दिवाली तो बीत गई और इस दिवाली भी हमेशा की तरह पटाखों की धूम भी हुई। दिवाली पर पटाखे जलाने की आदत तो हमें बचपन से ही डाली गई है और ऐसे में पटाखों की आवाज़ से दिवाली की रात और आने वाली कई रातें गूंजती रहेंगी। त्योहार मनाने का सबका अपना-अपना तरीका होता है और कई लोग सिर्फ दिये जलाकर दिवाली मनाने के बारे में सोचते हैं तो कुछ को पटाखों से भरी दिवाली अच्छी लगती है।
पर अगर आपने पटाखे जलाए हैं या किसी और ने जलाए हैं और आपके घर के सामने बहुत कचरा हो गया है या किसी वजह से आपके पास बचे हुए पटाखे रखे हैं तो इनके अपने-आप फटने या फिर किसी को घायल करने की गुंजाइश काफी ज्यादा रहती है। पटाखों को ऐसे ही रखना बच्चों के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है और घर के पेट्स और आस-पास के जानवरों के लिए भी ये खतरनाक होता है।
ऐसे ही फूटे हुए पटाखों का कचरा भी सही नहीं होता और कई बार इनमें बचा हुआ बारूद किसी भयावह हादसे को अंजाम दे सकता है। अब जब दिवाली बीत गई है तो क्यों ना पटाखों को डिस्पोज करने के सही तरीके के बारे में बात कर ली जाए। आज हम आपको बताते हैं कि दिवाली के बाद किस तरह से पटाखों को डिस्पोज किया जाए।
इसे जरूर पढ़ें- दिवाली में रहना है सुरक्षित, तो पटाखे छोड़ते समय रखें इन बातों का ध्यान
सबसे पहले तो आपको बताते हैं कि क्या बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अधिकतर लोग दिवाली के पटाखों को जलाने के बाद कचरे को इकट्ठा कर आग लगा देते हैं। ये सबसे गलत तरीका है। दिवाली के कचरे में कई ऐसे पटाखे भी होते हैं जो बिल्कुल नहीं जले होते हैं या फिर जिनमें थोड़ा सा बारूद बाकी रहता है। ऐसे में अगर इन पटाखों में आग लगा देंगे तो प्रदूषण भी बहुत ज्यादा फैलेगा और साथ ही साथ किसी हादसे का खतरा रहेगा।
ऐसे कचरे वाले पटाखों से स्ट्रीट एनिमल्स को भी काफी खतरा होता है और उनके जख्मी होने की गुंजाइश भी बनी रहती है। आस-पास खेलते हुए बच्चों के लिए भी ये पटाखे काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसलिए कभी भी उनमें आग ना लगाएं।
दिवाली के अगर ढेर सारे पटाखे बच गए हैं तो उन्हें डिस्पोज करने के लिए आप अपने पानी वाला तरीका इस्तेमाल करें जो सबसे सुरक्षित है। दरअसल, अगर आप इन्हें दोबारा इस्तेमाल करने के लिए डिब्बे में बंद करके रख देंगे तो हो सकता है कि किसी तरह से इनमें आग लग जाए या फिर टेम्परेचर बढ़ने या घटने के साथ ही इनमें आग लगने का खतरा बना रहेगा। इसलिए बेहतर होगा कि इन्हें ठीक तरह से डिस्पोज कर दिया जाए।
इसे जरूर पढ़ें- जानलेवा हो सकता है पटाखों का धुआं, ये बीमारियां कर सकती हैं परेशान
बिना पानी में डुबाए अगर आप पटाखों को ऐसे ही डस्टबिन में डाल देंगे तो इनके आग पकड़ने की गुंजाइश ज्यादा होगी। पटाखों को पानी में ज्यादा देर के लिए डुबाएं क्योंकि अगर पानी सूख जाता है तो हो सकता है पटाखों का बारूद वापस से आग पकड़ने लायक हो जाए।
दिवाली के बाद सफाई के दौरान इन टिप्स को ध्यान जरूर रखें जिससे कोई बड़ा हादसा रोका जा सकता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।