Bigg Boss 16: टीना-शालीन की रिश्ते में क्यों आई दरार? जानें बीते हफ्ते के सारे हाइलाइट्स

Bigg Boss 16: इस आर्टिकल में जानें बिग बॉस के घर में बीते हफ्ते हमें क्या-क्या देखने के लिए मिला।  

 
reality show bigg boss

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में इन दिनों काफी मिर्च मसाला देखने को मिल रहा है। मजेदार बात तो यह है कि कुछ सदस्यों को छोड़ कर हर दिन घर में दोस्ती के नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। कभी घरवाले लड़ते नजर आते हैं तो कभी इमोशनल हो जाते हैं। चलिए जानते हैं बीते हफ्ते बिग बॉस के घर में क्या-क्या देखने को मिला।

सुंबुल को क्यों आया गुस्सा

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राशन के लिए शालीन से संबुल काफी नाराज थी। ऐसे में उन्हें स्टैन और साजिद के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया। सुंबुल का गुस्से वाल रुप देखकर साजिद और एमसी स्टैन को हंसी आ गई। इसके बाद सुम्बुल ने सारा नॉन-वेज खाना उठाकर स्टोर रूम में रख दिया था।

प्रियंका और शालीन की हुई लड़ाई

अंकित के बेघर होने के बाद से प्रियंका और शालीन के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी लेकिन बीते हफ्ते दोनों की टास्क के दौरान लड़ाई हो गई। ऐसे में शालीन ने प्रियंका से कहा कि उन्हें नॉमिनेशन टास्क से डर लगती है जिसके बाद प्रियंका और शालीन के बीच लंबी बहस देखने को मिली।

टीना और शालीन को क्यों पड़ी फटकार?

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

टीना और शालीन के रिश्ते को कोई एक नाम देना मुश्किल है। दोनों खुद भी कहते हैं कि हम सिर्फ दोस्त हैं। ऐसे में दोनों की बीच की नजदीकियों को देख सलमान खान ने वीकेंड के वार में टीना को फेक बताया। वहीं बाद में बातचीत करते हुए टीना ने कहा, "शालीन को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। मैं पहले भी एक ऐसे ही रिलेशनशिप का हिस्सा रह चुकी हैं इसलिए मुझे उससे डर लगता है।"

अब्दु बने हैं कैप्टन

अब्दु के फैंस लंबे समय से उन्हें कप्तान के रूप में देखना चाह रहे थे जो फाइनली बीते हफ्ते देखने को मिला। शिव के बाद अब्दु रोजिक ने कैप्टन बनकर घर की जिम्मेदारियों को उठाया।

साजिद पर किसको आया गुस्सा?

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीते हफ्ते कैप्टेंसी टास्क के संचालक साजिद थे। ऐसे में प्रियंका को उनका निर्णय गलत लगा जिसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। इसी दौरान प्रियंका ने साजिद को ज्यादा स्मार्ट ना बनने को भी कहा।

इसे भी पढ़ेंःजानें बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम कैसे बनीं मॉडल से पॉलिटिशियन

कौन हुआ इस हफ्ते बेघर?

हर हफ्ते की तरह बीते हफ्ते भी बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें शालीन भनोट, श्रीजिता डे, टीना दत्ता, सौंदर्या, साजिद, अर्चना गौतम और सुंबुल का नाम नॉमिनेटेड सदस्यों में शामिल था। हालांकि वीकेंड के वार के दौरान किसी भी सदस्य को घर से एलिमिनेट नहीं किया गया था।

स्टैन और अर्चना को क्यों पड़ी डांट

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

स्टैन और अर्चना अक्सर घर में गलत शब्दों का इस्तेमाल करते दिखते हैं। इस हफ्ते दोनों को ऐसे करने के लिए सलमान खान ने जमकर फटकार लगाई।

तो ये थी बीते हफ्ते की सारी हाइलाइट्स अलग आप इसके अलावा बिग बॉस से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Colors/Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP