क्या आप भी शुरू करना चाहते हैं बिजनेस? इंवेस्ट करने के लिए आपके पास भी नहीं है ज्यादा पैसे? क्या 5000 रुपये इंवेस्ट करने के लिए तैयार हैं आप? अगर हां, तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं और वो भी सिर्फ 5000 रुपये से ही। यह राशि भले ही कम लगती हो, लेकिन कुछ रचनात्मकता और मेहनत से आप इससे एक सफल बिजनेस बना सकते हैं।
दरअसल, कई लोग सालों तक नौकरी करने के बाद आखिर में अपना बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोचते हैं। वहीं कुछ लोग घर बैठे-बैठे कुछ करने की सोचते हैं। ऐसे में, अगर आप भी कम बजट में बिजनेस की शरुआत करना चाहती हैं, तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। इसके लिए हम यहां पर लावण्या द लेबल की संस्थापक पूजा चौधरी, सराफ फर्निचर के संस्थापक व सीईओ रघुनंदन सराफ और रोजमूर की निदेशक रिधिमा कंसल से बात करने के बाद कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।
क्या सिर्फ 5000 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं बिजनेस?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, 5000 से व्यवसाय शुरू करना एक चुनौतीपूर्ण भले ही लग सकता है, लेकिन इसे भी अगर समझदारी से काम लिया जाए तो सफलता हासिल करने में आपको कोई नहीं रोक सकता है। इससे संबंधित सलाह के लिए हमने तीन सफल उद्यमियों यानी लावण्या द लेबल की संस्थापक पूजा चौधरी, सराफ फर्नीचर के संस्थापक घुनंदन सराफ और रोजमूर की निदेशक रिधिमा कंसल से बातचीत की। उन्होंने 5000 रुपये से बिजनेस शुरू करने के कुछ टिप्स बताए हैं।
कम बजट में किस तरह का बिजनेस करना सही है?
एक्सपर्ट ने इसके लिए सुझाव दिया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग निःशुल्क है। आरंभ में विज्ञापनों पर खर्च किए बिना अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए पोस्ट, कहानियां और रील साझा कर सकते हैं।
DIY ब्रांडिंग कर सकते हैं आप
अगर आपके पास बजट कम है, तो आप महंगी ब्रांडिंग सेवाओं पर बचत करते हुए, अपने लोगो, सोशल मीडिया पोस्ट और पैकेजिंग विचारों को डिजाइन करने के लिए कैनवा जैसे मुफ्त टूल का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Startup Tips and Tricks: अपने स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए जरूर फॉलो करें ये 5 टिप्स
घर पर ही किसी चीज की सर्विस सेवा देना शुरू करें
अगर आप फर्नीचर आदि की दुकान नहीं खोल सकते हैं, क्योंकि आपके पास लगाने के लिए उतनी पूंजी नहीं है, तो आप इसके लिए अपने घर में सर्विस सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। जैसे-बिगड़े मशीनों, फर्नीचर आदि को बनाने की सर्विस देना। इसमें न्यूनतम निवेश की आवश्यकता होती है।
इसे भी पढ़ें-बिना नौकरी करने वाले भी पा सकते हैं होम लोन, जानें क्या है तरीका
डिजिटल सेवा-आधारित व्यवसाय शुरू करें
आपके पास लैपटॉप तो होगी ही। अगर आपको थोड़ी सी भी एडिटिंग आती है, तो आप अपने घर में भी एडिटिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। किसी की बर्थ डे, एनिवर्सरी, शादी या किसी फंक्शन में हुई रिकॉर्डिंग को खुद से एडिट करके आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस शुरुआत के दिनों में एडिटिंग एप्स के सब्सक्रिप्शन लेने के लिए थोड़े बहुत खर्च करने पढ़ सकते हैं।
5000 रुपये से व्यवसाय शुरू करने के लिए स्पष्ट फोकस, संसाधनशीलता और छोटी शुरुआत करने की इच्छा की आवश्यकता होती है। चाहे आप कस्टम कपड़े, फर्नीचर बनाएं, या डिजिटल सेवाएं प्रदान करें, मुख्य बात यह है कि अपने ग्राहकों के लिए मूल्य को अधिकतम करते हुए लागत कम रखें। जैसा कि पूजा चौधरी कहती हैं, "आपको बड़े बजट की जरूरत नहीं है, बस बड़े सपनों की जरूरत है।" आज ही पहला कदम उठाएं, और याद रखें कि हर सफल उद्यमी ने छोटी शुरुआत की थी।
इसे भी पढ़ें-पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों