कोरियन ड्रामा अपनी शानदार कंटेन्ट से लोगों के दिल में एक अलग जगह बना रही हैं। इतना ही नहीं कोरियन ड्रामा को आप अब हर भाषा में देख सकती है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि जून के महीने में 5 कौन- कौन से कोरियन ड्रामा रिलीज होने वाले है।
ब्लडहाउंड (Bloodhounds)
ब्लडहाउंड 9 जून 2023 को रिलीज होने वाला है। एक्शन से भरपूर इस कोरियन ड्रामा को देखकर आपको काफी मजा आने वाला है। इस कोरियन ड्रामा में आपको कोरियन ड्रामा woo do-hwan मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है।
किंग द लेड (King the Land)
किंग द लेड 17 जून 2023 को रिलीज होने वाला है। कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा से भरपूर इस कोरियन ड्रामा को आप देखना ना भूलें। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती है। इसमें Lee Jun-ho और Goo Won जैसे सुपरहिट कलाकार नजर आने वाले है। इसके कुल 17 एपिसोड आपको देखने मिलने वाले है।
सी यू इन माय 19 लाइफ (See You in My 19th Life)
कोरियन ड्रामा अपनी सीरिज में फेंटेसी रोमांस नाटक जैसी चीजों को ऐड करना कभी नहीं भूलती है। ऐसी ही फिल्म है 'सी यू इन माय 19 लाइफ'। इस फिल्म को आप चाहे तो नेटफ्लिक्स पर देख सकती है। इस कोरियन ड्रामा के 12 सीरीज रिलीज होने वाली है। इसमें Shin Hye-Sun, Ahn Bo-Hyun, Ha Yoon-Kyung जैसे कलाकार नजर आने वाले है।
इसे जरूर पढ़ें-पूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा
रेवेनेंट (Revenant)
अगर आप मिस्त्री और थ्रिलर से भरपूर सीरीज देखना चाहती है तो आप रेवेनेंट देख सकती है। यह 23 जून को रिलीज होने वाला है। Kim Tae-ri and Oh Jung-Se ने इस सीरीज मे मुख्य भूमिका अदा की है। इस सीरीज की कहानी एक युवा महिला के इर्द-गिर्द आपको घूमती है। डिज्नी प्लस पर आप देख सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- कोरियन ड्रामा देखने की करनी है शुरुआत? ये 10 सीरीज साबित हो सकती हैं बेस्ट
हार्टबीट (Heartbeat)
26 जून को रिलीज हो रही यह कोरियन ड्रामा देखना ना भूलें। हार्टबीट सीरीज में Son Woo-hyun मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। इस कोरियन ड्रामा की कहानी मुख्य पात्र पर केंद्रित है, जो खुद को दो दुनियाओं के बीच फंसा हुआ पाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों