आप में से बहुत से लोगों ऐसे होंगे जिनके घर में आज भी शॉवर से नहीं नहाया जाता होगा, बल्कि बाल्टी में पानी भरकर ही स्नान करते होंगे। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि नहाने का सही तरीका यही है कि बाल्टी में पानी भरकर ही स्नान किया जाए लेकिन ऐसा करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना भी जरूरी है नहीं तो इससे ग्रहों का दुष्प्रभाव पड़ता है और ग्रह कमजोर भी हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
बाल्टी में पानी भरकर नहाते समय रखें इन बातों का ध्यान
पानी की बाल्टी टूटी या पुरानी न हो: अगर आप बाल्टी में पानी भरकर नहाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बाल्टी टूटी हुई न हो। टूटी हुई बाल्टी में नहाने से घर में राहु का दुष्प्रभाव पड़ता है वहीं, अगर बाल्टी पुरानी है तो शनि का बुरा असर देखने को मिलता है। साबुत बाल्टी में नहाएं ताकि राहु की महादशा और शनि देव की साढ़े साती से रक्षा हो सके।
पानी की बाल्टी को कभी पूरा न भरें: पानी की बाल्टी को अक्सर लोग नाक तक भर देते हैं जिससे नहाने समय पानी निकालने के लिए जब मग्गा बाल्टी में डाला जाता है तो पानी छलककर बाहर गिरने लगता है। ऐसा करने से वरुण देव जो जल के देवता हैं वह नाराज होते हैं और जल तत्व की जीवन में कामी आने लगती है। पानी को थोडा भरें जिससे निकालते समय बाल्टी से बाहर पानी न गिरे।
पानी की बाल्टी में अजवाइन डालें: जल के देवता वरुण की दिशा पश्चिम मानी गई है। हर दिशा से किसी न किसी भारतीय मसाले का संबंध है। ऐसे में पश्चिम दिशा का मसाला है अजवाइन। पानी की बाल्टी में अजवाइन डालकर नहाने से वरुण देव की कृपा होती है। इसके अलावा, घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है क्योंकि पश्चिम दिशा मां लक्ष्मी की भी कहलाती है।
यह भी पढ़ें:रसोई में बर्तन रखने चाहिए या टांगने, जानें
पानी की बाल्टी को ढक कर रखें: स्नान करने जाने से पहले अगर बाल्टी को पानी से हर लिया है और स्नान में समय है तो उस बाल्टी को ढक कर रखें। वहीं, अगर नहाने के बाद पानी बच गया है बाल्टी में तो उस पानी को पेड़-पौधों में डालकर बाल्टी को ढक कर रख दें नहीं तो उल्टा करके रख दें। इससे वास्तु दोष घर में उत्पन्न नहीं होगा और न ही कोई बुरा असर पड़ेगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों