स्‍ट्रेच मार्क्‍स से परेशान हैं तो इसे छुपाए नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा की तरह फ्लॉन्‍ट करें

स्‍ट्रेच मार्क्‍स से ज्‍यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं और इसे छुपाने की कोशिशों में लगी रहती है। लेकिन मलाइका अरोड़ा इनके साथ कॉन्फिडेंटली फ्लॉन्ट करती हैं।

malaika arora stretch marks card ()

हर लड़की को अपनी लाइफ में कई स्‍टेज से गुजरना पड़ता है, बचपन, जवानी, किशोरावस्था, प्रेग्‍नेंसी और बुढा़पा है। इस दौरान हार्मोनल बदलाव के कारण लड़की की बॉडी में कई तरह के बदलाव आते हैं। जब लड़की बचपन से जवानी की ओर बढ़ती है, तो उसकी अंगों में उभार आने लगता है। जिसके कारण लड़की बहुत डरी-डरी सी रहती हैं। ओर अंगों में आने वाले उभार को छिपाने की कोशिशों में लगी रहती हैं। ऐसा ही कुछ प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी होता है, वह अपनी प्रेग्‍नेंसी को इंजॉय करने की बजाय बढ़ते पेट को छुपाने की कोशिश में लगी रहती हैं। इसके अलावा प्रेग्नेंसी के बाद होने वाले स्‍ट्रेच मार्क्‍स से ज्‍यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं और इसे छुपाने की कोशिशों में लगी रहती है।

malaika arora stretch marks card ()

स्‍ट्रेच मार्क्‍स से हैं परेशान

जी हां अक्‍सर ऐसा होता है कि बढ़ती उम्र के साथ हमारी स्किन पर कई तरह के मार्क्‍स और निशान बन जाते है, उनमें से एक स्‍ट्रेच मार्क्‍स भी है। ये मार्क्‍स ज्‍यादातर महिलाओं के प्रेग्‍नेंसी के बाद ही बनते है। और ऐसा नहीं है कि यह प्रॉब्‍लम्‍स सिर्फ आम महिलाओं के ही होती हैं, बल्कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस भी इस प्रॉब्‍लम्‍स से परेशान रहती है। लेकिन जहां एक ओर कुछ महिलाएं और एक्‍ट्रेसेस शर्मिंदगी के कारण अपनी प्रेग्‍नेंसी और स्‍ट्रेच मार्क्‍स को छिपाने की कोशिश करती है, वहीं दूसरी ओर कुछ एक्‍ट्रेसेस ऐसी है, जो अपनी प्रेग्‍नेंसी में बढ़ते हुए पेट और स्‍ट्रेच मार्क्‍स को दिखाने से बिल्‍कुल भी नही झिझकती है। ऐसी ही एक्‍ट्रेसेस में एक एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा है, जिन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट एक फोटो पोस्‍ट की है जिसमें उनके पेट पर कुछ स्ट्रेच मार्क्स दिखाई दिए। इंटरनेट ने मलाइका अरोड़ा की पॉजिटीव बॉडी इमेज की सराहना की।

स्‍ट्रेच मार्क्‍स के साथ कॉन्फिडेंटली फ्लॉन्ट करती हैं मलाइका

नॉर्मल महिलाओं की तरह कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस परेशानी से गुजर चुकी है, लेकिन वे इसे बहुत ही कॉन्फिडेंटली फ्लॉन्ट करती हैं। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का एक बेटे की मां है। डिलीवरी के बाद मलाइका के पेट पर कई स्ट्रेच मार्क्स आ गए थे लेकिन वह कई बार इनके साथ दिखाई दीं। जी हां मलाइका 45 साल में भी अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बच्चे की मां होकर भी वो काफी ग्लैमरस और बिंदास हैं। डिलीवरी के बाद मलाइका के पेट पर आए स्ट्रेच मार्क को वह बहुत ही कॉन्फिडेंटली फ्लॉन्ट करती हैं।

malaika arora stretch marks card ()

मलाइका अरोड़ा अपनी खूबसूरती और हॉटनेस के लिए जानी जाती है। चाहे उनकी फिटनेस की फोटो हो या रेड कार्पेट पर उनकी उपस्थिति, हर फोटो को उनके फैंस द्वारा सराहा और पसंद किया गया है। वह एक आइकन हैं और हर महिला के लिए एक प्रेरणा हैं क्योंकि वह अपने पसर्नल और प्रोफेशनल लाइफ में स्टीरियोटाइप को तोड़ती रहती हैं।

स्ट्रेच मार्क्स नेचुरल है इसमें कोई शर्म की बात नहीं

मलाइका अरोड़ा इन दिनों मालदीव में छुट्टियों के मजा ले रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें स्ट्रेच मार्क्स साफ नजर आ रहे हैं। जी हां मलाइका ने हैट और खूबसूरत वाइट ड्रेस में एक फोटो पोस्ट की है, जो इसी ट्रिप की है। इसमें वह काफी हॉट नजर आ रही हैं लेकिन उसमें उनका पोस्ट-प्रेग्नेंसी स्ट्रेच मार्क्‍स साफ-साफ नजर आ रहा है। जहां ज्यादातर एक्ट्रेसेस और आम महिलाएं अपने स्ट्रेच मार्क्‍स को छिपाया करती हैं, वहीं मलाइका इस फोटो में काफी कॉन्फिडेंट दिख रही हैं। इन मार्क्स को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स करते हुए मलाइका की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'खुशी हुई की आप एक बॉस वाले एटीट्यूट के साथ अपने स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट कर रही हैं'। तो दूसरे ने लिखा कि 'स्ट्रेच मार्क्स नेचुरल है इसमें कोई शर्म की बात नहीं हैं।' जहां कई यूज़र्स ने मलाइका की इस फोटो की तारीफ की वहीं कई लोगों ने कमर पर दिख रहे इस स्ट्रेच मार्क को लेकर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।

malaika arora stretch marks card ()

महिलाओं ने विशेष रूप से उनके अपनी बॉडी को इस तरह से दिखाने के साहस और आत्मविश्वास की प्रशंसा की है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जहां एक उम्र के बाद, हर सेलेब रेगुलर हर सेल्फी के लिए एयरब्रश का रास्ता अपनाते है, वहीं मलाइका के अपनी बॉडी को इस तरह दिखाने के आत्मविश्वास ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP