बॉलीवुड की इस साइलेंट मूवी में फिल्माया गया था पहला Kissing Scene, जानें कैसे हुआ था शूट

बॉलीवुड का पहला किस साल 1933 में आई फिल्म 'कर्मा' में फिल्माया गया था। चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें।

longest kiss record in bollywood

बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर रोमांटिक सीन्स किया जाता हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब ऐसे किसी भी सीन्स को करने के लिए करीब 100 बार सोचा जाता था। आज के इस आर्टिकल में हम बात 50- 60 के दशक की कर रहें हैं। इस दौरान एक फिल्म में नायक-नायिका को एक दूसरे के बेहद करीब दिखाया गया था।

devika hindi film

इस फिल्म में शूट हुआ था पहला किसिंग सीन

बता दें कि साल 1933 में आई फिल्म 'कर्मा' में पहला किसिंग सीन को फिल्माया गया था। उस दौर में इस फिल्म से पहले कभी भी किसी ने किसिंग सीन नहीं किया था।

4 मिनट का था बॉलीवुड का पहला किस

बॉलीवुड का पहला किसिंग सीन हिंदी फिल्म जगत का सबसे लंबा किसिंग सीन था। इसमें देविका ने हिमांशु को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए कई बार किस किया था। ये सीन तकरीबन 4 मिनट तक चला था। बता दें कि ये सीन तब किया गया था जब इस फिल्म में एक्टर बेहोश हो जाते हैं और उन्हें होश में लाने के लिए एक्ट्रेस उन्हें किस करती हैं। ये सीन बॉलीवुड के इतिहास में पहले किसिंग सीन के नाम से दर्ज हो गया था।

इसे भी पढ़ेंःDeath Anniversary : भारतीय सिनेमा की पहली एक्‍ट्रेस देविका रानी के बारे में कितना जानते हैं आप?

फूलों और पक्षियों का सहारा लेते थे किस के लिए

एक समय ऐसा था जब ऐसे सीन्स को फिल्माने के लिए फूलों और पक्षियों का सहारा लिया जाता था। आज भी आप पुरानी फिल्में उठाकर देख लीजिए आपको वो सभी सीन्स फूलों, बहती नदियों और पक्षियों पर ही फिल्माए दिखाए जाएंगे। आज हिंदी सिनेमा को 100 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और अब ऐसे सीन्स करना काफी आम बात हो गया है।

जानें कैसे हुई थी फिल्म की शूटिंग

'कर्मा' फिल्म के इस किसिंग सीन के बाद फिल्म के निर्माता और एक्टर-एक्ट्रेस की काफी आलोचना भी की गई और फिल्म को प्रतिबंधित भी कर दिया गया था। उस वक्त पर्दे पर सीन परफॉर्म करना बहुत बड़ी बात थी लेकिन एक्टर हिमांशु राय और देविका रानी ने ऐसा करके बड़ा कदम उठाया था।

देविका और हिमांशु थे पती-पत्नी

खैर आपको बता दें कि देविका रानी और हिमांशु पती-पत्नी थे इसलिए उन्हें यह सीन करने में कोई परेशानी नहीं हुई थी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP