तब भी आप ये पौधा किसी को उपहार में दे सकते हैं। नया व्यवसाय शुरू करने वाले किसी व्यक्ति को शमी का पौधा भेंट करना उन्हें सफलता और स्थिरता का आशीर्वाद देने का एक तरीका माना जाता है। यह नए उद्यमों के लिए सौभाग्य के प्रतीक के रूप में कार्य करता है।
शमी का पौधा उपहार में देते समय ध्यान रखें ये बातें
- किसी भी व्यक्ति के घर में शोक की अवधि जैसी अशुभ घटनाओं के दौरान शमी के पौधे को उपहार में देने से बचना चाहिए।
- चूंकि शमी का पौधा गहरा आध्यात्मिक अर्थ रखता है, इसलिए इसे किसी ऐसे व्यक्ति को उपहार में देना वर्जित है जो इसके महत्व को न समझता हो।
- ध्यान रखें कि आप जब भी शमी का पौधा उपहार में दें यह हरा-भरा होना चाहिए। कभी भी सूखे पौधे को उपहार में नहीं देना चाहिए।
अगर आप किसी को शमी का पौधा उपहार में दे रहे हैं तो यहां बताई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, जिससे जीवन में खुशहाली बनी रहे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों