Brothers Day Wishes & Quotes 2025: ब्रदर्स डे के मौके पर इस खूबसूरत मैसेज के जरिए अपने भाई से कीजिए प्यार का इजहार

Brothers Day Quotes In Hindi: इस साल 24 मई यानी कल पूरे देश में नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जाएगा। इस खास मौके पर इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से ब्रदर्स डे पर अपने प्यारे भाई से प्यार का इजहार कर सकते हैं।  
brothers day best wishes quotes messages status shayari facebook and whatsapp status

भाई के प्यार को किस्तों में बंटा नहीं जा सकता है। भाई-भाई हो या फिर भाई-बहन ये रिश्ता बहुत ही खूबसूरत और प्यारा होता है। यह एक ऐसा रिश्ता होता है, जो बचपन से लेकर जीवन के आखिरी क्षण तक जुड़ा रहता है।

एक बड़ा भाई पिता का किरदार भी निभाता है, तो एक छोड़ा भाई हर छोटी और बड़ी बातों के लिए साथ में खड़ा रहता है। भाई के इसी प्यार को देखते हुए हर साल 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे माना जाता है।

अगर आप भी नेशनल ब्रदर्स डे के खास मौके पर अपने भाई के प्रति मैसेज के माध्यम से प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

ब्रदर्स डे विशेज 2025 (Brothers Day Wishes 2025)

1. खुशनसीब है वो बहन
जिसके पास भाई होता है
चाहे कितने भी मुश्किल हो हालात
भाई हमेशा साथ होता है !
Happy Brothers Day Bhai !

Brothers Day Wishes in Hindi

2. जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो यह रिश्ता भाई का कहलाता है !
Happy Brothers Day Bhai !

3. भाई का होना तोहफे से कम नहीं,
बिना भाई के जीवन में रंग नहीं
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

ब्रदर्स डे कोट्स 2025 (Brothers Day Quotes 2025)

Brothers Day Quotes in Hindi

4. दुनिया से एक ही आवाज आई
हम दोनों भाई हैं एक दूसरे की परछाई !
Happy Brothers Day Bhai !

5. साथ-साथ खेले हैं, साथ-साथ बड़े हुए हैं
भाई के प्यार में ये जीवन कम पड़े !
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

Brothers Day Message in Hindi

6. भाई, एक बहन के जीवन का ऐसा किरदार है
जो एक पिता, मित्र और भाई की भूमिका
और फर्ज को पूरी लगन से निभाता है !
Happy Brothers Day Bhai !

इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

7. हर मुश्किल आसान हो
हर पल में खुशियां हो
हर दिन आपका खूबसूरत हो
ऐसा ही पूरा जीवन हो भाई
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

ब्रदर्स डे मैसेज 2025 (Brothers Day Message 2025)

Brothers Day Status in Hindi

8.तुम्हारे साथ मेरा बचपन यादगार रहा
तुम्हारे साथ मेरा हर दिन मजेदार रहा
जिंदगी भर इसी तरह बनकर रहना
मेरे पार्टनर इन क्राइम भाई !
Happy Brothers Day Bhai !

9.याद है मुझे वो
बचपन का लड़ना-झगड़ना भाई
फिर एक हो जाना
छोटी छोटी बातों पर रूठना भाई
और फिर मान भी जाना !

brothers day messages status

10. मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ भाई
कैसे मैं ये शब्दों में बतलाऊ
तू रहे खुश हमेशा, ये दुआ मई मेरी !
Happy Brothers Day Bhai !

11. ऐ-रब मेरी दुआओं का इतना तो असर हो
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो !
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

ब्रदर्स डे स्टेटस इन हिंदी (Brothers Day Status 2025)

12. मेरा भाई मेरी जान है
वो ही मेरी शान है !
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

इसे भी पढ़ें:Success Quotes In Hindi: सफलता की बधाई इन शानदार और बेहतरीन मैसेज के माध्यम से आप भी दीजिए


13. पापा के बाद जिन्होंने घर की
जिम्मेदारी निभाई है,
तेज इरादों से भरा है जो
और कोई नही मेरा बड़ा भाई है !
Happy Brothers Day Bhai !

14. भाई मेरे हाथों की लकीरें बहुत खास हैं
तभी तो आप जैसे, भाई मेरे हमारे पास है !
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

15. पापा के बाद जिन्होंने घर की
जिम्मेदारी निभाई है
तेज इरादों से भरा है जो
और कोई नही मेरा बड़ा भाई है !
Happy Brothers Day Bhai!

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • ब्रदर्स डे कब मनाया जाता है?

    ब्रदर्स डे हर साल 24 मई को कब मनाया जाता है