herzindagi
astro remedies for zodiac signs in trouble astrology

अगस्त के महीने में कुछ राशियों पर आ सकती हैं समस्याएं, जानें ज्योतिष के विशेष उपाय

हमेशा समय आपके पक्ष में नहीं होता है और कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि आपको भविष्य का पता हो तो आप समय को बेहतर बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-07-26, 16:50 IST

आपका आने वाला समय हमेशा अनुकूल हो ऐसा जरूरी नहीं है। कई बार भविष्य में कुछ समस्याएं भी आ सकती हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि आपके भविष्य में कुछ समस्याएं हैं तो उनका समाधान भी जरूरी है। वैसे भविष्य का पता लगा पाना आसान नहीं है, लेकिन ज्योतिष एक ऐसी युक्ति है जो आपके बारे में बहुत कुछ बता सकती है।

भविष्य में आपकी शादी में कोई समस्याएं आने के योग हैं या नहीं? नौकरी में कोई समस्या तो नहीं है? आपकी सेहत कैसी रहेगी और कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है ऐसे सवालों का जवाब ज्योतिष और उसके अनुमान से लगाया जा सकता है।

अगर आप भी इस बात की इस बात की जानकारी लेना चाहते हैं कि आपकी राशि के लिए अगस्त के महीने में कोई समस्या तो नहीं है और यदि है तो उसके ज्योतिष उपाय क्या हैं, इस बात की इस बात की विस्तार से जानकारी लेने के लिए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से राशियों के लिए विशेष उपायों के बारे में जानें।

वृषभ राशि

taurus astro remedies

आपके लिए अगस्त का महीना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। आर्थिक तौर पर समय अनुकूल नहीं है। इस महीने परिवार के सदस्यों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है जिसके कारण घर का माहौल खराब हो सकता है।

वैवाहिक जीवन में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग शादी करना चाहते हैं तो समय आपके अनुकूल नहीं है।

उप्पय- रोजाना 108 बार ॐ दुर्गाय नमः का जाप करें।

इसे जरूर पढ़ें: August Horoscope 2023: अगस्त के महीने में किन राशियों को मिल सकता है नौकरी में प्रमोशन, जानें राशिफल

कर्क राशि

cancer zodiac signs astro remedies for august month

कर्क राशि के जातकों को इस महीने अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की ज़रुरत है। प्रेम संबंध अच्छे नहीं रहेंगे और परिवार के साथ भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं। आपके जीवन में धन से जुड़े खर्च बढ़ने की सम्भावना है।

उपाय- चंद्रमा (कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय) को मजबूत करने के लिए सोमवार के दिन यज्ञ और हवन करें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातको के लिए ये महीना मिला जुला रहेगा। आपको इस महीने में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं आपको अनिद्रा जैसी कुछ समस्याएं हो सकती हैं इसलिए सेहत का पूरा ध्यान रखें और मानसिक तनाव से बचने की कोशिश करें।

अगस्त के महीने में अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें। पारिवारिक मामलों में भी अच्छे परिणाम न मिलने के योग हैं। आपकी खुशियों में कमी हो सकती है माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

उपाय- रोजाना 27 बार ‘ॐ हनुमते नमः’ मंत्र का जाप करें।

मकर राशि

capricorn astro remedies

मकर राशि के जातको को अगस्त के महीने में करियर के संबंध में मिले जुले परिणाम हासिल हो सकते हैं। बिज़नेस करने वाले जातको को इस समय मध्यम परिणाम मिल सकते है। हालांकि आपको महीने के अंत में अच्छा धन लाभ हो सकता है लेकिन सेहत से जुडी कोई बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी और तनाव के योग हैं।

उपाय- रोजाना 108 बार ॐ नम: शिवाय का जाप करें।

कुंभ राशि

आपके लिए अगस्त के महीने में करियर से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आपके लिए कर्ज की स्थिति भी आ सकती है। परिवार में भी आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन के लिए समय उपयुक्त नहीं है। कोई भी निर्णय सोच-समसझकर ही लें।

उपाय- शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करें।

मीन राशि

pisceas august astro remedies

जातको को किसी भी निर्णय के लिए अपने बड़ों की सलाह लेने की जरूरत है। आपके करियर में कुछ चुनौतियां हो सकती हैं। आपको धन लाभ में समस्याएं हो सकती हैं। कुछ जगहों पर विवादों का सामना करना पड़ सकता है। अनचाहा मानसिक तनाव आपको परेशान कर सकता है। जो जातक प्रमोशन की उम्मीद कर रहे है उन्हें थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।

उपाय- बृहस्पतिवार के दिन पीली वस्तुओं का दान करें।

अगर आपकी राशि भी इनमें से है तो आपको अगस्त के महीने में कुछ परेशानियां हो सकती हैं। परेशान होने के बजाय ज्योतिष के उपाय आजमाएं और आने वाले समय की योजनाएं बनाएं।

 

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।