Birthday Wishes For Teacher In Hindi: अपने प्यारे टीचर को इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से दीजिए जन्मदिन की बधाई

Birthday Messages For Teacher In Hindi: अगर आप भी अपने प्यारे शिक्षक को जन्मदिन की बधाई मैसेज के माध्यम से देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

 

birthday best wishes status shayari quotes messages for favourite teacher

Birthday Wishes And Quotes For Teacher In Hindi: शिक्षक जीवन का एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो पढ़ाने के साथ-साथ बच्चों को सही रास्ते पर चलने का भी पाढ़ सिखाता है।

अगर जीवन में एक आदर्श टीचर मिल जाता है, जो कई बच्चों की जिंदगी संवर जाती है। इसलिए कई बच्चे और बड़े लोग भी अपने प्रिय गुरु से जीवन भर प्रेम करते हैं।

अगर आप भी अपने प्रिय गुरु से प्रेम करते हैं और आने वाले दिनों में उनका जन्मदिन है, तो यकीनन आप उन्हें बधाई देना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर लेकर आए हैं, जिनके द्वारा आप अपने गुरु को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।

बर्थडे मैसेज फॉर टीचर इन हिंदी (Birthday Messages For Teacher In Hindi)

1. मेरे पहले गुरु, मेरे पहले आदर्श
मेरे पहले मार्गदर्शक, मेरे प्रिय शिक्षक !
आपको जन्मदिन की बधाई !

Birthday Messages For Teacher In Hindi

2. ज्ञान का भंडार दिया आपने
स्वाभिमान भी दिया आपने
आपके आशीर्वाद ने ही दिलाया
जीवन का सही मुकाम !
मुबारक हो आपको जन्मदिन !

इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

3. आपका ज्ञान किताबों से नहीं अनुभवों से आया है
शायद यही वजह है कि आप हमारे लिए इतने खास हैं !
जन्मदिन की शुभकामनाएं गुरु जी !

Birthday Wishes Teacher In Hindi

4. आपका भीतर का ज्ञान एक सागर की तरह है
जो विशाल और अकल्पनीय है
अपने ज्ञान को साझा करने के लिए धन्यवाद !
मुबारक हो आपको जन्मदिन !

5.आपने हमेशा अपने विद्यार्थियों को
समय दिया और कभी हार नहीं मानी
आप सच में एक अद्भुत अध्यापक हैं!
जन्मदिन की शुभकामनाएं गुरु जी !

बर्थडे कोट्स फॉर टीचर इन हिंदी (Birthday Quotes For Teacher In Hindi)

Birthday Wishes For Teacher In Hindi

6. जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक !
जन्मदिन आपको मुबारक हो गुरु जी !

7. जीवन में सफलता दिलाने के लिए शुक्रिया
जीवन भर रहूंगा आपका कर्जदार !
हैप्पी बर्थडे सर !(वेडिंग एनिवर्सरी मैसेज)

Birthday Quotes For Teacher In Hindi

8. मुझे गणित सिखाकर, आपने मुझे केवल संख्याओं
को जोड़ना नहीं सिखाया, बल्कि मेरे जीवन में मूल्य
कैसे जोड़ा जाए, यह भी सिखाया !
जन्मदिन की शुभकामनाएं गुरु जी !

9. मेरे पसंदीदा शिक्षक को जन्मदिन की बधाई
आज का आनंद जीवन भर आपका साथी बने !

बर्थडे विशेज फॉर टीचर इन हिंदी (Birthday Wishes For Teacher In Hindi)

Birthday Quotes For Teacher

10. दुनिया के लिए आप सिर्फ एक शिक्षक हो सकते हैं
लेकिन अपने छात्रों के लिए आप एक नायक हैं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं गुरु जी !

इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Mother: इन खूबसूरत संदेशों से अपनी प्यारी मां को दीजिए जन्मदिन की बधाई

11. आप जैसा टीचर जिंदगी में हर खुशी का हकदार है
मेरी दुआ है कि यह जन्मदिन ढेर सारी खुशियों से भरा हो !
जन्मदिन आपको मुबारक हो गुरु जी !

12. भगवान से है एक दुआ
जीवन भर खुश रहें आप
बस यही है मेरी गुजारिश !
गुरु जी को जन्मदिन की बधाई !

13. विद्या रूपी धन पास होने से संवर जाती है जिंदगी
आप जैसा अच्छा गुरु मिलने से बन जाती है जिंदगी !
जन्मदिन आपको मुबारक हो गुरु जी !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@shutterstocks,quoracdn

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP