herzindagi
gold limit in bank locker

बैंक लॉकर में किन चीजों को रखने पर हो सकती हैं जांच? यहां जानें गोल्ड से लेकर कैश तक की लिमिट और जरूरी गाइडलाइन्स

ज्वेलरी से लेकर कैश तक, अपना बेशकीमती सामान रखने के लिए बैंक लॉकर सेफ ऑप्शन माना जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं बैंक लॉकर में कौन-सा सामान किस लिमिट तक रखा जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-15, 20:08 IST

घर में ज्वेलरी और कैश रखने में कई लोग डरते हैं। ऐसे में वह अपना कीमती सामान बैंक लॉकर में रखते हैं। भारत में ज्यादातर बैंक अपने कस्टमर्स को लॉकर की सुविधा देते हैं। बैंक लॉकर इस सुविधा के लिए तीन या छह महीनों में मिनिमम चार्ज वसूलते हैं। मिनिमम चार्ज के बदले लोग बैंक की सिक्योरिटी में अपना कीमती सामान जैसे जेवर, कैश या दस्तावेज रखते हैं। लेकिन, यहां आज हम बैंक लॉकर के फायदों के बारे में नहीं, बल्कि इसकी सीमाओं के बारे में बात करने जा रहे हैं। जी हां, हर बैंक के कुछ नियम होते हैं जिसके अनुसार ही लॉकर में जेवर से लेकर कैश रखा जा सकता है।

अगर आप भी बैंक के लॉकर में कैश से लेकर जेवर तक रखती हैं, तो इन नियमों के बारे में जान लेना जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक लिमिट के बाहर जाकर कैश, जेवर या कीमती सामान बैंक के लॉकर में रखने पर आपके लिए परेशानी की वजह भी बन सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि बैंक के लॉकर में कौन-कौन सी चीजें रखी जा सकती हैं और उनकी लिमिट क्या है।

बैंक लॉकर में कितना गोल्ड और कैश रखा जा सकता है?

how much gold can keep in bank locker

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के नियमों के मुताबिक, बैंक के लॉकर या घर में गोल्ड रखने की लिमिट तय है। नियमों के मुताबिक, अगर आपने बैंक या घर पर गोल्ड रखा हुआ है और उसका कोई वैलिड प्रूफ नहीं है तो उसपर मोटा टैक्स देना और पैनल्टी देनी होगी, साथ ही आपका सामान जब्त भी किया जा सकता है। कानूनी तौर पर बैंक के लॉकर या घर में विवाहित महिलाएं 500 ग्राम से ज्यादा सोना नहीं रख सकती हैं।

अविवाहित महिलाएं सिर्फ 250 ग्राम सोना ही अपने बैंक लॉकर या घर पर रख सकती हैं। वहीं, पुरुषों के लिए यह लिमिट 100 ग्राम तक ही है।

इसे भी पढ़ें: भारत की बैंकों से करोड़ों रुपये लेकर कोई विदेश भाग जाए, तो क्या होता है? जानिए क्या कहता है कानून

क्या बैंक लॉकर में कैश रखा जा सकता है?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, बैंक के लॉकर में कैश रखने की अनुमति नहीं है। अगर आप बैंक लॉकर में कैश रखते हैं तो यह आपको जांच के दायरे में ला सकता है।

बैंक लॉकर में क्या नहीं रख सकते हैं?

बैंक लॉकर में सिर्फ कैश ही नहीं, कई चीजों को रखने की मनाही होती है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक, बैंक लॉकर में हथियार, ड्रग्स, जहर, विस्फोटक, रेडियोएक्टिव सामग्री, गैर कानूनी सामान या खराब होने वाली वस्तुएं नहीं रखी जा सकती हैं। इसी के साथ बैंक लॉकर में ऐसी कोई भी चीज नहीं रखी जा सकती है, जिससे बैंक या किसी भी ग्राहक पर खतरा हो।

बैंक लॉकर में क्या रखा जा सकता है?

बैंक लॉकर में ज्वेलरी, कानूनी दस्तावेज जैसे प्रापर्टी के कागज या वसीयत आदि, बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पॉलिसी, शेयर और म्युचुअल फंड आदि के बॉन्ड्स रखे जा सकते हैं।

बैंक किसे देता है लॉकर?

can you keep cash in bank locker

भारत में ज्यादातर बैंक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ग्राहकों को लॉकर देते हैं। लॉकर देने के लिए कुछ बैंक एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट कराने की भी मांग करते हैं। यह फिक्स्ड डिपॉजिट बैंक के पास सिक्योरिटी की तरह जमा होता है। इसके अलावा कुछ बैंक एनुअल या छह माह में ग्राहकों से लॉकर के लिए फीस लेते हैं। यह फीस लॉकर के साइज, बैंक और उसकी लोकेशन के हिसाब से तय होती है।

इसे भी पढ़ें: मुसीबत में Bank देता है लोन, पर बैंकों को कौन देता है कर्ज? जान लें यहां

किसके पास रहती है बैंक लॉकर की चाबी?

बैंक के पास हर लॉकर की दो चाबी होती हैं। जब ग्राहक लॉकर लेता है तो एक चाबी उसे मिलती है और बैंक अपने पास Master Key रखता है। वहीं, जब ग्राहक अपना लॉकर खोलने या एक्सेस करने जाता है तो पहले उसे बैंक के पास एंट्री करनी होती है। इसके बाद बैंक एंप्लाई Master Key के साथ ग्राहक वाली चाबी लॉकर में लगाता है और तब ही वह खुलता है। बैंक अपने ग्राहकों के लॉकर की सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखता है। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
बैंक लॉकर में कौन-सी चीजें रखी जा सकती हैं?
बैंक लॉकर में गहने, दस्तावेज जैसी चीजें रखी जा सकती हैं। हालांकि, लॉकर में कैश या नकदी रखने की मनाही होती है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।