शादी की तैयारियों में बचाए जा सकते हैं लाखों रुपये, जान लीजिए काम के हैक्स

शादियों के सीजन में बहुत सारे पैसे बचाने के लिए कई टिप्स हो सकते हैं, लेकिन हमारे यहां शो ऑफ करने की आदतों के चक्कर में लाखों रुपये खर्च करने का ट्रेंड चल निकला है। 

How to prepare budget for weddings

Smart ways to save money on weddings| भारत में घर की शादी का मतलब है कि आपके पास बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं और सिर पर खर्च भी बहुत है। कुछ लोगों का मानना होता है कि शादी तभी परफेक्ट होगी जब हम बहुत खर्च करेंगे। हालांकि, लोग यह भूल जाते हैं कि सौंदर्य तो छोटी-छोटी चीजों में होता है। शादी को बेहतर बनाकर क्रिएटिविटी दिखाने का भी तरीका है। शादी के दौरान कुछ ऐसी चीजें की जा सकती हैं जिससे आप अपना फाइनेंशियल बर्डन थोड़ा कम कर सकें। शादी की रिंग से लेकर डेकोरेशन, केटरिंग, डेस्टिनेशन आदि पर बहुत खर्च बचाया जा सकता है।

अगर घर में शादी है और आपको लंबा-चौड़ा कर्ज लेकर खर्च करना पड़े, तो यह सही नहीं होगा ना। ऐसे में एक बजट बनाकर कुछ पैसे बचा लेना ज्यादा बेहतर होगा। चलिए आपको कुछ ऐसे ही हैक्स बताते हैं जिनकी मदद से आप वेडिंग बजट को सेट कर सकती हैं।

रेंट पर लें शादी के कपड़े

अब इससे बेहतर हैक शादी पर पैसे बचाने का नहीं हो सकता है। आप जानते हैं कि शादी पर पहने हुए कपड़े सिर्फ एक बार ही पहने जा सकते हैं। पर अगर आपको शादी के कई फंक्शन्स के लिए अलग-अलग लहंगे पहनने हैं, तो आप रेंटल लेने की कोशिश करें। ये लहंगे आपके पास सिर्फ रखे रहेंगे और इनकी कॉस्ट भी बहुत ज्यादा होगी। इसलिए आप अपने कुछ पैसे बचाने की कोशिश कर सकती हैं। ऐसा किया जा सकता है कि ज्यादा बार पहना जाने वाला लहंगा आप खरीद सकती हैं, पर ज्यादा महंगे शादी के लहंगे पर खर्च करना पैसा बर्बाद करना ही है।

budget and wedding details

इसे जरूर पढ़ें- Wedding Shopping: लखनऊ की इस मार्केट से करें शादी की शॉपिंग, मिलेगा इतना फायदा

शादी के दिन पर फोकस करें जिससे बचेगा पैसा

जैसा आजकल का ट्रेंड है, लोग वीकएंड्स पर शादियां प्लान करते हैं जिससे उनके दोस्त आ सकें, लेकिन उस दौरान खर्च भी ज्यादा होता है क्योंकि रेट्स बढ़े हुए होते हैं। ऐसे में आप किसी वीकडे पर शादी प्लान कर सकती हैं जिससे वेडिंग वेन्यू पर थोड़ा डिस्काउंट मिल सके।

wedding budget preprations

शादी के वेन्यू को वेडिंग ग्राउंड से ज्यादा दूर ना चुनें

आजकल एक और ट्रेंड देखने को मिला है कि शादी के वेन्यू को लोग मेन वेडिंग ग्राउंड से दूर रखते हैं और उसके बाद किसी और जगह से गेस्ट को बुलवाने के लिए गाड़ियों का अरेंजमेंट करना पड़ता है। ऐसे में पैसा ज्यादा खर्च होता है। इस चीज को अवॉइड किया जा सकता है और आपकी पसंद का वेन्यू चुना जा सकता है।

शादी की शॉपिंग में थोक का सामान जरूर रखें

मिनरल वाटर बॉटल से लेकर स्टेशनरी के सामान और रिटर्न गिफ्ट्स तक। सबकी लिस्ट बना लीजिए और एक्स्ट्रा सारा सामान थोक के बाजारों से ही खरीदिए। ऐसा करने से आपको बहुत सारे पैसों की बचत हो सकती है। शादी वाले घरों में इस तरह का सामान लगता ही है। आप अपने शहर के थोक बाजार में वेडिंग शॉपिंग करने जाएं। आपको शायद यह सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा हो, लेकिन इस तरीके से आप बहुत पैसा बचा सकती हैं।

wedding preprations and its benefits

इसे जरूर पढ़ें- Wedding Shopping: शादी की खरीदारी करने से पहले ऐसे जान लें प्रोडक्ट क्वालिटी

शादी की केटरिंग में पैसा बचाने का हैक

शादी की केटरिंग में पैसे बचाने के लिए सबसे आसान तरीका है एक ही तरह की डिशेज को चुनना। मेरा मतलब है एक ही थीम पर रहना। लोग अक्सर अलग-अलग खाने की चीजें रखने के चक्कर में केटरिंग पर बहुत पैसा खर्च कर देते हैं। इसकी जगह आप एक ही तरह के खाने की कई डिशेज रख सकती हैं। इटैलियन, कॉन्टिनेंटल, कोरियन, चाइनीज, पिज़्ज़ा की जगह भारतीय खाने की कई वैरायटी और स्ट्रीट फूड रखें, बहुत पैसा बचेगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Unsplash/ Pixabay

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP