इस क्रिसमस जीते अपनों का दिल, परिवार और दोस्तों को गिफ्ट करें ये चीजें

क्रिसमस पर दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए तोहफा तलाश रहीं हैं तो यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे आइटम जिसे आप गिफ्ट कर सकती हैं।

chirtmas gift

युवाओं और बच्चों को क्रिसमस का इंतजार काफी लंबे समय से होता है। इस दिन कुछ लोग पार्टी करते हैं तो कुछ लोग घूमने जाना पसंद करते हैं, लेकिन इस कोरोना महामारी की वजह से यह होना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन आप चाहें तो अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों के साथ खास वक्त जरूर बिता सकती हैं। क्रिसमस पर लोग एक दूसरे को गिफ्ट देना पसंद करते हैं, इसलिए तो बच्चे इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बच्चों के अलावा फैमिली और दोस्तों में लोग गिफ्ट देते और लेते हैं। लेकिन इस बार आपको समझ नहीं आ रहा है फैमिली और दोस्तों को क्या गिफ्ट दें, तो हम यहां सजेस्ट करेंगे कुछ ऐसे गिफ्ट आइटम जो क्रिसमस पर देने के लिए एक दम परफेक्ट है।

फैमिली मग

family mug

परिवार वालों या फिर दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए फैमिली मग बेस्ट है। ऐसा जरूरी नहीं मग पर हर किसी का नाम हो, लेकिन कोशिश करें कि हर कप पर फैमिली के हिसाब से कुछ खास डिजाइन बनी हो। अगर आप परिवार में कोई है जो हाल ही में माता-पिता बने हैं तो उन्हें यह गिफ्ट करना बेस्ट रहेगा।

गार्डेनिंग किट

gardening kit

कई बच्चों को पेड़-पौधे लगाने में काफी दिलचस्पी होती है और यह एक अच्छी आदत भी है। ऐसे में बच्चे की इस आदत को प्रोत्साहित करते हुए इस क्रिसमस पर आप उन्हें गिफ्ट के तौर पर गार्डेनिंग किट दे सकती हैं। इस गार्डेनिंग किट में मिट्टी, बीज, पॉट, ट्रे जैसी चीजें उपलब्ध होती है, जिससे बच्चे खेलना खूब पसंद करते हैं।

टेबलटॉप एयर हॉकी

tabletop air hockey

फन एक्टिविटी जैसे गेम खेलना हर किसी को बहुत पसंद होता है। कोरोना की वजह से लोगों का बाहर आना-जाना कम हो गया है, ऐसे में वह इंडोर गेम को खेलना काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं टेबलटॉप एयर हॉकी बच्चों के साथ बड़ों को भी काफी पसंद आएगा। ऐसे में आप उन्हें इस क्रिसमस पर यह गिफ्ट कर सकती हैं।

वॉफल मेकर

waffel maker

खाने-पीने के शौकीन लोगों को गिफ्ट करने के लिए वॉफल मेकर परफेक्ट ऑप्शन है। इन दिनों अलग-अलग तरह से वॉफल खाना लोगों को काफी पसंद है। ऐसे में वह इसकी मदद से घर पर वॉफल बना सकती हैं। ऐसे में यह गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

क्लिपबोर्ड वॉल पल्क

clipboard wall plaque

आप चाहें तो घर को डोकोरेट करने वाली चीजों को गिफ्ट कर सकती हैं। इसके लिए क्लिपबोर्ड वॉल पल्क बेस्ट रहेगा, यह कमरे को स्टाइलिश लुक देगा। ऐसे में आप चाहें तो अपने खास दोस्तों को क्लिपबोर्ड वॉल पल्क गिफ्ट कर सकती हैं। फैमिली फोटो के साथ यह क्लिपबोर्ड वॉल पल्क काफी खूबसूरत दिखाई देगा।

माउस पैड

mouse pad

अगर आपका कोई अपना काम के वक्त अधिक सीरियस रहता है तो उसके डेस्क को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए यूनिक माउस पैड गिफ्ट कर सकती हैं। आप चाहें तो खास डिजाइन या फिर फोटो फ्रेम वाली माउस पैड गिफ्ट कर सकती हैं। इसके अलावा सिंपल रखना चाहें तो ब्लैक या फिर व्हाइट कलर में भी गिफ्ट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:जानिए क्यों अपने घर को सर्दियों में सुगंधित रखना चाहिए

टेबल डेकोरेशन आइटम

table decoration

डेस्क से लेकर टेबल तक को डेकोरेट करने के लिए ऐसी कई चीजें होती हैं। ऐसे में आप चाहें तो डेस्क डेकोरेशन की चीजें गिफ्ट कर सकती हैं। फ्लॉवर पॉट, कॉफी मग, फोटो फ्रेम जैसी चीजों का सेट मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा, जिससे टेबल को डेकोरेट किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:सिलिका जेल: कई घरेलू समस्याओं के लिए एक समाधान

फोटो कोस्टर

Photo Coasters

खूबसूरत यादों को जोड़कर किसी एक तस्वीर के रूप में गिफ्ट कर सकती हैं। अपने दोस्त के खूबसूरत पलों को याद दिलाने के लिए आप उसे फोटो कोस्टर गिफ्ट कर सकती हैं। या फिर आपके साथ बिताए कई ऐसे खूबसूरत पल होंगे, जिसे आप फोटो कोस्टर के तौर पर दे सकती हैं।

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP