herzindagi
chandan benefits in navel astrology

नाभि पर चंदन का तिलक लगाने के ज्योतिष लाभ

चंदन का इस्तेमाल कई तरह के पूजा-पाठ में किया जाता है। यही नहीं माथे पर इसका लेप लगाना कई तरह से लाभदायक है। लेकिन हम आपको इसका तिलक नाभि में लगाने के फायदों के बारे में बता रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-05-08, 15:00 IST

ज्योतिष के अनुसार चंदन को राहु ग्रह से जोड़ा जाता है। मान्यता है कि चंदन राहु के बुरे प्रभाव और त्वचा व शरीर से जुड़े कई रोगों के निवारण के लिए उपयोगी माना जाता है। हिंदू धर्म में चंदन को बहुत शुभ माना जाता है और विभिन्न पूजा-पाठ में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

राहु को परेशान करने वाली ऊर्जा को शांत करने के लिए चंदन की सुगंध को सबसे बेहतरीन माना गया है। इसी वजह से ज्योतिष में शरीर के कुछ विशेष हिस्सों में चंदन का तिलक लगाने की सलाह दी जाती है।

कभी माथे पर, तो कभी गर्दन पर इसका तिलक लगाना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही नाभि पर चंदन का तिलक लगाना भी विशेष रूप से शुभ माना जाता है। आइए योर एस्ट्रो स्पीक के फाउंडर डॉ राहुल सिंह जी से जानें नाभि पर चंदन का तिलक लगाने के ज्योतिष फायदों के बारे में।

शरीर में होते हैं 7 चक्र

ज्योतिष की मानें तो शरीर में सात चक्र होते हैं, जिन्हें मूलाधार, स्वाधिष्ठान, मणिपुर, अनाहत , विशुद्धाख्या, आज्ञा और सहश्रार के नाम से जाना जाता है। नाभि वाले हिस्से को मणिपुर कहा जाता है और नाभि से ही हमारे पूरे चक्रों में प्राण ऊर्जा का प्रवाह होता है।

वैदिक साहित्य में चन्दन को अद्भुत तत्त्व के रूप में देखा गया है और इसको अलौकिक कार्यो से जोड़ा जाता है। चंदन की तासीर ठंडी होती है और चन्दन को नाभि पर लगाकर हम ऊर्जा का सभी चक्रो की तरफ सही प्रवाह करते हैं। इससे हमारे आत्मविश्वास और आत्मबल में वृद्धि होती है और हम परिश्रम करने के लिए उन्मुख होते हैं।

नाभि का मणिपुर चक्र होता है जागृत

benefits of applying chandan

चन्दन के प्रयोग से नाभि में निहित मणिपुर चक्र को जागृत करने में सहयोग मिलता है और इस चक्र का सीधा संबंध ब्रह्माण्ड से होता है। चन्दन का उपयोग राहु ग्रह के दोष को दूर करता है। नाभि में चंदन लगाना एक तरह का वैदिक उपाय माना जाता है और इसका सीधा प्रभाव जीवन में ऐश्वर्या, वैभव, सफलता और सम्पन्नता लाने में होता है।

इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे जानें

किन लोगों को नाभि में चंदन लगाना चाहिए

जिन लोगो की जन्म कुंडली में राहु की स्थिति ख़राब हो या राहु बुरे प्रभाव देने वाला हो ऐसे लोगो को नाभि पर चन्दन का टीका प्रतिदिन लगाना चाहिए। इससे धीरे- धीरे राहु ग्रह के कुप्रभाव के कारण किसी के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में जो भी उथल पुथल होती है उससे राहत मिलती है और जन्म कुंडली में जो भाग्यशाली ग्रह होते हैं उनका प्रभाव देखने को मिलता है।

चर्म रोगों से छुटकारा

chandan benefits for skin

नाभि में चंदन का टीका लगाने से कई त्वचा रोगों से छुटकारा मिलता है और ये हमारे मस्तिष्क को भी शीतलता प्रदान करता है। इससे आपका स्वास्थ्य बेहतर होता है और शरीर का आकर्षण बढ़ता हैं। यही नहीं इस उपाय से आपके रिश्तों में भी सुधार आता है। चन्दन की शीतलता गुस्से को नियंत्रित रखने में मदद करती है और व्यक्ति आवेश में कोई भी गलत निर्णय नहीं लेता है।

ज्योतिष में नाभि की भूमिका

ज्योतिष के अनुसार नाभि को विशेष स्थान माना गया है। इसे ऐसे शरीर का केंद्र कहा जाता है जो शरीर के कई हिस्सों को नियंत्रित रखने में मदद करता है। चंदन शरीर में जल की अधिकता को कम करने में सहयोग करता है। यही नहीं चंदन में पित्त दोष को संतुलित करने की प्रवृत्ति होती है अतः इसका उपयोग शरीर में पित्त के असंतुलन को ठीक करने के लिए भी लाभकारी होता है।

इसके आलावा यदि आप रात के समय नाभि में चन्दन का तिलक लगाते हैं तो अच्छी नींद के साथ मन को शांति भी मिलती है, लेकिन यदि आपको स्वास्थ्य या त्वचा से जुड़ी कोई भी समस्या है तो चन्दन के इस्तेमाल से पहले किसी एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।