जब भी बात राशियों के स्वभाव की आती है तब ये एक दूसरे से भिन्न होते हैं और सभी में कुछ न कुछ खूबियां जरूर होती हैं। जहां कुछ राशियां गुस्सैल होती हैं, वहीं अन्य राशियां हंसमुख होती हैं। कुछ राशि के लोग स्वभाव से कठोर और कुछ नर्म होते हैं।
इनकी कोई भी विशेषता राशियों के स्वामी ग्रह की वजह से होते हैं। लेकिन जब बात रिश्तों की आती है तब ऐसा जरूरी नहीं है कि हर राशि दूसरी राशि के साथ मधुर संबंध बना सके। किसी भी रिश्ते के लिए आपसी समझ और राशियों की विशेषताओं का मेल होना जरूरी है।
जब बात मेष राशि की आती है तब इस राशि का रिश्ता अन्य राशियों के साथ अलग होता है। पिछले कुछ दिनों से हम मेष राशि के साथ अलग राशियों के संबंधों के बारे में आपको बता रहे हैं। इसी क्रम में मेष और कुंभ राशि के जानें टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से विस्तार से जानें।
मेष राशि का स्वभाव
मेष राशि वाले स्वभाव से ज्यादा पैसों वाले होते हैं। यह उन्हें वित्तीय प्रबंधन में अच्छा होने की अनुमति देता है। ये कभी-कभी दूसरों पर आंख मूंदकर भरोसा कर लेते हैं और अगर कुछ गलत हो जाता है तो वे जीवन भर पछताते रहते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कैसा होता है मेष और कर्क राशि के लोगों का रिश्ता, टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें
कैसे मित्र होते हैं कुंभ और मेष राशि के लोग
मित्र के रूप में मेष और कुंभ राशि की अच्छी अनुकूलता हो सकती है। जरूरत पड़ने पर वे एक-दूसरे का हमेशा साथ देते हैं। वे एक साथ बाहर जाते हैं और खाने, पीने, गपशप करने और हंसने में भी अच्छा समय बिताते हैं।
कैसे पार्टनर होते हैं कुंभ और मेष राशि के लोग
एक पार्टनर के रूप में मेष राशि के साथ कुंभ राशि की अनुकूलता बहुत अच्छी नहीं होती है। मेष राशि के जातक देखभाल करने के अलावा कुंभ राशि के साथी के साथ थोड़ी घमंडी प्रवृत्ति दिखाते हैं। कुंभ राशि के जातक मेष राशि के साथी की अक्सर उपेक्षा करते हैं और उन्हें ज्यादा महत्व नहीं देते हैं।
माता-पिता और बच्चों के रूप में कुंभ और मेष राशि का रिश्ता
माता-पिता और बच्चे के रूप में कुंभ राशि के साथ मेष राशि की अनुकूलता बहुत अच्छी नहीं होती है। मेष राशि के माता-पिता विशेष रूप से करियर के मामले में कुंभ राशि का मार्गदर्शन करते हैं और कुंभ राशि का बच्चा मेष राशि के माता-पिता की बात सुन भी सकता है और नहीं भी सुन सकता है। मेष राशि के माता-पिता कुंभ राशि से दूर रहने की योजना भी बना सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: मेष राशि का वृषभ राशि के साथ कैसा होता है रिश्ता, टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें
एम्प्लॉई और बॉस के रूप में कुंभ और मेष राशि का रिश्ता
मेष और कुंभ राशि की अनुकूलता एम्प्लॉई और बॉस के रूप में तभी हो सकती है जब वे दोनों एक-दूसरे के विचारों को समझें और उस पर एक साथ काम करें। मेष राशि वाले बोस को आक्रामकता को नियंत्रित रखना चाहिए और कुंभ राशि के बॉस को मेष राशि के काम और जिम्मेदारियों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।
मेष और कुंभ राशि के लोग मिले जुले स्वभाव वाले होते हैं और आपस में अच्छे संबंध रखते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों