herzindagi
bollywood tv actresses karwa chauth messages

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस ने करवा चौथ पर अपने पति के लिए लिखे ये रोमांटिक मैसेज

अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर का पहला करवा चौथ था, उनका तो अपने पति के लिए रोमांटिक मैसेज लिखना तो बनता ही था लेकिन इस लिस्ट में बॉलीवुड और टीवी की कई और एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-29, 15:51 IST

अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर का पहला करवा चौथ था, उनका तो अपने पति के लिए रोमांटिक मैसेज लिखना तो बनता ही था लेकिन इस लिस्ट में बॉलीवुड और टीवी की कई और एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है। टीवी की फेमस बहू दिव्यांका त्रिपाठी हों या फिर शिल्पा शेट्टी कई एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति की फोटो के साथ उनके लिए एक प्यार भरा मैसेज लिखा। 

सोनम कपूर का मैसेज 

सोनम कपूर का शादी के बाद पहला करवा चौथ था और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति आनंद आहूजा संग बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। सोनम ने आनंद के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “मैंने हमेशा आपके साथ बेहतर जिंदगी जीने की उम्मीद की है और आपको सबसे प्रोगेसिव, दयालु और सभ्य इंसान के रूप में देखती हूं। हैप्पी करवा चौथ और पूरी शिद्दत से व्रत न रखने पर टांग खींचने के लिए शुक्रिया। आनंद ने भी सोनम की इस पोस्ट का जवाब देने में देरी नहीं की और उन्होंने लिखा, “मैं सिर्फ इतना कहा था मैं व्रत रखूंगा अगर तुम रख रही हो। अगर हम व्रत नहीं रखते तो बाहर चलते हैं। साथ में इस दिन को एंजॉय करते हैं। क्या ये टांग खींचना है? मुझे तो ये समझदारी की बात लगी।“ 

bollywood tv actresses karwa chauth messages inside

साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने भी इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाया। हालांकि सोनम कपूर ने व्रत नहीं रखा लेकिन इस त्यौहार को लेकर वो बहुत एक्साइटेड थी और उन्होंने पति आनंद के साथ मेहंदी भी लगाई। 

Read more: पहला करवा चौथ होता है खास, जानिए इसके पीछे की वजह

अनुष्का शर्मा का मैसेज 

bollywood tv actresses karwa chauth messages inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपनी शादी के बाद पति विराट कोहली के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा। विराट ने भी ऐतिहासिक शतक जड़ अनुष्का को खास तोहफा दिया। अनुष्का शर्मा ने विराट के साथ एक फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की और उसका कैप्शन दिया, “मेरे चांद, मेरे सूरज, मेरे तारे, मेरे सब कुछ हो तुम।“ 

युविका चौधरी का मैसेज 

 

 

 

View this post on Instagram

– Love you @princenarula ! Excited for my first karvachauth and nervous if I’ll be able to stay hungry so long! And then my husband adds a little bit of Quaker oats to my sargi, to give me the energy to last the day. A little bit of oats and love truly do the world of difference. Feeling blessed! Happy #Karvachauth to all. @Quaker_India #QuakerOatober2018

A post shared by Yuvikachaudhary (@yuvikachaudhary) onOct 27, 2018 at 2:19am PDT

 

युविका चौधरी का भी शादी के बाद पहला करवा चौथ था और इसी सिलसिले में उन्होंने एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर की जिसमें वो करवा चौथ को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रही हैं। 

शिल्पा शेट्टी का मैसेज 

शिल्पा शेट्टी ने चांद और अपने पति को एक साथ देखते हुए एक खूबसूरत तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की और साथ ही उन्होंने एक मैसेज भी लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति राज कुंद्रा भी उनके लिए करवा चौथ का फास्ट रखते हैं। 

bollywood tv actresses karwa chauth messages

शिल्पा शेट्टी ने इस बार करवाचौथ इंडिया में नहीं बल्कि श्रीलंका में सेलिब्रेट किया है। एक इवेंट के कारण शिल्पा को वहां जाना था। ऐसे में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर वहां से बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। इन फोटोज में वो अपने पति राज कुंद्रा के साथ करवाचौथ की पूजा करती दिखाई दे रही है। दिलचस्प बात ये हैं कि श्रीलंका में शिल्पा शेट्टी ने व्रत तो रख लिया लेकिन देर रात साढ़े नौ बजे तक भी इंतजार करने के बाद उन्हें वहां चांद नजर नहीं आया। ऐसे में उन्होंने इंडिया से अपनी एक दोस्त से चांद की तस्वीर मंगाई और फिर व्रत खोला। आपको बता दें कि शिल्पा के साथ-साथ उनके पति राज कुंद्रा ने भी उनके लिए व्रत रखा था। 

दिव्यांका त्रिपाठी का मैसेज 

bollywood tv actresses karwa chauth messages

दिव्यांका त्रिपाठी ने करवा चौथ पर अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर करते टाइम उसका कैप्शन लिखा था, “रात का नशा अभी आंखों से गया नहीं।“ दिव्यांका रेड साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। 

Read more: दिव्यांका त्रिपाठी के ये 5 मैसेज बदल सकते हैं आपकी भी जिंदगी

आयुष्मान खुराना का मैसेज 

bollywood tv actresses karwa chauth messages inside

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। ताहिरा के राइट ब्रेस्ट में कैंसर के चलते आयुष्मान के लिए व्रत नहीं रख सकी थीं। आयुष्मान ने करवा चौथ पर इंस्टाग्राम पर अपनी हथेली की तस्वीर साझा की जिसमें हिंदी में मेंहदी से ताहिरा का नाम लिखा हुआ था। तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, "वह इस बार व्रत नहीं कर सकतीं लेकिन मैं करूंगा। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए।“ 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।