herzindagi
amrita shergill painter india main

अमृता शेरगिल ने क्यों जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर बनाने से किया था इनकार, जानिए

अमृता शेरगिल भारत के प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू की दोस्त हुआ करती थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने कभी नेहरू जी की तस्वीर नहीं बनाई। अमृता का कहना था कि नेहरू जी बहुत ज्यादा हैंडसम हैं।
Editorial
Updated:- 2019-01-30, 18:04 IST

अमृता शेरगिल साल 1913 में 30 जनवरी को बुडापेस्ट में पैदा हुई थीं। उनके पिता भारतीय मूल के थे और मां हंगरी की। अमृता ने शुरुआती पढ़ाई आर्ट्स में की थी और इस दौरान वह पैरिस में थीं। लेकिन बाद में अमृता भारत लौट आईं क्योंकि उनका मानना था कि बतौर पेंटर उनका भविष्य भारत में है। अमृता शुरुआत से ही विद्रोही थीं और उन्होंने अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी। अमृता का रहने का अंदाज अलहदा था और उनकी प्रेम कहानियां अक्सर सुर्खियों में रहती थीं। 

अमृता की पेंटिंग्स पूर्व और पश्चिम के संगम का बेहतरीन उदाहरण

amrita shergill painter india inside

कला की इतिहासकार यशोधरा डालमिया ने अपनी बायोग्राफी Amrita Sher-Gil: A Life में अमृता की जीती जागती तस्वीर पेश की है। अमृता साल 1941 में 28 साल की उम्र में ही चल बसी थीं। लेकिन अपने पीछे अमृता ने ऐसी टॉप क्लास पेंटिंग्स छोड़ी, जिनकी प्रशंसा आज भी की जाती है। अमृता की बेहतरीन पेंटिंग्स ने उन्हें सदी के सबसे प्रसिद्ध पेंटर्स में शुमार कर दिया। उनकी पेंटिंग्स पूर्व और पश्चिम के संगम का बेहतरीन उदाहरण है। 

इसे जरूर पढ़ें: देशभक्ति के जज्बे से प्रेरित ये टीवी एक्ट्रेसेस कैसे मनाती हैं गणतंत्र दिवस, जानिए

जवाहर लाल नेहरू को भी पसंद थीं अमृता की पेंटिंग्स

amrita shergill painter india inside

अमृता शेरगिल की पंडित जवाहर लाल नेहरू से मुलाकात दिल्ली में हुई थी। इतिहासकार डालमिया के अनुसार शेरगिल को पंडित जी से मिलना काफी अच्छा लगा था। नेहरु जी को अमृता की पेंटिंग्स बहुत अच्छी लगी थीं और यहीं से इनकी दोस्ती की शुरुआत हो गई। कुछ मुलाकातों और लेटर्स के एक्सचेंज के बावजूद अमृता ने कभी नेहरू जी की तस्वीर नहीं बनाई। जब इकबाल सिंह, जो अमृता के करीबी दोस्त थे, जिनसे अमृता की मुलाकात 1937 में हुई थी, ने अमृता से पूछा था कि उन्होंने नेहरू जी की तस्वीर क्यों नहीं बनाई तो अमृता का जवाब था कि वह नेहरू जी की तस्वीर कभी नहीं बनाएंगी, क्योंकि वो बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं।'

इसे जरूर पढ़ें: 'झांसी की रानी' रेजिमेंट की वीरांगनाओं ने देश की आजादी के लिए उठाए थे हथियार

जला दी गई थीं अमृता की चिट्ठियां

amrita shergill painter india world famous

डालमिया के शब्दों में 'नेहरू जी और अमृता की दोस्ती कितनी गहरी थी, इस बारे में कुछ स्पष्ट तरीके से कहा नहीं जा सकता, क्योंकि नेहरू जी की कई चिट्ठियों को अमृता के पेरेंट्स ने जला दिया था, जब बुडापेस्ट में उनकी शादी हो रही थी।'

amrita shergill painter india

इस पर अमृता अपने पेरेंट्स से काफी ज्यादा नाराज हुई थीं। अमृता ने अपने पिता को लिखा था, 'मैंने वहां वो चिट्ठियां इसलिए नहीं छोड़ी थीं क्योंकि वो मेरे गुजरे अतीत की गवाह थीं, मैंने उन्हें सिर्फ इसलिए छोड़ा था, क्योंकि मैं अपना विदेश जाते हुए अपना सामान बढ़ाना नहीं चाहती थी। लेकिन मुझे लगता है कि अपना बुढ़ापा मुझे उन प्यार भरी चिट्ठियों के बगैर ही बिताना पड़ेगा, जिनसे मुझे खुशी का अहसास होता।'

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।