Christmas Gift Ideas: क्रिसमस का त्योहार खुशियों और अपनों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का बेहतरीन मौका होता है। साथ ही इस मौके पर दोस्तों को गिफ्ट देने से दिन और भी खास बन जाता है। वैसे तो यह ईसाई धर्म के लोगों का प्रमुख त्योहार है। लेकिन आज इसे लगभग हर कोई अपने घर को डेकोरेट करने के साथ गिफ्ट देकर इस पर्व को सेलिब्रेट करते हैं। अगर आप अपनों के लिए कुछ खास गिफ्ट देने के बारे में सोच रही हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे उपहारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप दोस्तों, ऑफिस कग्लीस, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को क्रिसमस डे गिफ्ट के लिए सिलेक्ट कर सकती हैं।
क्रिसमस डे के मौके पर अपनों को गिफ्ट देने के लिए सेंटेट कैंडल गिफ्ट दे सकती हैं। बाजार में सेंटेड कैंडल्स सुंदर डिजाइन और आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध होती हैं, जो घर के किसी भी कोने में रखी जा सकती हैं। इसके लिए आप अपने दोस्त के पसंद की खुशबू वाली कैंडल को चुन सकती हैं। यह गिफ्ट आपके दोस्त को खुश कर सकता है। साथ ही इसे वह किसी खास दिन के मौके पर घर को नया लुक देने के लिए इस्तेमाल कर सकता है। यह आपको 400 रुपये से 600 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें- इन खूबसूरत तोहफे से अपनी मां को कर सकती हैं खुश, यहां देखें यूनिक गिफ्ट आइडिया
क्रिसमस के मौके पर आप अपने दोस्तों के लिए डिफ्यूजर गिफ्ट में दे सकती हैं। जो न केवल आपके दोस्त के घर को खुशबूदार बनाता है, बल्कि उनके मन को भी शांति और सुकून प्रदान करता है। डिफ्यूजर हवा में आवश्यक तेलों (essential oils) की खुशबू फैलाने का एक बेहतरीन तरीका है। आप चाहें, तो क्रिसमस के मौके पर इस्तेमाल होने वाले विशेष तरह के एसेंशियल ऑयल्स के साथ डिफ्यूजर चुन सकती हैं। यह आपको आराम से बाजार में 500 रुपये से 1600 रुपये में मिल जाएगा।
इस दिन को खास बनाने के लिए आप ऑयल बर्नर गिफ्ट के लिए ले सकती हैं। यह आपको 900 रुपये से 1400 रुपये में ले सकती हैं। यह आपको अलग-अलग डिजाइन और छोटे बड़े साइज में आसानी से मिल जाएगा।
अगर आप किसी खास या सीनियर पर्सन के लिए गिफ्ट ढूंढ रही हैं, तो इसके लिए गिफ्ट सेट से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको इसमें एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग गिफ्ट मिलते हैं। यह आपको आराम से 700 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- क्या आपकी बर्थडे नजदीक है? तो अभी से इन Birthday Return Gifts को ख़रीदकर, सबको खुश करने की तैयारी करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Rosemoore
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।