Birthday Quotes For Wife:जब बात उस खास इंसान की आती है जिसने जीवन को प्यार, अपनेपन और खुशियों से भर दिया है तो उसका जन्मदिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि खूबसूरत जश्न में बदल जाता है। अगर आपके लिए यह शक्ख आपकी पत्नी यानी हमसफर है तो उसका जन्मदिन खास बनाना आपकी जिम्मेदारी है।
पत्नी के जन्मदिन को खास सिर्फ तोहफे नहीं, बल्कि दिल से निकले शब्द बना सकते हैं। जी हां, आपके शब्द उसके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक ला सकते हैं। एक छोटा सा रोमांटिक या हसीन मैसेज न सिर्फ उनके दिन को खास बना सकता है, बल्कि आपके रिश्ते में मिठास भी ला सकता है। क्योंकि, ऐसे मैसेजों में छिपा होता है प्यार, सम्मान और इमोशन्स।
अगर आप अपनी पत्नी को जन्मदिन पर खास तरह से विश करना चाहते हैं, तो यहां हम चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। इन मैसेज को देख आपकी पत्नी खुश हो जाएगी और उसका दिन भी बन जाएगा। आइए, यहां देखते हैं कुछ बेहतरीन बर्थडे मैसेज।
पत्नी के जन्मदिन पर बधाई सन्देश (Birthday Wishes for Wife in Hindi)
1. मेरा प्यार तुम, संसार तुम
मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तुम
यह डोर सदा मजबूत रहे
हो जीवन का आधार तुम !
हैप्पी बर्थडे डियर वाइफ !
2. मैंने हमेशा तुम्हारे अपने होने का सपना देखा था,
और जब मैं जागा, तो मुझे एहसास हुआ कि
तुम पहले से ही मेरे हो। (Husband के जन्मदिन पर ये मैसेज भेजिए)
मैं तुम्हारा होना बहुत खुश हूं।
जन्मदिन मुबारक हो पत्नी !
3. कुछ लोग प्यार का मतलब
तलाशने के लिए किताबें और
कहानियां पढ़ते हैं!
मेरे लिए सिर्फ तुम्हारी
आंखों में देखना ही काफी अच्छा लगता है!
जन्मदिन मुबारक हो डियर वाइफ !
रोमांटिक बर्थडे मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी (Romantic Birthday Message for Wife in Hindi)
4. तुम जिस तरह की मां हो उस वजह से मेरे लिए
अच्छा पिता बनना काफी आसान हो गया।
अच्छी पत्नी और अच्छी मां बनने के लिए शुक्रिया।
जन्मदिन मुबारक लव !
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: इन खूबसूरत संदेशों से अपने Best Friend को दीजिए जन्मदिन की बधाई
5. मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,
तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं,
खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,
बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं।
जन्मदिन की बधाई लव !
6. चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है,
जब भी सामने आता है,
दिल बाउंड्री पार चला जाता है।
हैप्पी बर्थडे डियर !
7. चांद में दाग है, सूरज में आग है,
मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है।
जन्मदिन मुबारक हो डियर !
पत्नी के जन्मदिन पर स्टेटस (Birthday Status for Wife in Hindi)

8. न दौलत की हसरत, न शोहरत का प्यासा
हर जन्म में तुम मेरी रहो, बस यही है उस खुदा से आश।
मैं तुम्हारा, मेरा हर दिन तुम्हारा
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा !
9. जन्मदिन का सबसे मीठा केक भी
इतना मीठा नहीं हो सकता
जितनी मीठी तुम हो।
मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Boyfriend: इन रोमांटिक मैसेज के जरिए अपने Boyfriend को दीजिए जन्मदिन की बधाई
10. मेरी जिंदगी में आने और
उसे रंगीन बनाने के लिए शुक्रिया !
हैप्पी बर्थडे जान !
पत्नी के जन्मदिन पर कोट्स(Birthday Quotes for Wife in Hindi)
11. हमारी शादी को कितने साल भी
हो जाएं, लेकिन दो पल होंगे
जब मैं तुम्हारे साथ रहना चाहूंगा
अभी और हमेशा के लिए !
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ !
12. तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी,
तकलीफों से न कोई वास्ता हो,
तुम चलो जिस भी रास्ते से,
वो कामयाबी का ही रास्ता हो।
हैप्पी बर्थडे डियर।
13. चांद तारों की बारात हो,
खुशियों की सौगात हो,
आपके इस जन्मदिन पर,
जहां की खुशियां आपके साथ हो।
जन्मदिन की बधाई हमसफर !
14. हमारे दिल से आज यही के खास दिन पर यही दुआ है,
तुम्हारी जीवन की हर ख्वाहिश पूरी हो,
तुम्हारे कदम जहां भी जाएं,
वहां खुशियों की खूब बरसात हो ||
15. जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जिंदगी की रोशनी।
तुम्हारी हंसी मेरे दिन की शुरुआत है और तुम्हारा प्यार मेरी रात का सुकून
हर साल तुम्हें और भी ज्यादा चाहने का मौका देता है यह दिन।
खुदा करे यह दिन तुम्हारे लिए उतना ही खास हो जितनी मेरे लिए तुम।।
16. तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं, मेरी सबसे बड़ी ताकत और सबसे प्यारी कमजोरी हो।
तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा एक खूबसूरत याद बन गया है।
आज तुम्हारा दिन है, तो खुद को उतना ही खास महसूस करवाओ जितनी खास तुम मेरे दिल में हो।
हैप्पी बर्थडे माय लव
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों