herzindagi
wearing rudraksha in hand significance

क्या आप भी हाथ में पहनती हैं रुद्राक्ष का ब्रेसलेट? जानें इसके फायदे

Significance Of Rudraksha Bracelet: हिन्दू धर्म में रुद्राक्ष कई रूपों में धारण करने की सलाह दी जाती है। अगर आप भी इसे हाथों में धारण करती हैं तो इसे पहनने के नियमों और इसके फायदों के बारे में जरूर जान लें। 
Editorial
Updated:- 2023-03-30, 12:46 IST

आजकल लोग रुद्राक्ष की माला अंगूठी और ब्रेसलेट न सिर्फ फैशन बल्कि इसके अनगिनत फायदों की वजह से धारण करते हैं। रुद्राक्ष का संबंध भगवान शिव से माना जाता है। भगवान शिव को हिंदू धर्म के सबसे शक्तिशाली देवताओं में से एक माना जाता है।

भक्तों में यह दृढ़ विश्वास है कि जो भोले नाथ की पूजा और प्रार्थना से समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है और सभी समस्याओं का हल मिल जाता है। मान्यता है कि रुद्राक्ष को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और उसे किसी न किसी रूप में धारण करने से कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति मिलती है। कई लोग इसे हाथ में ब्रेसलेट की तरह धारण करते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें हाथों में रुद्राक्ष का ब्रेसलेट पहनना फायदेमंद क्यों माना जाता है।

रुद्राक्ष क्या होता है

what is rudraksha in astrology

रुद्राक्ष की बात करें तो यह एक पवित्र लकड़ी है और यह व्यापक मान्यता है कि यह सीधे भगवान शिव के आंसुओं से आई है। रुद्राक्ष में कुछ उपचार शक्ति होती है, इसलिए, पृथ्वी पर अब तक पाए गए किसी भी अन्य रत्नों और पत्थरों की तुलना में इसकी मान्यता बहुत ज्यादा है। रुद्राक्ष का इस्तेमाल हिंदू धर्म में पूजा हुए जाप की माला के रूप में किया जाता है। इसकी माला से जाप करने से भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है और मनोकामनाओं की पूर्ति हो सकती है।

रुद्राक्ष की माला न सिर्फ जाप के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है बल्कि इसे गले में भी पहना जाता है। पवित्र रुद्राक्ष की माला को लोग कंगन के रूप में भी पहनते हैं जो बहुत ज्यादा लाभदायक माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: रुद्राक्ष पहनने से आपको मिलेंगे ये अद्भुत फायदे

हाथों में रुद्राक्ष का ब्रेसलेट पहनने के फायदे

rudraksha in hand benefits

रुद्राक्ष का ब्रेसलेट पहनने से व्यक्ति के आत्मविश्वास, स्वास्थ्य, शक्ति में वृद्धि होती है और भय से मुक्ति मिलती है। रुद्राक्ष ब्रेसलेट स्वाभाविक रूप से भाग्य का आशीर्वाद देता है। रुद्राक्ष ब्रेसलेट सौभाग्य, सफलता, समृद्धि, वित्तीय लाभ दिलाने में मदद करता है और सभी प्रकार की बुरी शक्तियों को समाप्त करता है।

यही नहीं यदि कोई व्यक्ति आपके ऊपर किसी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव छोड़ता है तो रुद्राक्ष का ब्रेसलेट उन शक्तियों से बचाता है। यह व्यक्तिगत आभा को मजबूत करता है और मानव शरीर के चक्रों को संतुलित करता है। यह रक्त की अशुद्धियों को भी दूर करता है और शक्ति और जीवन शक्ति को मजबूत बनाताहै। यदि आप हाथों में रुद्राक्ष की माला या ब्रेसलेट पहनती हैं तो आपको चिंताओं और दुखों से भी बचाता है।

हाथों में रुद्राक्ष ब्रेसलेट धारण करने के नियम

रुद्राक्ष ब्रेसलेट इसे धारण करने वाले को पहनने वाले को धन, संपत्ति, शांति और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करता है। रुद्राक्ष ब्रेसलेट को सही नियमों के अनुसार पहनने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि इसे पहली बार सही मंत्रों का उच्चारण करके ही पहनना चाहिए।

यदि आप इसे किसी भी महीने में शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन हाथों में धारण करती हैं तो यह सबसे शुभ दिन माना जाता है। इस दिन रुद्राक्ष ब्रेसलेट धारण करने से आपको भगवान शिव और रुद्राक्ष का प्रत्यक्ष आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। इसके अतिरिक्त, रुद्राक्ष धारण करने के बाद, एक उपयुक्त शुद्धिकरण प्रक्रिया और उसके अनुसार जीवन शैली समायोजन का पालन भी करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Rudraksha: रुद्राक्ष धारण करते समय न करें इन नियमों की अनदेखी

क्या महिलाएं हाथों में रुद्राक्ष धारण कर सकती हैं?

can women wear rudraksha

कई लोगों का मानना है कि रुद्राक्ष केवल पुरुषों को ही धारण करना चाहिए, लेकिन ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ आरती दहिया जी बताती हैं कि इसे महिलाएं भी पहन सकती हैं। रुद्राक्ष का जुड़ाव भगवान शिव से माना जाता है और चूंकि उनके लिए स्त्री और पुरुष में कोई अंतर नहीं है, इसलिए रुद्राक्ष को कोई भी धारण कर सकता है।

महिलाओं के दाम्पत्य जीवन को सुखी बनाने के लिए उन्हें गौरी शंकर रुद्राक्षकी ब्रेसलेट धारण करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, महिलाओं को हाथों में रुद्राक्ष धारण करते समय कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए जैसे सोते समय इसे उतार कर रख दें और मासिक धर्म के दौरान इसे न पहनें। इसके साथ ही रुद्राक्ष धारण करने के बाद किसी भी अधर्म से बचने की सलाह दी जाती है।

यदि आप हाथों में रुद्राक्ष पहनती हैं तो ये आपके लिए कई तरह से लाभदायक हो सकता है, लेकिन इसके नियमों का पालन भी जरूरी है जिससे आपके जीवन में कोई दुष्प्रभाव न पड़ें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।