नींबू के साथ फिटकरी मिलाने से आसान होंगे घर के कई काम, आज ही आजमाकर देख लें ये हैक

benefits of mixing lemon juice with alum: नींबू का रस और फिटकरी को मिलाने से आपके घर के कई मुश्किल काम चुटकियों में हल हो सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में बताएंगे, जो फिटकरी और नींबू की मदद से आपका काम आसान करेंगे। आइए जानें...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-07, 14:22 IST
benefits of mixing lemon juice with alum

Fitkari Me Nimbu Milane Se Kya Hota Hai:फिटकरी का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल सदियों से स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-बायोटिक गुण पाए जाते हैं। इसे नींबू के साथ मिलाने से कई तरह के काम आसान हो जाते हैं। फिटकरी के साथ नींबू को मिलाने से इसके गुण और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं।

नींबू के साथ फिटकरी मिलाकर आप अपने किचन का भी काफी काम आसान कर सकते हैं। फिटकरी और नींबू के मिश्रण से गंदे बर्तनों को भी आसानी से साफ किया जा सकता है। नींबू और फिटकरी के मिश्रण से आप जले हुए बर्तनों को भी चमका सकते हैं। आइए जानें, नींबू के रस में फिटकरी मिलाने से क्या होता है?

जली हुई कड़ाही होगी साफ

the burnt pan will be cleaned

सामग्री

  • फिटकरी
  • नींबू
  • चारकोल
  • बेकिंग सोडा

कड़ाही की सफाई कैसे करें?

  1. सबसे पहले फिटकरी को पीसकर उसका पाउडर बना लें। इसमें नींबू का रस मिलाएं।
  2. अब अपनी लोहे की जली हुई कड़ाही पर इस मिश्रण को डालकर बर्तन को गरम करें।
  3. धीमी आंच पर 2 मिनट कड़ाही गरम होने पर उसमें बेकिंग सोडा, पानी और चारकोल मिक्स करके सभी चीजों को हल्का गरम कर लें।
  4. अब स्क्रबर की मदद से कड़ाही को अच्छे से घिसकर साफ कर लें। इसके बाद इसे लिक्विड सोप और पानी से साफ कर लें।

जले हुए तवे की करें सफाई

clean burnt pan

सामग्री

  • फिटकरी
  • स्क्रबर
  • लिक्विड सोप
  • नींबू का रस

जले तवे को कैसे साफ करें

  • अगर आपका तवा बुरी तरह से काला पड़ चुका है, तो उसे साफ करने के लिए भी आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए तवे को धीमी आंच पर गरम करके उस पर पानी के छींटे मारें। अब फिटकरी को दरदरा पीस लें।
  • गरम तवे पर फिटकरी डालें और गैस बंद कर दें। अब तवे पर नींबू को आधा काटकर रगड़ें।
  • कुछ देर रगड़ने के बाद सारी गंदगी ढीली पड़ने लगेगी। अब तवे पर लिक्विड सोप डालकर इसे एक स्क्रबर की मदद से घिल लें।
  • इस तरीके से आपके तवे से भी सारे दाग निकल जाएंगे।

टाइल्स की करें सफाई

clean the tiles

नींबू और फिटकरी का घोल बनाकर आप टाइल्स की भी सफाई कर सकते हैं। इसके लिए फिटकरी को पीसकर इसमें नींबू का रस मिला लें। उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें। इस घोल को टाइल्स पर लगाकर उन्हें अच्छे से घिस लें। बाद में टाइल्स को लिक्विड सोप की मदद से साफ कर लें।

यह भी देखें-फिटकरी को पीसने से चुटकियों में हो सकते हैं कई काम, नहीं करनी पड़ेगी घंटों मेहनत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi/freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP