बिग बॉस सीजन 12 की विजेता और 'ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने दर्शको के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। दीपिका आज की तारीख में छोटे पर्दे का एक जाना माना चेहरा हैं। छोटे पर्दे की बात करें तो दीपिका सभी दर्शकों की चाहेती हैं और उन्होंने टीवी जगत में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। वहीं, टीवी जगत की सबकी चहेती बहु को लोगों ने बिग बॉस में उनके असल रूप में देखा और यहां भी एक बार फिर उन्होंने सबका दिल जीत लिया। आपको बता दें कि दर्शक दीपिका को देखना बहुत पसंद करते हैं और यही वजह है कि दीपिका आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं और अब एक बार फिर से वो चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वो किसी रियलिटी शो या सीरियल के लिए नहीं बल्कि अपने फोटोज की वजह से चर्चा में हैं।
इसे जरूर पढ़ें:टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का यह कहना है इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच पर
इन दिनों दीपिका अपने नए सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में बिजी हैं और अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा सा समय निकालकर उन्होंने अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ हेप्पी वीकेंड बिताया। उनकी वीकेंड मस्ती की तस्वारें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये तस्वीरें उनके पति और एक्ट्रर शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में दीपिका अपने पति शोएब के साथ वीकेंड का लुफ्त उठाती हुई नजर आई।दीपिका की बात करें तो वो ऑन स्क्रीन की नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी एक परफेक्ट वाइफ और पार्टनर है। टीवी के सबसे पॉपुलर कपल में से एक दीपिका और शोएब की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। दोनों अकसर अपने हल्के फुल्के लम्हों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। इन दिनों मुंबई में बारिश का दौर चल रहा है ऐसे में कई सेलेब्रिटी इसके मजे लेते नजर आ जाते है। मुंबई की बारिश को एन्जॉय करने के सभी के अपने-अपने तरीके है। इन तस्वीरों में दीपिका अपने पति शोएब के साथ बारिश एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। हाल ही में दोनों मुंबई में मानसून का लुफ्त उठाने के लिए बाइक राइड पर निकले हुए थे। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि दोनों मुंबई की बारिश का भरपूर मजा ले रहे हैं। बाइक राइड करते हुए दोनों कुल्हड़ वाली चाय से अपना दिन बना रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए शोएब ने लिखा, परफेक्ट मौसम, पहली बार दीपिका मेरे साथ बाइक राइड पर निकली और परफेक्ट चाय।

दोनों के बाइक राइड की जो सबसे खास बात देखने को मिली वो ये की दोनों ही एक जैसे मैचिंग आउटफिट में नजर आए। जहां दीपिका सफेद स्वेट शर्ट में तो वहीं शोएब वाइट टीशर्ट और ब्लू जीन्स पहने हुए नजर आए। आपको बता दें की शोएब ने इसी साल जून में हॉट रेड लग्जरी बाइक Ducati खरीदा है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए शोएब ने इस बात की जानकारी दी थी और कहा था कि ये उनकी सबसे पसंदीदा बाइक में से एक है।
इससे पहले दीपिका अपने पति शोएब के साथ मुंबई की बारिश के मजे लेते हुए तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन फोटोज में दीपिका ने बहुत ही खूबसूरत पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी थी और वो बेहद क्यूट लग रही थीं और उन्होंने अपने हाथ में छाता पकड़ रखा था।

इसे जरूर पढ़ें: दुबई के बॉलीवुड पार्क्स से लेकर फेमस डेजर्ट तक दीपिका कक्कड़ पति शोएब के साथ और कहां-कहां घूमीं
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका फिलहाल टीवी के शो ‘कहां हम कहां तुम’ में नजर आ रही हैं। इस शो में दीपिका 'सोनाक्षी' नाम की एक टीवी एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं। ये शो अभी कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ है लेकिन दर्शक इस शो में उनको पसंद कर रहे हैं।
वहीं, दीपिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पिछले ही साल शोएब से ही शादी की है। दोनों की शादी टीवी की चर्चित शादियों में से एक थी। बता दें यह दीपिका की दूसरी शादी है। इससे पहले दीपिका ने साल 2013 में रौनक मेहता के साथ की थी लेकिन यह सिर्फ दो साल ही चल सकी। जिसके बाद इन दोनों का तलाक हो गया। वहीं, शोएब और दीपिका की मुलाकात ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी। दिव्यांका के पति के ट्रेवल के बेहद ही मजेदार किस्से पढ़े।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों