अमिताभ बच्चन का सोशल मीडिया से कितना जुड़ाव है यह बात तो सभी को पता है। वह अक्सर ही अपने परिवार से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। दरअसल अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं। वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन, बहू एश्वर्या बच्चन, बेटी श्वता नंदा और ग्रैंड चिल्ड्रेंस के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक 3 पिक्चरें पोस्ट की हैं। जिसमें वह पूरे परिवार के साथ लिविंग रूम में बैठे हैं। तस्वीर में श्वेता, अगस्त्या, नव्या और अभिषेक लिविंग रूम में बैठे नजर आ रहे हैं और नव्या को छोड़ कर सभी अपने-अपने मोबाइल में व्यस्त हैं। इस अमिताभ में व्यंग्य कसते हुए कैप्शन लिखा है कि ‘फैमिली साथ तो है मगर मोबाइल में व्यस्त है।’
वैसे अमिताभ का यह व्यंग्य आम लोगों पर भी सटीक बैठता है। आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी ने पहले ही परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का वक्त छीन लिया है, बची-कुची कसर मोबाइल ने पूरी कर दी है। मोबाइल एक सुविधा है, मगर लोग इस अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं। इससे रिश्ते जहां अपनी अहमियत खोते जा रहे हैं वहीं स्मार्ट फोन पर ज्यादा वक्त गुजारने की वजह से कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो रही हैं।
एक रिसर्च के मुताबिक हर आदमी दिन के लगभग 8 घंटे मोबाइल में व्यस्त रहता है। इस वजह से लोग वर्चुअल और सोशल लाइफ से तो बहुत जुड़े हुए हैं मगर वस्तिविक रिश्तों की डोर कमजोर होती जा रही हैं। इन भावनात्मक दूरियों के बढ़ने से रिश्ते टूट भी रहे हैं। इसलिए जब फैमिली के साथ हों तो कोशिश करनी चाहिए कि मोबाइल से दूरियां बना कर रखें। खासतौर पर निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें।
कोरिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि स्मार्टफोन और इंटरनेट के लत वाले युवाओं के ब्रेन केमिकल में असंतुलन पाया गया है। शोधकर्ताओं ने ब्रेन में स्मार्टफोन के प्रभाव को अध्ययन करने के लिए Magnetic Resonance Spectroscopy (एमआरएस) का इस्तेमाल किया। एमआरएस एक प्रकार का एमआरआई है जिससे ब्रेन के केमिकल कंट्रोल का अध्ययन किया जाता है। यह रिसर्च रेडियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत की गई।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।