herzindagi
best fertiliser for green chilli plant

हरी मिर्च से भर जाएगा पौधा, इन 3 फर्टिलाइजर का करें इस्तेमाल

Fertiliser For Green Chilli Plant: सरसों की खली या डीएपी खाद के इस्तेमाल से हरी मिर्च के पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होगी और मिर्च भी अधिक होगी। 
Editorial
Updated:- 2023-08-01, 18:24 IST

हरी मिर्च एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। खासकर, सब्जी या अचार को तीखा बनाना हो, तो हरी मिर्च का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। 

फ्रेश और केमिकल मुक्त हरी मिर्च खाने की बात होती है, तो कई लोग अपने किचन गार्डन में ही मिर्च का पौधा लगाना पसंद करते हैं। कई बार पौधे से हरी मिर्च अधिक निकल जाती है, लेकिन कई बार सही खाद नहीं डालने की वजह से पौधे में अधिक मिर्च नहीं होती है।

इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होगी और मिर्च ही भी अधिक होगी।

डीएपी खाद का उपयोग मिर्च के पौधे में करें 

dap cake for green chilli plant

डीएपी एक ऐसी खाद है जिसका इस्तेमाल कई पौधों की ग्रोथ के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल सिर्फ ग्रोथ ही नहीं, बल्कि पौधा मिर्च से भर जाएगा। इसका इस्तेमाल अन्य कई सब्जियों के पौधे में भी कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले पौधे की मिट्टी को लूज कर लें।
  • इधर 1/2 कप  खाद 1 मग मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब मिश्रण को लूज मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • खाद मिक्स करने के बाद मिट्टी को बराबर करके 1-2 मग पानी डाल दें।
  • नोट: आप चाहें तो डीएपी लिक्विड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: किचन गार्डन से बदबूदार कीड़ों को दूर रखने के लिए 4 असदार उपाय

सरसों की खली मिर्च के पौधे में इस्तेमाल करें 

mustard cake for green chilli plant   

सरसों की खली एक ऐसी खाद है जिसका इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाता है। इस खाद का इस्तेमाल से सब्जी के साथ-साथ फल और फूलों के पौधों में भी किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से पौधे की जड़ भी मजबूत होती है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • 1 कप सरसों की खली को बारीक तोड़ दीजिए। (Herbs Plants के लिए बेस्ट खाद)
  • अब 1/2 लीटर पानी में सरसों की खली को डालकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • 1 घंटे बाद पानी को छान लीजिए और कुछ समय के लिए धूप में रख दें। 
  • इधर पौधे की मिट्टी को हल्का लूज कर लीजिए और सरसों की खली को डालकर मिक्स कर लें।

 

इसे भी पढ़ें: कब्ज की समस्या को दूर करने वाला यह पौधा आप भी गार्डन में लगाएं

बचे हुए भोजन में पौधे के लिए खाद तैयार करें 

leftover food for green chilli plant

घर में बचे हुए भोजन को बेकार समझकर कई लोग फेंक देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि चावल, दाल सब्जी के छिलके या चाय पत्ती के इस्तेमाल से नेचुरल खाद बनाकर मिर्ची के पौधे में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए बचे हुए भोजन को एक थैली में रख दें। अब इसमें 1/2 चम्मच नमक को डाल दें और थैली को कुछ दिन के लिए किसी स्थान पर रख दें। जब मिश्रण अच्छे से गल जाए तो आप खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।