हर व्यक्ति का व्यवहार और पर्सनेलिटी अलग-अलग होती है। हम किसी भी व्यक्ति से रिश्ता इसी आधार पर रखते हैं कि उसका व्यवहार हमारे साथ कैसा है। मगर कहावत है कि , ‘प्यार अंधा होता है’ जी हां, बेशक हम और रिश्तों को व्यवहार और चरित्र की कसौटी पर कसते हों मगर, जब किसी प्यार हो जाता है तो कई बार हम उसके दिखावटी व्यवहार को ही देख पाते हैं और असल व्यक्तित्व को पहचानने में हमें बहुत देर हो जाती है। बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट याना जर्मन कहते हैं, ‘महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों के लिए शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त करना बेहद मुश्किल होता है। इसलिए उनकी बॉडी लैंग्वेज पर गौर करना चाहिए क्योंकि बॉडी लैंग्वेज से रिलेशनशिप को हेल्दी और स्ट्रेस फ्री बनाया जा सकता है।’ इसलिए अगर आप जानना चाहती हैं कि आपके पार्टनर की पर्सनेलिटी कैसी है तो उसकी बॉडी लैंग्वेज को नोटिस करना शुरू कर दीजिए और अगर आपको निम्नलिखित साइन देखने को मिलें तो समझ जाएं कि आपने सही पार्टनर नहीं चुना है।
जब पार्टनर रखता हो दूरियां
ऐसा कहा जाता है कि दूरियों से प्यार बढ़ता है मगर एक रिसर्च के मुताबिक दो लोगों में इमोशनली और फिजिकली दूरियां है या आपका पार्टनर आपका हाथ पकड़ कर चलने में हिचकिचाता है तो समझ जाइए कि वो आपसे इमोशनल अटैचमेंट नहीं रखता।
पार्टनर जब पूछे ज्यादा सवाल
अगर आपका पार्टनर आपसे बहुत सारे सवाल पूछता है और आपके जवाब पर ज्यादा भरोसा भी नहीं जताता तो समझ जाएं की आपका पार्टनर बेहद शक्की स्वभाव का है। ऐसे लोगों के साथ रिलेशनशिप रखने पर आपको आगे पछताना भी पड़ सकता है। इसलिए समय रहते ऐसे लोगों से संबंध सीमित कर लें।
पार्टनरसाथ नहीं चलता
ऐसा कई बार देखा गया है जब बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कदम से कदम मिला कर नहीं चलते। ऐसे पुरुष या तो बहुत आगे स्पीड में निकल जाते हैं या फिर पीछे चलते हैं। अगर आपका पार्टनर भी ऐसा ही करता है तो समझ जाइए कि उसे आपके साथ रहने का कोई क्रेज नहीं है।
पब्लिक प्लेस में जब पार्टनर देखे प्राइवेट पार्ट्स
आपका पार्टनर प्राइवेट प्लेस पर आपसे नजरे मिलाकर बात करने की जगह अगर आपके प्राइवेट पार्ट्स को देखता है तो आपका तुरंत उसकी डिजायर्स को समझ जाना चाहिए क्योंकि इससे पता चलता है कि उसे आपसे ज्यादा दिलचस्पी आपकी बॉडी में है।
जब आपकी बातों पर न दे ज्यादा ध्यान
अगर आपका पार्टनर आपके साथ और आपसे बाते करने से ज्यादा अपने फोन या लैपटॉप में बिजी तो समझ जाएं कि उसे आपसे बातें करना बहुत ज्यादा पसंद नहीं है या यूं समझ लें कि उसे आपकी कंपनी कुछ खास पसंद नहीं है। ऐसे पार्टनर के साथ आप कैसे रिश्ते को आगे बढ़ाएंगी, जो आपके साथ को ही पसंद नहीं करता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों